ETV Bharat / state

नूंह की फैक्ट्री में कोरोना पॉजिटिव कर्मचारी मिलने से मचा हड़कंप

नूंह की एक फैक्ट्री में दूसरा कोरोना का मरीज मिला है. इस फैक्ट्री में काम करने वाला पहला संक्रमित मरीज राजस्थान के अलवर में मिला था. प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए पूरी फैक्ट्री को सील कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

rijka meo fectory in nuh
rijka meo fectory in nuh
author img

By

Published : Apr 15, 2020, 6:44 PM IST

Updated : May 17, 2020, 4:38 PM IST

नूंह: रोजकामेव के औद्योगिक क्षेत्र में चल रही दत्त मेडी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या 1 से बढ़कर 2 हो गई है. इस कंपनी का एक कर्मचारी राजस्थान के अलवर जिले में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था लेकिन इस कर्मचारी के संपर्क में आए करीब 16 कर्मचारियों के जब सैंपल लिए गए. उनमें से भी नूंह जिले के बरोटा गांव का एक कर्मचारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.

प्रशासन ने कंपनी की सील

कंपनी के दो कर्मचारियों को अब कोरोना की पुष्टि होने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई शुरु कर दी है. मंगलवार को ही कंपनी को डीसी पंकज के आदेश पर सील कर दिया गया था लेकिन बुधवार को जैसे ही एक अन्य कर्मचारी में कोरोना वायरस पाया गया तो डीसी पंकज, एसपी नरेंद्र सिंह बिजरनियां, सिविल सर्जन डॉ. वीरेंद्र सिंह यादव दलबल के साथ कंपनी में पहुंचे और कंपनी को पूरी तरह से सील करने के आदेश दिए.

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए डीसी पंकज ने कहा कि जिला प्रशासन को जैसे ही कंपनी में कोरोना वायरस मरीज मिलने की सूचना मिली, तत्काल उस पर कार्रवाई की गई. जिससे कि कोरोना का संक्रमण औद्योगिक क्षेत्र में अन्य उद्योगों में फैलने से रोका जा सके. इसलिए कंपनी का दौरा किया है और कुछ जरूरी हिदायतें दी गई हैं.

ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु

सीएमओ ने कहा कि उसके संपर्क में आए सभी कर्मचारियों से संपर्क कर उन्हें बुलाया गया है. उनके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे थे. सीएमओ ने ये भी बताया कि फैक्ट्री गुरुग्राम जिले के सोहना से नजदीक है. इसलिए इस बारे में गुरुग्राम जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दे दी गई है. कंपनी में नूंह जिले के अलावा गुरुग्राम जिले के ही अधिकतर कर्मचारी काम करते हैं.

नूंह: रोजकामेव के औद्योगिक क्षेत्र में चल रही दत्त मेडी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या 1 से बढ़कर 2 हो गई है. इस कंपनी का एक कर्मचारी राजस्थान के अलवर जिले में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था लेकिन इस कर्मचारी के संपर्क में आए करीब 16 कर्मचारियों के जब सैंपल लिए गए. उनमें से भी नूंह जिले के बरोटा गांव का एक कर्मचारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.

प्रशासन ने कंपनी की सील

कंपनी के दो कर्मचारियों को अब कोरोना की पुष्टि होने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई शुरु कर दी है. मंगलवार को ही कंपनी को डीसी पंकज के आदेश पर सील कर दिया गया था लेकिन बुधवार को जैसे ही एक अन्य कर्मचारी में कोरोना वायरस पाया गया तो डीसी पंकज, एसपी नरेंद्र सिंह बिजरनियां, सिविल सर्जन डॉ. वीरेंद्र सिंह यादव दलबल के साथ कंपनी में पहुंचे और कंपनी को पूरी तरह से सील करने के आदेश दिए.

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए डीसी पंकज ने कहा कि जिला प्रशासन को जैसे ही कंपनी में कोरोना वायरस मरीज मिलने की सूचना मिली, तत्काल उस पर कार्रवाई की गई. जिससे कि कोरोना का संक्रमण औद्योगिक क्षेत्र में अन्य उद्योगों में फैलने से रोका जा सके. इसलिए कंपनी का दौरा किया है और कुछ जरूरी हिदायतें दी गई हैं.

ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु

सीएमओ ने कहा कि उसके संपर्क में आए सभी कर्मचारियों से संपर्क कर उन्हें बुलाया गया है. उनके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे थे. सीएमओ ने ये भी बताया कि फैक्ट्री गुरुग्राम जिले के सोहना से नजदीक है. इसलिए इस बारे में गुरुग्राम जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दे दी गई है. कंपनी में नूंह जिले के अलावा गुरुग्राम जिले के ही अधिकतर कर्मचारी काम करते हैं.

Last Updated : May 17, 2020, 4:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.