नूंह: सूबे की राजनीति में पहली बार सभी 90 सीटों पर किस्मत आजमाने जा रही स्वराज इंडिया पार्टी 10 दिन के अंदर करीब 10-15 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी करेगी. इस सूचि में नूंह जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर युवा उम्मीदवारों के नाम का ऐलान भी संभव है.
'बीजेपी के खिलाफ विपक्ष कमजोर'
इस दौरान स्वराज इंडिया के संयोजक योगेंद्र यादव ने कहा कि बीजेपी के खिलाफ इस समय विपक्ष कमजोर है. कांग्रेस फूट से जूझ रही है, तो इनेलो का कुनबा दो धड़ो में बंट चुका है और इन पार्टियों के नेता बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. आम आदमी पार्टी का कोई जनाधार नहीं है.
'स्वराज इंडिया सूबे को देगी मजबूत विकल्प'
उन्होंने कहा कि इस समय सूबे के लोगों को मजबूत विकल्प देने का काम स्वराज इंडिया करेगी. यादव ने कहा कि चुनाव की तारीखों से करीब 15 दिन पहले वो पार्टियां टिकट देती हैं, जो नोटों के सहारे वोट हासिल करती हैं. लेकिन हमारी पार्टी नोट वाली नहीं है
'नूंह की तीनों सीटों का मिजाज सबसे अलग'
वहीं उन्होंने ये भी कहा कि हरियाणा की 87 सीटों का मिजाज कुछ भी हो, लेकिन नूंह जिले की तीनों सीटों का मिजाज सबसे अलग है. योगेंद्र यादव ने कहा कि मेवात के युवाओं का राजनीति के क्षेत्र में आगे आने का ये सही मौका है. कई दशकों से जो परिवारवाद की राजनीति चली आ रही है, उस पर रोक लग सकती है. कल तक जो लोग बीजेपी को गाली देते थे, आज वही लोग बीजेपी का दामन थाम रहे हैं. हम उम्मीदवारों का ऐलान इसलिए पहले कर रहे हैं ताकि वह चुनाव से पहले घर-घर लोगों से जाकर वोट की अपील कर सकें.