ETV Bharat / state

नूंह: घर से भागकर प्रेमी युगल की शादी का मामला, आज बुलाई गई महापंचायत इस वजह से स्थगित - प्रेमी युगल

विशेष समुदाय की ओर से कहा गया कि अब कोर्ट के फैसले के बाद ही महापंचायत की तारीख और आगे की रणनीति बनाई जाएगी. बता दें कि विशेष समुदाय की ओर से आज 30 अगस्त को बड़कली चौक पर महापंचायत बुलाई गई थी.

नूंह: प्रेमी युगल ने घर से भागकर की शादी का मामला,आज बुलाई गई महापंचायत को किया गया स्थगित
author img

By

Published : Aug 30, 2019, 11:18 AM IST

नूंह: फिरोझपुर झिरका में अलग-अलग समुदाय के प्रेमी युगल की शादी और उसके बाद हुए बवाल से नाराज विशेष समुदाय की ओर से बुलाई गई महापंचायत को स्थगित कर दिया गया है. ये महापंचायत लड़की की ओर से पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में लगाई गई सुरक्षा की रीट की वजह से स्थगित की गई है.

'कोर्ट के फैसले के बाद बनेगी रणनीति'
विशेष समुदाय की ओर से कहा गया कि अब कोर्ट के फैसले के बाद ही महापंचायत की तारीख और आगे की रणनीति बनाई जाएगी. बता दें कि विशेष समुदाय की ओर से आज 30 अगस्त को बड़कली चौक पर महापंचायत बुलाई गई थी.

महापंचायत की गई स्थगित

ये भी पढ़िए: चंडीगढ़: सवालों में सरकार की तबादला नीति, हाईकोर्ट ने टीचर्स के तबादलों पर लगाई रोक

क्या है मामला ?
फिरोजपुर झिरका की रहने वाली 19 वर्षीय लड़की ने बिलाकपुर निवासी 30 वर्षीय युवक के साथ कोर्ट में शादी कर ली थी. दोनों अलग-अलग समुदाय के थे, जिसके बाद फिरोजपुर झिरका शहर में खूब बवाल मचा. कई दिनों तक शहर में हालात तनावपूर्ण रहे. भारी पुलिस को भी शहर में तैनात किया गया था. इस बवाल से नाराज होकर विशेष समुदाय की ओर से 30 अगस्त को महापंचायत बुलाई गई थी. जिसमें विशेष समुदाय आगे की रणनीति तैयार करता.

नूंह: फिरोझपुर झिरका में अलग-अलग समुदाय के प्रेमी युगल की शादी और उसके बाद हुए बवाल से नाराज विशेष समुदाय की ओर से बुलाई गई महापंचायत को स्थगित कर दिया गया है. ये महापंचायत लड़की की ओर से पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में लगाई गई सुरक्षा की रीट की वजह से स्थगित की गई है.

'कोर्ट के फैसले के बाद बनेगी रणनीति'
विशेष समुदाय की ओर से कहा गया कि अब कोर्ट के फैसले के बाद ही महापंचायत की तारीख और आगे की रणनीति बनाई जाएगी. बता दें कि विशेष समुदाय की ओर से आज 30 अगस्त को बड़कली चौक पर महापंचायत बुलाई गई थी.

महापंचायत की गई स्थगित

ये भी पढ़िए: चंडीगढ़: सवालों में सरकार की तबादला नीति, हाईकोर्ट ने टीचर्स के तबादलों पर लगाई रोक

क्या है मामला ?
फिरोजपुर झिरका की रहने वाली 19 वर्षीय लड़की ने बिलाकपुर निवासी 30 वर्षीय युवक के साथ कोर्ट में शादी कर ली थी. दोनों अलग-अलग समुदाय के थे, जिसके बाद फिरोजपुर झिरका शहर में खूब बवाल मचा. कई दिनों तक शहर में हालात तनावपूर्ण रहे. भारी पुलिस को भी शहर में तैनात किया गया था. इस बवाल से नाराज होकर विशेष समुदाय की ओर से 30 अगस्त को महापंचायत बुलाई गई थी. जिसमें विशेष समुदाय आगे की रणनीति तैयार करता.

