नूंह: फिरोझपुर झिरका में अलग-अलग समुदाय के प्रेमी युगल की शादी और उसके बाद हुए बवाल से नाराज विशेष समुदाय की ओर से बुलाई गई महापंचायत को स्थगित कर दिया गया है. ये महापंचायत लड़की की ओर से पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में लगाई गई सुरक्षा की रीट की वजह से स्थगित की गई है.
'कोर्ट के फैसले के बाद बनेगी रणनीति'
विशेष समुदाय की ओर से कहा गया कि अब कोर्ट के फैसले के बाद ही महापंचायत की तारीख और आगे की रणनीति बनाई जाएगी. बता दें कि विशेष समुदाय की ओर से आज 30 अगस्त को बड़कली चौक पर महापंचायत बुलाई गई थी.
ये भी पढ़िए: चंडीगढ़: सवालों में सरकार की तबादला नीति, हाईकोर्ट ने टीचर्स के तबादलों पर लगाई रोक
क्या है मामला ?
फिरोजपुर झिरका की रहने वाली 19 वर्षीय लड़की ने बिलाकपुर निवासी 30 वर्षीय युवक के साथ कोर्ट में शादी कर ली थी. दोनों अलग-अलग समुदाय के थे, जिसके बाद फिरोजपुर झिरका शहर में खूब बवाल मचा. कई दिनों तक शहर में हालात तनावपूर्ण रहे. भारी पुलिस को भी शहर में तैनात किया गया था. इस बवाल से नाराज होकर विशेष समुदाय की ओर से 30 अगस्त को महापंचायत बुलाई गई थी. जिसमें विशेष समुदाय आगे की रणनीति तैयार करता.