ETV Bharat / state

हरियाणा को मजबूत विकल्प देगी स्वराज इंडिया: योगेंद्र यादव

स्वराज इंडिया के संयोजक योगेंद्र यादव ने जहां 10-15 दिन के अंदर उम्मीदवारों की घोषणा करने का ऐलान किया. वहीं ये भी कहा कि इस समय सूबे के लोगों को मजबूत विकल्प देने का काम स्वराज इंडिया करेगी.

author img

By

Published : Jul 13, 2019, 8:39 AM IST

योगेंद्र यादव, संयोजक, स्वराज इंडिया

नूंह: सूबे की राजनीति में पहली बार सभी 90 सीटों पर किस्मत आजमाने जा रही स्वराज इंडिया पार्टी 10 दिन के अंदर करीब 10-15 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी करेगी. इस सूचि में नूंह जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर युवा उम्मीदवारों के नाम का ऐलान भी संभव है.

क्लिक कर देखें वीडियो

'बीजेपी के खिलाफ विपक्ष कमजोर'
इस दौरान स्वराज इंडिया के संयोजक योगेंद्र यादव ने कहा कि बीजेपी के खिलाफ इस समय विपक्ष कमजोर है. कांग्रेस फूट से जूझ रही है, तो इनेलो का कुनबा दो धड़ो में बंट चुका है और इन पार्टियों के नेता बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. आम आदमी पार्टी का कोई जनाधार नहीं है.

'स्वराज इंडिया सूबे को देगी मजबूत विकल्प'
उन्होंने कहा कि इस समय सूबे के लोगों को मजबूत विकल्प देने का काम स्वराज इंडिया करेगी. यादव ने कहा कि चुनाव की तारीखों से करीब 15 दिन पहले वो पार्टियां टिकट देती हैं, जो नोटों के सहारे वोट हासिल करती हैं. लेकिन हमारी पार्टी नोट वाली नहीं है

'नूंह की तीनों सीटों का मिजाज सबसे अलग'
वहीं उन्होंने ये भी कहा कि हरियाणा की 87 सीटों का मिजाज कुछ भी हो, लेकिन नूंह जिले की तीनों सीटों का मिजाज सबसे अलग है. योगेंद्र यादव ने कहा कि मेवात के युवाओं का राजनीति के क्षेत्र में आगे आने का ये सही मौका है. कई दशकों से जो परिवारवाद की राजनीति चली आ रही है, उस पर रोक लग सकती है. कल तक जो लोग बीजेपी को गाली देते थे, आज वही लोग बीजेपी का दामन थाम रहे हैं. हम उम्मीदवारों का ऐलान इसलिए पहले कर रहे हैं ताकि वह चुनाव से पहले घर-घर लोगों से जाकर वोट की अपील कर सकें.

नूंह: सूबे की राजनीति में पहली बार सभी 90 सीटों पर किस्मत आजमाने जा रही स्वराज इंडिया पार्टी 10 दिन के अंदर करीब 10-15 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी करेगी. इस सूचि में नूंह जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर युवा उम्मीदवारों के नाम का ऐलान भी संभव है.

क्लिक कर देखें वीडियो

'बीजेपी के खिलाफ विपक्ष कमजोर'
इस दौरान स्वराज इंडिया के संयोजक योगेंद्र यादव ने कहा कि बीजेपी के खिलाफ इस समय विपक्ष कमजोर है. कांग्रेस फूट से जूझ रही है, तो इनेलो का कुनबा दो धड़ो में बंट चुका है और इन पार्टियों के नेता बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. आम आदमी पार्टी का कोई जनाधार नहीं है.