Intro:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- 30 अगस्त बड़कली चौक पर होने वाली मुस्लिम पंचायत स्थगित
फिरोजपुर झिरका अंतरजातीय विवाह के बाद उपजे विवाद से नाराज मुस्लिम पक्ष की बड़कली चौक पर शुक्रवार जुम्मे की नमाज के बाद होने वाली पंचायत को स्थगित कर दिया है। स्थगित करने की वजह लड़की और उसके वकील द्वारा पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में लगाई गई सुरक्षा इत्यादि की रीट है। इस केस में शुक्रवार की तारीख कोर्ट ने दी है। मामले में कोर्ट का क्या फैसला आता है , उसके बाद महापंचायत की रणनीति और सबकी सहमति बनाई जाएगी। पंचायत की तिथि और स्थान मिल बैठकर निर्धारित किया जायेगा। बाईसी के चौधरी शौकत उर्फ़ घुड़चढ़ी एवं उमर मोहमद पाडला ने संयुक्त रूप से पत्रकारवार्ता कर इसकी जानकारी दी।
उमर मोहमद पाड़ला ने कहा कि अमन - भाईचारा कायम रहे , इसकी हर संभव कोशिश के बावजूद बाहर से आकर कुछ लोगों ने गत 25 अगस्त को फिरोजपुर झिरका शिवम वाटिका में हुई महापंचायत में पूरे इलाके को भला बुरा कहकर तथा अमन - भाईचारे को खराब करने की कोशिश करके गए। इससे लोगों में नाराजगी है। मुस्लिम पक्ष के लोगों ने तो बाजार बंद करने और प्रशासन के साथ लगातार पंचायतें कर शहरवासियों को हर सम्भव सहयोग किया गया , लेकिन बावजूद उसके सड़क जाम , पत्रकारों पर जानलेवा हमला , दुकान में आग लगाना , पुलिस पर पथराव करना जैसी घटनाएं सामने आई। जिसकी जीतनी निंदा की जाये , कम है। महापंचायत कब और कहां होगी। लेकिन होगी हर हाल में। इसकी रणनीति का खुलासा वक्त आने पर कर दिया जायेगा। दरअसल चंद दिन पहले पुन्हाना अनाज मंडी में एक पंचायत ने 30 अगस्त को बड़कली चौक पर पंचायत करने का फैसला लिया था , लेकिन अब उसे स्थगित कर दिया गया है।
बाइट;- शौकत उर्फ़ घुड़चढ़ी बाईसी चौधरी
बाइट;- उमर मोहमद पाड़ला समाजसेवी
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात

