नूंह: परिवहन एवं खनन मंत्री मूलचंद शर्मा राष्ट्रीय समाज कल्याण सोसायटी द्वारा वाल्मीकि समाज के लिए आयोजित में शामिल होने नूंह पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि शिक्षा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एससी (ए) वर्ग को आरक्षण दिया है, वह बड़ी बात है. बाल्मीकि समाज के अलावा एससी ए में 30-35 समाज जाते हैं. सभी समाज चाहते हैं कि उन्हें एससी (ए) में उनको शामिल किया जाए और नौकरियों में आरक्षण दिया जाए. जैसे शिक्षा विभाग में सरकार ने किया है, ऐसे ही नौकरियों में भी उनका हिस्सा मिले.
परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि सरकार की कोशिश ये है कि अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाए और विकास के लिए कहीं भी जाना ना पड़े. उन्होंने कहा कि अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों को इसका लाभ मिलना चाहिए. बसों की कमी के मामले पर बोलते हुए परिवहन मंत्री ने बताया कि 1 सप्ताह में तकरीबन 2200 बसें आने वाली हैं. अप्रैल के महीने में बसों की कमी को पूरा कर दिया जाएगा. 15 बस नूंह में आ चुकी हैं, 20 बसों की जो डिमांड है उन्हें भी जल्द पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मेवात जिले में जितने भी अधूरे काम हैं, चाहे परिवहन विभाग के हैं, शिक्षा, स्वास्थ्य विभाग के हैं, सभी को पूरा किया जाएगा.
मूलचंद शर्मा ने कहा कि सरकार प्रदेश के विकास के लिए कृत संकल्प है और लोगों के हित में बड़े व कड़े फैसले लिए जा रहे हैं. वंचित वर्ग समाज कल्याण द्वारा आयोजित अनाज मंडी नूंह में इस कार्यक्रम में होडल के विधायक एवं चेयरमैन जगदीश नायर ने विशेष रुप से भाग लिया. इस कार्यक्रम में वंचित समाज से जुड़े सैकड़ों लोगों ने शिरकत की. लोगों ने अपनी मांगों से जुड़ा हुआ एक ज्ञापन पत्र कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा के मार्फत प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को भेजा.
ये भी पढ़ें- नूंह में ग्रीवेंस कमेटी की बैठक: पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने इस विभाग के अधिकारी को सस्पेंड करने के निर्देश दिए