नूंह: नूंह-तावडू मार्ग पर अरावली पर्वत की तलहटी में बसे शोंख गांव में शुक्रवार को जमीनी विवाद को लेकर खून खराबा हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात को पल्ला और शोंख गांव के लोगों के बीच जमीनी विवाद को लेकर लाठी-डंडे, पथराव के अलावा जमकर गोलियां चली. इस झगड़े में एक व्यक्ति को गोली लगी है. इसके अलावा 9 लोग और इस झगड़े में घायल हुए हैं.
गोली लगने से घायल हुए जमील को फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. बाकी घायलों को नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. दोनों गांवों में अभी तनाव बरकरार है. जिस व्यक्ति को गोली लगी है वह शोंख गांव के लोगों का रिश्तेदार है, जो मेवली गांव का रहने वाला है. सदर थाना नूंह में शोंख गांव के लोगों की तरफ से शिकायत दे दी गई है.
ये भी पढ़ें- गांव बडेसरा के बरसों पुराने खूनी खेल में हुआ खुलासा, पूर्व सरपंच के भाई को मारने के लिए दी थी सुपारी
बताया जा रहा है कि शोंख और पल्ला गांव के लोगों के बीच ये विवाद एक मकान खरीदने को लेकर हुआ है. जिसमें मामला इतना बढ़ा कि दोनों गांव के लोग एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए. झगड़े की खबर के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तब जाकर कहीं मामला शांत हो पाया. नूंह पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि शिकायत पर जांच शुरू कर दी है. दो पक्षों के बीच यह झगड़ा हुआ है जिसमें कई लोग घायल हुए हैं. मामले में मुकदमा दर्ज कर जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- VIDEO: बदमाशों ने धारदार हथियारोंं से एक घर पर बोला हमला, सीसीटीवी में कैद वारदात