ETV Bharat / state

अनियंत्रित होकर पलटी पत्थरों से भरी ट्रॉली, दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल - नूंह समाचार

नूंह में अवैध खनन जोरों पर है. शनिवार को संतुलन बिगड़ने से पत्थरों से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली की कार से टक्कर हो गई. हादसे में दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल महिलाओं को पिनगंवा के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

tractor trolley overturned in nuh
author img

By

Published : Sep 28, 2019, 11:17 PM IST

नूंह: हरियाणा में अवैध खनन का धंधा धमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला नूंह से आया है. जहां एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अवैध खनन कर पत्थर ले जा रहे था. संतुलन बिगड़ने से ट्रैक्टर-ट्रॉली रास्ते में पलट गया. इस हादसे में दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई.

प्रशासन नहीं कर रहा कार्रवाई
हादसे के बाद वहां मौजूद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. लोगों ने जमकर प्रशासन और खनन माफियाओं को कोसा, ग्रामीणों के मुताबिक किसी की हिम्मत नहीं कि उन माफियों के खिलाफ आवाज उठा सके. जब कोई भी उन माफियों के खिलाफ आवाज उठाने की हिमाकत करता है तो उसे धमकियां दी जाती हैं. जिससे कोई भी उन माफियों के खिलाफ आवाज उठाने से डरता है और प्रशासन भी कुंभकरणी नींद सोया हुआ है.

नूंह में सड़क हादसा, देखे वीडियो

नूंह हादसे में दो महिलाएं घायल
गांव मरोड़ा में अवैध खनन में लगे पत्थरों से भरा ट्रैक्टर-ट्रॉली रोड पर अनियंत्रित होकर पलट गया. गनीमत रही इस हादसे में किसी की जान नहीं गई. लेकिन वहां से 2 महिलाएं पशुओं के लिए चारा लेकर जा रही थीं जो इस हादसे का शिकार हो गई. ट्रैक्टर से गिरे पत्थरों से महिलाओं को काफी चोट आई हैं. जिनका इलाज पिनगवां के निजी अस्पताल में चल रहा है.

ये भी पढ़ें:-नूंह में सड़क हादसे में एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

हादसे में कार के उड़े परखच्चे
इसके आलावा वहीं रास्ते में खड़ी एक कार पर ट्रैक्टर-ट्रॉली पटल गया. जिससे गाड़ी की परखच्चे उड़ गए. गाड़ी में लाखों रुपये का नुकसान बताया जा रहा है. जिस स्थान पर ये हादसा हुआ वहां के बहुत ही करीब कुछ लोगों की झोंपड़ी डली हुई हैं. जब ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया तो लोगों ने वहां से भगकर अपनी जान बचाई.

नूंह: हरियाणा में अवैध खनन का धंधा धमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला नूंह से आया है. जहां एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अवैध खनन कर पत्थर ले जा रहे था. संतुलन बिगड़ने से ट्रैक्टर-ट्रॉली रास्ते में पलट गया. इस हादसे में दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई.

प्रशासन नहीं कर रहा कार्रवाई
हादसे के बाद वहां मौजूद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. लोगों ने जमकर प्रशासन और खनन माफियाओं को कोसा, ग्रामीणों के मुताबिक किसी की हिम्मत नहीं कि उन माफियों के खिलाफ आवाज उठा सके. जब कोई भी उन माफियों के खिलाफ आवाज उठाने की हिमाकत करता है तो उसे धमकियां दी जाती हैं. जिससे कोई भी उन माफियों के खिलाफ आवाज उठाने से डरता है और प्रशासन भी कुंभकरणी नींद सोया हुआ है.

नूंह में सड़क हादसा, देखे वीडियो

नूंह हादसे में दो महिलाएं घायल
गांव मरोड़ा में अवैध खनन में लगे पत्थरों से भरा ट्रैक्टर-ट्रॉली रोड पर अनियंत्रित होकर पलट गया. गनीमत रही इस हादसे में किसी की जान नहीं गई. लेकिन वहां से 2 महिलाएं पशुओं के लिए चारा लेकर जा रही थीं जो इस हादसे का शिकार हो गई. ट्रैक्टर से गिरे पत्थरों से महिलाओं को काफी चोट आई हैं. जिनका इलाज पिनगवां के निजी अस्पताल में चल रहा है.