'स्वराज इंडिया सूबे को देगी मजबूत विकल्प'
उन्होंने कहा कि इस समय सूबे के लोगों को मजबूत विकल्प देने का काम स्वराज इंडिया करेगी. यादव ने कहा कि चुनाव की तारीखों से करीब 15 दिन पहले वो पार्टियां टिकट देती हैं, जो नोटों के सहारे वोट हासिल करती हैं. लेकिन हमारी पार्टी नोट वाली नहीं है

'नूंह की तीनों सीटों का मिजाज सबसे अलग'
वहीं उन्होंने ये भी कहा कि हरियाणा की 87 सीटों का मिजाज कुछ भी हो, लेकिन नूंह जिले की तीनों सीटों का मिजाज सबसे अलग है. योगेंद्र यादव ने कहा कि मेवात के युवाओं का राजनीति के क्षेत्र में आगे आने का ये सही मौका है. कई दशकों से जो परिवारवाद की राजनीति चली आ रही है, उस पर रोक लग सकती है. कल तक जो लोग बीजेपी को गाली देते थे, आज वही लोग बीजेपी का दामन थाम रहे हैं. हम उम्मीदवारों का ऐलान इसलिए पहले कर रहे हैं ताकि वह चुनाव से पहले घर-घर लोगों से जाकर वोट की अपील कर सकें.

Intro:संवाददाता नूंह मेवात

स्टोरी ;- स्वराज इंडिया दस दिन के भीतर उम्मीदवारों की पहली सूचि करेगी जारी ;- योगेंदर यादव

सूबे की राजनीति में पहली बार सभी 90 सीटों पर किस्मत आजमाने जा रही स्वराज इंडिया पार्टी 7 - 10 दिन के भीतर करीब 10 - 15 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूचि जारी करेगी। इस सूचि में नूंह जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर युवा उम्मीदवारों के नाम का ऐलान भी सम्भव है। उक्त वक्तव्य स्वराज इंडिया के प्रोफ़ेसर योगेंदर यादव ने नूंह जिले में शुक्रवार को तीनों सीटों में अपने करीबी लोगों से मुलाकात के बाद नूंह में पत्रकारवार्ता के दौरान कहे।
योगेंदर यादव ने कहा कि भाजपा के खिलाफ इस समय विपक्ष कमजोर है। कांग्रेस फूट से जूझ रही है , तो इनेलो का कुनबा - जेजेपी में बंट चुका है। कांग्रेस - इनेलो - जेजेपी के नेता भाजपा में जा रहे हैं। आम आदमी पार्टी का कोई जनाधार नहीं है। इस समय सूबे के लोगों को मजबूत विकल्प देने का काम स्वराज इंडिया करेगी। यादव ने कहा कि चुनाव की तिथि से करीब 14 - 15 दिन पहले वे पार्टियां टिकट देती हैं , जो नोटों के सहारे वोट हांसिल करती हैं। हम नोट वाली पार्टी नहीं है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की 87 सीटों का मिजाज कुछ भी हो , लेकिन नूंह जिले की तीनों सीटों का मिजाज सबसे अलग है। योगेंदर यादव ने कहा कि मेवात के युवाओं का राजनीति क्षेत्र में आगे आने का यह सही मौका है। कई दशकों से जो परिवारवाद की राजनीति चली आ रही है। उस पर रोक लग सकती है। कल तक जो लोग भाजपा को गाली देते थे , आज वही लोग भाजपा का दामन थाम रहे हैं। हम उम्मीदवारों का ऐलान इसलिए पहले कर रहे हैं ताकि वह चुनाव से पहले घर - घर लोगों से जाकर वोट की अपील कर सके। कर्नाटक , गोवा इत्यादि राज्यों में चल रहे नाटक को लेकर योगेंदर यादव से सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि जिस तरह इंदिरा गांधी ने लोकतंत्र को समाप्त कर अपने कार्यकाल में मनमानी की थी , वही आज की सरकार कर रही है। अभी तो कर्नाटक और गोवा है। इसके बाद मध्यप्रदेश में भी यही होगा। विधायकों के पास जो हेलीकाप्टर हैं वो कहां से आ रहे हैं। सब बीजेपी का खेल चल रहा है। राजस्थान में थोड़ा मुश्किल जरूर है , लेकिन कोशिश भाजपा यहां भी सरकार गिराने की करेगी। भाजपा के खिलाफ स्वराज इंडिया पार्टी औजार का काम करेगी। भाजपा ने देश - प्रदेश की जनता से जो वायदे किये थे। उन पर खरा नहीं उतरे , लोग सब जानते हैं। आने वाले विधानसभा चुनाव में स्वराज इंडिया महिलाओं , युवा को बराबर की भागीदारी देगी

