सिरसा: शिक्षण संस्थानों के 100 मीटर के दायरे में तंबाकू की बिक्री प्रतिबंधित कर दी गई है. साथ ही शिक्षण संस्थाओं में तंबाकू मुक्त अभियान चलाए जाएंगे. उच्च शिक्षा निर्देशालय ने सभी विश्वविद्यालयों, सरकारी और निजी कॉलेजों को निर्देश जारी कर तंबाकू मुक्त अभियान चलाने के आदेश जारी किए गए हैं.
साथ ही सभी कॉलेजों में दीवारों पर इससे संबंधित स्लोगन और चित्र बनाए जाएंगे. बताया जा रहा है कि इस अभियान के तहत नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे. जो जल्द ही तंमाकू मुक्त के लिए सेमिनार आयोजित करेंगे.
राजकीय नेशनल कॉलेज के प्रिंसिपल ने बताया उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशों की पालना करते हुए पूरे कॉलेज परिसर में गेट से लेकर अंदर तक 15 से ज्यादा तंबाकू निषेध के होर्डिंग्स लगाए गए हैं. इसके लिए युवाओं को प्रेरित किया जा रहा है. वहीं कॉलेज में तंबाकू नियंत्रण कमेटी का भी गठन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट, आसान भाषा में जानें बजट की ABCD
कॉलेज द्वारा गठित टीम समय-समय पर कॉलेज के 100 मीटर दायरे में बिक रहे तंबाकू उत्पाद का औचक निरीक्षण कर इसकी रिपोर्ट विभाग को भेजेगी.वहीं चौधरी देवीलाल विश्विद्यालय के छात्रों ने बताया कि शिक्षा विभाग ने बहुत अच्छा निर्णय लिया है. क्योंकि नशे के ग्रस्त में आज सभी युवा है. जिसका पूरा असर शिक्षा पर पड़ता है और अन्य छात्रों को भी इससे समस्या होती है.