ये भी पढ़ें:-नूंह में सड़क हादसे में एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

हादसे में कार के उड़े परखच्चे
इसके आलावा वहीं रास्ते में खड़ी एक कार पर ट्रैक्टर-ट्रॉली पटल गया. जिससे गाड़ी की परखच्चे उड़ गए. गाड़ी में लाखों रुपये का नुकसान बताया जा रहा है. जिस स्थान पर ये हादसा हुआ वहां के बहुत ही करीब कुछ लोगों की झोंपड़ी डली हुई हैं. जब ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया तो लोगों ने वहां से भगकर अपनी जान बचाई.

Intro:संवाददाता नूंह मेवात 
स्टोरी ;- अवैध खनन में लगे ट्रैक्टर - ट्राली ने दो महिलाओं को कुचला , गाड़ी का भी निकाला कचूमर अवैध खनन रोकने के पुलिस प्रशासन भले ही लाख दावे करे , लेकिन सच्चाई इससे कोसों दूर है। झिमरावट के पहाड़ से झिमरावट गांव का ही खनन माफिया जान हथेली पर रखकर अवैध खनन को ट्रेक्टर - ट्राली से अंजाम देने में जुटा हुआ है। खाकी को तो इनका खौफ नहीं है , लेकिन आम आदमी की अवैध खनन से जुड़े खनन माफिया के सामने मुंह खोलने की हिम्मत नहीं है , लेकिन शुक्रवार को मरोड़ा गांव के समीप हादसा हुआ तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। पुलिस से लेकर खनन माफिया को लोग कोसने लगे। खास बात यह है कि अवैध खनन माफिया के तार अपराध की दुनिया से वास्ता रखने वालों से भी जुड़े हुए हैं। यही वजह है की आम आदमी इनके खिलाफ जुबान खोलने पर जान तक का खतरा बना रहता है। जानकारी के अनुसार सुबह करीब दस बजे मरोड़ा गांव में अवैध खनन में लगा पत्थरों से भरा ट्रेक्टर ट्राली अनियंत्रित हो गया। पशुओं का चारा ला रही दो महिलाओं को इस ट्रेक्टर - ट्राली की वजह से चोट आई। जिनका इलाज पिनगवां के निजी अस्पताल में चल रहा है। इसके अलावा उसी स्थान पर खड़ी बलेनो गाड़ी के उपर ट्रेक्टर - ट्राली पलट गया। जिससे गाड़ी में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। गनीमत रही की करीब पांच फुट दूर चाय की झोंपड़ी में ट्रेक्टर - ट्राली नहीं घुसा वर्ना , कई लोगों की जान इस हादसे में जा सकती थी। घटना के आधे घंटे से अधिक समय बीत जाने पर भी जब नगीना पुलिस नहीं पहुंची तो मरोड़ा गांव के लोगों का गुस्सा फुट पड़ा। घटनास्थल नगीना - पुन्हाना मुख्य मार्ग पर होने की वजह से वहां भीड़ जुटने लगी। ट्रेक्टर - ट्राली चालक घटना के बाद वहां से फरार हो गया। खास बात यह है की नगीना पुलिस घटना पर कुछ भी बोलने से बच रही है। 
बाइट;- अब्बास खान कार मालिक बाइट;- जफ़र खान बाइट;- जुबेर ग्रामीण बाइट;- सुबान खान ग्रामीण 
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात Body:संवाददाता नूंह मेवात 
स्टोरी ;- अवैध खनन में लगे ट्रैक्टर - ट्राली ने दो महिलाओं को कुचला , गाड़ी का भी निकाला कचूमर अवैध खनन रोकने के पुलिस प्रशासन भले ही लाख दावे करे , लेकिन सच्चाई इससे कोसों दूर है। झिमरावट के पहाड़ से झिमरावट गांव का ही खनन माफिया जान हथेली पर रखकर अवैध खनन को ट्रेक्टर - ट्राली से अंजाम देने में जुटा हुआ है। खाकी को तो इनका खौफ नहीं है , लेकिन आम आदमी की अवैध खनन से जुड़े खनन माफिया के सामने मुंह खोलने की हिम्मत नहीं है , लेकिन शुक्रवार को मरोड़ा गांव के समीप हादसा हुआ तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। पुलिस से लेकर खनन माफिया को लोग कोसने लगे। खास बात यह है कि अवैध खनन माफिया के तार अपराध की