बाइट ;- स्वराज इंडिया के प्रोफ़ेसर योगेंदर यादव

संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात Body:संवाददाता नूंह मेवात

स्टोरी ;- स्वराज इंडिया दस दिन के भीतर उम्मीदवारों की पहली सूचि करेगी जारी ;- योगेंदर यादव

सूबे की राजनीति में पहली बार सभी 90 सीटों पर किस्मत आजमाने जा रही स्वराज इंडिया पार्टी 7 - 10 दिन के भीतर करीब 10 - 15 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूचि जारी करेगी। इस सूचि में नूंह जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर युवा उम्मीदवारों के नाम का ऐलान भी सम्भव है। उक्त वक्तव्य स्वराज इंडिया के प्रोफ़ेसर योगेंदर यादव ने नूंह जिले में शुक्रवार को तीनों सीटों में अपने करीबी लोगों से मुलाकात के बाद नूंह में पत्रकारवार्ता के दौरान कहे।
योगेंदर यादव ने कहा कि भाजपा के खिलाफ इस समय विपक्ष कमजोर है। कांग्रेस फूट से जूझ रही है , तो इनेलो का कुनबा - जेजेपी में बंट चुका है। कांग्रेस - इनेलो - जेजेपी के नेता भाजपा में जा रहे हैं। आम आदमी पार्टी का कोई जनाधार नहीं है। इस समय सूबे के लोगों को मजबूत विकल्प देने का काम स्वराज इंडिया करेगी। यादव ने कहा कि चुनाव की तिथि से करीब 14 - 15 दिन पहले वे पार्टियां टिकट देती हैं , जो नोटों के सहारे वोट हांसिल करती हैं। हम नोट वाली पार्टी नहीं है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की 87 सीटों का मिजाज कुछ भी हो , लेकिन नूंह जिले की तीनों सीटों का मिजाज सबसे अलग है। योगेंदर यादव ने कहा कि मेवात के युवाओं का राजनीति क्षेत्र में आगे आने का यह सही मौका है। कई दशकों से जो परिवारवाद की राजनीति चली आ रही है। उस पर रोक लग सकती है। कल तक जो लोग भाजपा को गाली देते थे , आज वही लोग भाजपा का दामन थाम रहे हैं। हम उम्मीदवारों का ऐलान इसलिए पहले कर रहे हैं ताकि वह चुनाव से पहले घर - घर लोगों से जाकर वोट की अपील कर सके। कर्नाटक , गोवा इत्यादि राज्यों में चल रहे नाटक को लेकर योगेंदर यादव से सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि जिस तरह इंदिरा गांधी ने लोकतंत्र को समाप्त कर अपने कार्यकाल में मनमानी की थी , वही आज की सरकार कर रही है। अभी तो कर्नाटक और गोवा है। इसके बाद मध्यप्रदेश में भी यही होगा। विधायकों के पास जो हेलीकाप्टर हैं वो कहां से आ रहे हैं। सब बीजेपी का खेल चल रहा है। राजस्थान में थोड़ा मुश्किल जरूर है , लेकिन कोशिश भाजपा यहां भी सरकार गिराने की करेगी। भाजपा के खिलाफ स्वराज इंडिया पार्टी औजार का काम करेगी। भाजपा ने देश - प्रदेश की जनता से जो वायदे किये थे। उन पर खरा नहीं उतरे , लोग सब जानते हैं। आने वाले विधानसभा चुनाव में स्वराज इंडिया महिलाओं , युवा को बराबर की भागीदारी देगी