Body:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- 30 अगस्त बड़कली चौक पर होने वाली मुस्लिम पंचायत स्थगित
फिरोजपुर झिरका अंतरजातीय विवाह के बाद उपजे विवाद से नाराज मुस्लिम पक्ष की बड़कली चौक पर शुक्रवार जुम्मे की नमाज के बाद होने वाली पंचायत को स्थगित कर दिया है। स्थगित करने की वजह लड़की और उसके वकील द्वारा पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में लगाई गई सुरक्षा इत्यादि की रीट है। इस केस में शुक्रवार की तारीख कोर्ट ने दी है। मामले में कोर्ट का क्या फैसला आता है , उसके बाद महापंचायत की रणनीति और सबकी सहमति बनाई जाएगी। पंचायत की तिथि और स्थान मिल बैठकर निर्धारित किया जायेगा। बाईसी के चौधरी शौकत उर्फ़ घुड़चढ़ी एवं उमर मोहमद पाडला ने संयुक्त रूप से पत्रकारवार्ता कर इसकी जानकारी दी।
उमर मोहमद पाड़ला ने कहा कि अमन - भाईचारा कायम रहे , इसकी हर संभव कोशिश के बावजूद बाहर से आकर कुछ लोगों ने गत 25 अगस्त को फिरोजपुर झिरका शिवम वाटिका में हुई महापंचायत में पूरे इलाके को भला बुरा कहकर तथा अमन - भाईचारे को खराब करने की कोशिश करके गए। इससे लोगों में नाराजगी है। मुस्लिम पक्ष के लोगों ने तो बाजार बंद करने और प्रशासन के साथ लगातार पंचायतें कर शहरवासियों को हर सम्भव सहयोग किया गया , लेकिन बावजूद उसके सड़क जाम , पत्रकारों पर जानलेवा हमला , दुकान में आग लगाना , पुलिस पर पथराव करना जैसी घटनाएं सामने आई। जिसकी जीतनी निंदा की जाये , कम है। महापंचायत कब और कहां होगी। लेकिन होगी हर हाल में। इसकी रणनीति का खुलासा वक्त आने पर कर दिया जायेगा। दरअसल चंद दिन पहले पुन्हाना अनाज मंडी में एक पंचायत ने 30 अगस्त को बड़कली चौक पर पंचायत करने का फैसला लिया था , लेकिन अब उसे स्थगित कर दिया गया है।
बाइट;- शौकत उर्फ़ घुड़चढ़ी बाईसी चौधरी
बाइट;- उमर मोहमद पाड़ला समाजसेवी
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात

Conclusion:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- 30 अगस्त बड़कली चौक पर होने वाली मुस्लिम पंचायत स्थगित
फिरोजपुर झिरका अंतरजातीय विवाह के बाद उपजे विवाद से नाराज मुस्लिम पक्ष की बड़कली चौक पर शुक्रवार जुम्मे की नमाज के बाद होने वाली पंचायत को स्थगित कर दिया है। स्थगित करने की वजह लड़की और उसके वकील द्वारा पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में लगाई गई सुरक्षा इत्यादि की रीट है। इस केस में शुक्रवार की तारीख कोर्ट ने दी है। मामले में कोर्ट का क्या फैसला आता है , उसके बाद महापंचायत की रणनीति और सबकी सहमति बनाई जाएगी। पंचायत की तिथि और स्थान मिल बैठकर निर्धारित किया जायेगा। बाईसी के चौधरी शौकत उर्फ़ घुड़चढ़ी एवं उमर मोहमद पाडला ने संयुक्त रूप से पत्रकारवार्ता कर इसकी जानकारी दी।
उमर मोहमद पाड़ला ने कहा कि अमन - भाईचारा कायम रहे , इसकी हर संभव कोशिश के बावजूद बाहर से आकर कुछ लोगों ने गत 25 अगस्त को फिरोजपुर झिरका शिवम वाटिका में हुई महापंचायत में पूरे इलाके को भला बुरा कहकर तथा अमन - भाईचारे को खराब करने की कोशिश करके गए। इससे लोगों में नाराजगी है। मुस्लिम पक्ष के लोगों ने तो बाजार बंद करने और प्रशासन के साथ लगातार पंचायतें कर शहरवासियों को हर सम्भव सहयोग किया गया , लेकिन बावजूद उसके सड़क जाम , पत्रकारों पर जानलेवा हमला , दुकान में आग लगाना , पुलिस पर पथराव करना जैसी घटनाएं सामने आई। जिसकी जीतनी निंदा की जाये , कम है। महापंचायत कब और कहां होगी। लेकिन होगी हर हाल में। इसकी रणनीति का खुलासा वक्त आने पर कर दिया जायेगा। दरअसल चंद दिन पहले पुन्हाना अनाज मंडी में एक पंचायत ने 30 अगस्त को बड़कली चौक पर पंचायत करने का फैसला लिया था , लेकिन अब उसे स्थगित कर दिया गया है।
बाइट;- शौकत उर्फ़ घुड़चढ़ी बाईसी चौधरी
बाइट;- उमर मोहमद पाड़ला समाजसेवी
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.