नूंह: जिले में एक महिला के साथ तीन तलाक और छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. आपको बता दें कि पीड़िता का आरोप है कि उसके जेठ ने उसके साथ छेड़छाड़ की. जब उसने छेड़छाड़ का विरोध किया तो उसके पति ने उसे तीन तलाक दे दिया.
जेठ ने किया छेड़छाड़ तो पति ने दिया तीन तलाक
उसके बाद ससुराल पक्ष के लोगों ने उसके साथ मारपीट. पीड़िता ने मारपीट का आरोप अपनी सास, जेठानी और ननद पर लगाया है. ये मामला 8 महीने पहले का जिसे अब तक पीड़िता को न्याय नहीं मिला है. पीड़िता को अपनी शिकायत दर्ज करवाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस ने ढिलाई के बाद पीड़िता की पति समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस नहीं कर है कार्रवाई
इस कार्रवाई के बाद ससुराल पक्ष के लोग ने उसका अपहरण करने की न सिर्फ कोशिश की बल्कि उसे जान से मारने की धमकी भी दी. जब पीड़िता इस शिकायत को लेकर थाने में गई तो उसे पुलिस ने मामला दर्ज करने से मना कर दिया. पीड़िता ने महिला थाना और फिरोजपुर थाने दोनों जगह काफी चक्कर लगाए लेकिन पुलिस ने शिकायत दर्ज नहीं किया.
ये है मुख्य आरोपी
उसके बाद महिला को डीएसपी के पास जाना पड़ा जिसके बाद महिला को डीएसपी वीरेंद्र सिंह ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है. पीड़ित महिला का आरोप है कि अंसार, इरशाद शबीना, शबनम, मुमताज और अन्य आरोपी के खिलाफ 363 धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पीड़िता ने थाना एसएचओ हरिसिंह पर शिकायत दर्ज नहीं करने के आरोप लगाए.
ये भी पढ़ें- निर्भया केस : राष्ट्रपति ने खारिज की दोषी मुकेश की दया याचिका, 'फंदे के और करीब' पहुंचे चारों दोषी
आपको बता दें कि तीन तलाक मामले में आरोपी पति की गिरफ्तारी हो चुकी है. लेकिन पीड़िता को अभी भी न्यान नहीं मिला है. फिलहाल बाकि दर्जनभर लोग अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.