दुनिया से वास्ता रखने वालों से भी जुड़े हुए हैं। यही वजह है की आम आदमी इनके खिलाफ जुबान खोलने पर जान तक का खतरा बना रहता है। जानकारी के अनुसार सुबह करीब दस बजे मरोड़ा गांव में अवैध खनन में लगा पत्थरों से भरा ट्रेक्टर ट्राली अनियंत्रित हो गया। पशुओं का चारा ला रही दो महिलाओं को इस ट्रेक्टर - ट्राली की वजह से चोट आई। जिनका इलाज पिनगवां के निजी अस्पताल में चल रहा है। इसके अलावा उसी स्थान पर खड़ी बलेनो गाड़ी के उपर ट्रेक्टर - ट्राली पलट गया। जिससे गाड़ी में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। गनीमत रही की करीब पांच फुट दूर चाय की झोंपड़ी में ट्रेक्टर - ट्राली नहीं घुसा वर्ना , कई लोगों की जान इस हादसे में जा सकती थी। घटना के आधे घंटे से अधिक समय बीत जाने पर भी जब नगीना पुलिस नहीं पहुंची तो मरोड़ा गांव के लोगों का गुस्सा फुट पड़ा। घटनास्थल नगीना - पुन्हाना मुख्य मार्ग पर होने की वजह से वहां भीड़ जुटने लगी। ट्रेक्टर - ट्राली चालक घटना के बाद वहां से फरार हो गया। खास बात यह है की नगीना पुलिस घटना पर कुछ भी बोलने से बच रही है। 
बाइट;- अब्बास खान कार मालिक बाइट;- जफ़र खान बाइट;- जुबेर ग्रामीण बाइट;- सुबान खान ग्रामीण 
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात Conclusion:संवाददाता नूंह मेवात 
स्टोरी ;- अवैध खनन में लगे ट्रैक्टर - ट्राली ने दो महिलाओं को कुचला , गाड़ी का भी निकाला कचूमर अवैध खनन रोकने के पुलिस प्रशासन भले ही लाख दावे करे , लेकिन सच्चाई इससे कोसों दूर है। झिमरावट के पहाड़ से झिमरावट गांव का ही खनन माफिया जान हथेली पर रखकर अवैध खनन को ट्रेक्टर - ट्राली से अंजाम देने में जुटा हुआ है। खाकी को तो इनका खौफ नहीं है , लेकिन आम आदमी की अवैध खनन से जुड़े खनन माफिया के सामने मुंह खोलने की हिम्मत नहीं है , लेकिन शुक्रवार को मरोड़ा गांव के समीप हादसा हुआ तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। पुलिस से लेकर खनन माफिया को लोग कोसने लगे। खास बात यह है कि अवैध खनन माफिया के तार अपराध की दुनिया से वास्ता रखने वालों से भी जुड़े हुए हैं। यही वजह है की आम आदमी इनके खिलाफ जुबान खोलने पर जान तक का खतरा बना रहता है। जानकारी के अनुसार सुबह करीब दस बजे मरोड़ा गांव में अवैध खनन में लगा पत्थरों से भरा ट्रेक्टर ट्राली अनियंत्रित हो गया। पशुओं का चारा ला रही दो महिलाओं को इस ट्रेक्टर - ट्राली की वजह से चोट आई। जिनका इलाज पिनगवां के निजी अस्पताल में चल रहा है। इसके अलावा उसी स्थान पर खड़ी बलेनो गाड़ी के उपर ट्रेक्टर - ट्राली पलट गया। जिससे गाड़ी में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। गनीमत रही की करीब पांच फुट दूर चाय की झोंपड़ी में ट्रेक्टर - ट्राली नहीं घुसा वर्ना , कई लोगों की जान इस हादसे में जा सकती थी। घटना के आधे घंटे से अधिक समय बीत जाने पर भी जब नगीना पुलिस नहीं पहुंची तो मरोड़ा गांव के लोगों का गुस्सा फुट पड़ा। घटनास्थल नगीना - पुन्हाना मुख्य मार्ग पर होने की वजह से वहां भीड़ जुटने लगी। ट्रेक्टर - ट्राली चालक घटना के बाद वहां से फरार हो गया। खास बात यह है की नगीना पुलिस घटना पर कुछ भी बोलने से बच रही है। 
बाइट;- अब्बास खान कार मालिक बाइट;- जफ़र खान बाइट;- जुबेर ग्रामीण बाइट;- सुबान खान ग्रामीण 
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.