नूंह: हरियाणा के विभिन्न जिलों में आए दिन सड़क हादसे की घटनाएं सामने आ रही हैं. मंगलवार को कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे पर रोड एक्सीडेंट का मामला सामने आया है. खेड़ा खलीलपुर गांव के नजदीक दो वाहनों की टक्कर में एक बच्ची सहित तीन भट्ठा मजदूरों की मौत हो गई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है.
ये भी पढ़ें: दहेज के लोभियों ने महिला को बेहोश होने तक पीटा, जबरन जहर देकर दफनाने की कोशिश
रोड एक्सीडेंट में एक बच्ची सहित तीन भट्ठा मजदूरों की मौत: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हिसार जिले के नहला पापड़ा गांव से भट्टा मजदूर करीब 8 महीने मजदूरी करने के बाद अपने घर उत्तर प्रदेश लौट रहे थे. इसी दौरान कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे पर खेड़ा खलीलपुर गांव के पास करीब 52 मजदूरों से भरे कैंटर को गैस सिलेंडर से भरे ट्रक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में 6 से अधिक मजदूरों को गंभीर चोटें आई हैं. गंभीर रूप से घायल मजदूरों को राजकीय शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज नल्हड़ में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
हादसे में ये लोग हुए हैं घायल: जानकारी के मुताबिक इस हादसे में खुशी पुत्री बलवीर उम्र 6 साल, कोमल पुत्री चंद्रपाल उम्र 14 साल, अनीता पत्नी कमलेश उम्र 24 साल निवासी जारोरा निवासी उत्तर प्रदेश की मौत हो गई. इसके अलावा हादसे में संतराम 25 साल, बलवीर 35 साल, मंझा 16 साल, साधना 10 साल, रामरतन 18 साल के अलावा कई मजदूरों को गंभीर चोट आई है. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज नल्हड़ में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें: चोरी की नीयत से परिजनों को कोल्ड ड्रिंक में पिलाया नशीला पदार्थ, बेहोशी ही हालत में मिले 9 सदस्य
जांच में जुटी पुलिस: घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम फौरन मौके पर पहुंच गई. पुलिस की टीम ने मृतक मजदूरों के शव को कब्जे में लेकर सीएचसी नूंह से पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया है. फिलहाल पुलिस आगामी जांच में जुटी है. इसके अलावा नूंह पुलिस की टीम ने लोगों से सावधानी से वाहन चलाने की अपील की है.