ETV Bharat / state

DSP murder case Nuh: डीएसपी हत्याकांड में तीन और आरोपी गिरफ्तार, अब तक कुल 9 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

नूंह पुलिस ने डीएसपी सुरेंद्र सिंह हत्या मामले (DSP murder case Nuh) में कुल तीन और आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की शिनाख्त साबिर उर्फ बैड़ा, जाबिद उर्फ बिल्ला और तौफीक उर्फ भुरू के रूप में हुई है.

author img

By

Published : Jul 26, 2022, 11:36 AM IST

Nuh DSP Murder Case
डीएसपी हत्याकांड में तीन और आरोपी गिरफ्तार, अब तक कुल 9 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

नूंह: खनन माफिया द्वारा तावडू डीएसपी सुरेंद्र सिंह की हत्या मामले में पुलिस ने 3 और आरोपियों को गिरफ्तार किया (DSP Murder Case In Nuh) हैं. अब तक नूंह पुलिस कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. बता दें कि इस मामले में पुलिस ने नामजद दो आरोपी (इक्कर व शब्बीर) को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था.

नूंह के एसपी वरुण सिंगला ने बताया कि शहीद डीएसपी सुरेन्द्र सिंह हत्या मामले में अपराध जांच शाखा नूंह ने रविवार को पंचगाव के रहने वाले साबिर उर्फ बैड़ा को गिरफ्तार किया है. आरोपी को कोर्ट में पेश करके 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया (police remand for dsp murder accused) है.

सोमवार को पंचगाव के ही रहने वाले डंपर मालिक अशरफ उर्फ लाला और अब्बास को गिरफ्तार किया था. अशरफ डंपर चालक शब्बीर उर्फ मित्तर का सगा भाई है. इन्हें गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी है.

एसपी नूंह ने बताया की शहीद डीएसपी सुरेन्द्र की हत्या मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 10 टीमों का गठन किया था. सबसे पहले इक्कर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया था. उसके बाद मुख्य आरोपी डंपर चालक शब्बीर उर्फ मित्तर को गिरफ्तार किया गया था.

उसके बाद निरीक्षक नरेश कुमार प्रभारी अपराध जांच शाखा नूंह के नेतृत्व में गठित टीम ने जाबिद उर्फ बिल्ला पुत्र मगरु निवासी गंडवा थाना चौपानकी जिला अलवर व भुरु उर्फ तौफिक पुत्र कल्लू उर्फ फजरु निवासी पचगांव जिला नूंह को 22 जुलाई को गिरफ्तार किया था. इसके बाद 23 जुलाई को लंबू उर्फ ईशुफ पुत्र बुद्दा निवासी गंडवा जिला अलवर को बाईपास तावडू से तथा असरु उर्फ असरुद्दीन पुत्र अब्दुल निवासी पचगांव जिला नूंह को डिढारा बाईपास तावडू से गिरफ्तार किया था.

ये भी पढ़ें-नूंह में डीएसपी की हत्या का मामला: गिरफ्तार डंपर क्लीनर निकला मंदबुद्धि, सवालों से घिरी पुलिस

नूंह: खनन माफिया द्वारा तावडू डीएसपी सुरेंद्र सिंह की हत्या मामले में पुलिस ने 3 और आरोपियों को गिरफ्तार किया (DSP Murder Case In Nuh) हैं. अब तक नूंह पुलिस कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. बता दें कि इस मामले में पुलिस ने नामजद दो आरोपी (इक्कर व शब्बीर) को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था.

नूंह के एसपी वरुण सिंगला ने बताया कि शहीद डीएसपी सुरेन्द्र सिंह हत्या मामले में अपराध जांच शाखा नूंह ने रविवार को पंचगाव के रहने वाले साबिर उर्फ बैड़ा को गिरफ्तार किया है. आरोपी को कोर्ट में पेश करके 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया (police remand for dsp murder accused) है.

सोमवार को पंचगाव के ही रहने वाले डंपर मालिक अशरफ उर्फ लाला और अब्बास को गिरफ्तार किया था. अशरफ डंपर चालक शब्बीर उर्फ मित्तर का सगा भाई है. इन्हें गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी है.

एसपी नूंह ने बताया की शहीद डीएसपी सुरेन्द्र की हत्या मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 10 टीमों का गठन किया था. सबसे पहले इक्कर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया था. उसके बाद मुख्य आरोपी डंपर चालक शब्बीर उर्फ मित्तर को गिरफ्तार किया गया था.

उसके बाद निरीक्षक नरेश कुमार प्रभारी अपराध जांच शाखा नूंह के नेतृत्व में गठित टीम ने जाबिद उर्फ बिल्ला पुत्र मगरु निवासी गंडवा थाना चौपानकी जिला अलवर व भुरु उर्फ तौफिक पुत्र कल्लू उर्फ फजरु निवासी पचगांव जिला नूंह को 22 जुलाई को गिरफ्तार किया था. इसके बाद 23 जुलाई को लंबू उर्फ ईशुफ पुत्र बुद्दा निवासी गंडवा जिला अलवर को बाईपास तावडू से तथा असरु उर्फ असरुद्दीन पुत्र अब्दुल निवासी पचगांव जिला नूंह को डिढारा बाईपास तावडू से गिरफ्तार किया था.

ये भी पढ़ें-नूंह में डीएसपी की हत्या का मामला: गिरफ्तार डंपर क्लीनर निकला मंदबुद्धि, सवालों से घिरी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.