बाइट ;- स्वराज इंडिया के प्रोफ़ेसर योगेंदर यादव

संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात Conclusion:संवाददाता नूंह मेवात

स्टोरी ;- स्वराज इंडिया दस दिन के भीतर उम्मीदवारों की पहली सूचि करेगी जारी ;- योगेंदर यादव

सूबे की राजनीति में पहली बार सभी 90 सीटों पर किस्मत आजमाने जा रही स्वराज इंडिया पार्टी 7 - 10 दिन के भीतर करीब 10 - 15 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूचि जारी करेगी। इस सूचि में नूंह जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर युवा उम्मीदवारों के नाम का ऐलान भी सम्भव है। उक्त वक्तव्य स्वराज इंडिया के प्रोफ़ेसर योगेंदर यादव ने नूंह जिले में शुक्रवार को तीनों सीटों में अपने करीबी लोगों से मुलाकात के बाद नूंह में पत्रकारवार्ता के दौरान कहे।
योगेंदर यादव ने कहा कि भाजपा के खिलाफ इस समय विपक्ष कमजोर है। कांग्रेस फूट से जूझ रही है , तो इनेलो का कुनबा - जेजेपी में बंट चुका है। कांग्रेस - इनेलो - जेजेपी के नेता भाजपा में जा रहे हैं। आम आदमी पार्टी का कोई जनाधार नहीं है। इस समय सूबे के लोगों को मजबूत विकल्प देने का काम स्वराज इंडिया करेगी। यादव ने कहा कि चुनाव की तिथि से करीब 14 - 15 दिन पहले वे पार्टियां टिकट देती हैं , जो नोटों के सहारे वोट हांसिल करती हैं। हम नोट वाली पार्टी नहीं है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की 87 सीटों का मिजाज कुछ भी हो , लेकिन नूंह जिले की तीनों सीटों का मिजाज सबसे अलग है। योगेंदर यादव ने कहा कि मेवात के युवाओं का राजनीति क्षेत्र में आगे आने का यह सही मौका है। कई दशकों से जो परिवारवाद की राजनीति चली आ रही है। उस पर रोक लग सकती है। कल तक जो लोग भाजपा को गाली देते थे , आज वही लोग भाजपा का दामन थाम रहे हैं। हम उम्मीदवारों का ऐलान इसलिए पहले कर रहे हैं ताकि वह चुनाव से पहले घर - घर लोगों से जाकर वोट की अपील कर सके। कर्नाटक , गोवा इत्यादि राज्यों में चल रहे नाटक को लेकर योगेंदर यादव से सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि जिस तरह इंदिरा गांधी ने लोकतंत्र को समाप्त कर अपने कार्यकाल में मनमानी की थी , वही आज की सरकार कर रही है। अभी तो कर्नाटक और गोवा है। इसके बाद मध्यप्रदेश में भी यही होगा। विधायकों के पास जो हेलीकाप्टर हैं वो कहां से आ रहे हैं। सब बीजेपी का खेल चल रहा है। राजस्थान में थोड़ा मुश्किल जरूर है , लेकिन कोशिश भाजपा यहां भी सरकार गिराने की करेगी। भाजपा के खिलाफ स्वराज इंडिया पार्टी औजार का काम करेगी। भाजपा ने देश - प्रदेश की जनता से जो वायदे किये थे। उन पर खरा नहीं उतरे , लोग सब जानते हैं। आने वाले विधानसभा चुनाव में स्वराज इंडिया महिलाओं , युवा को बराबर की भागीदारी देगी

बाइट ;- स्वराज इंडिया के प्रोफ़ेसर योगेंदर यादव

संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.