नूंह: शिक्षा में अनुसूचित जातियों का नवीनीकरण करने पर प्रस्तावित राष्ट्रीय समाज कल्याण संघ के नेतृत्व में एससी-ए की 36 जातियों बाल्मीकि, कोहली, धानक, खटीक, गवारिया, बाबरिया इत्यादि बिरादरी की तरफ से धन्यवाद करने और एससी-ए की पूर्ण बहाली करवाने के लिए रविवार को एक जनसभा का आयोजन किया.
इसमें पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता कृष्ण बेदी के अलावा होडल के विधायक एवं पूर्व मंत्री व चेयरमैन जगदीश नायर ने शिरकत की. कार्यक्रम में सफाई आयोग हरियाणा के वाइस चेयरमैन कृष्ण कुमार ने भी उपस्थिति दर्ज कराई.
ये भी पढ़ें- रेलवे की सख्ती, स्टेशन परिसर और ट्रेन में बिना मास्क मिले तो देना होगा इतना जुर्माना
इस दौरान पूर्व मंत्री व विधायक जगदीश नायर ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 36 बिरादरी के लोगों को जो मान सम्मान दिया है. उसके लिए एससी-ए में आने वाली सभी बिरादरी हमेशा मुख्यमंत्री की कृतज्ञ रहेंगी.
उन्होंने कहा कि ऐसे ही पूर्ण बहाली से बाल्मीकि, धानक, इत्यादि समाज के लोग भी तेजी से तरक्की कर सकेंगे. उन्होंने एससी-ए की पूर्ण बहाली को लेकर मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है. बता दें कि, हरियाणा के नूंह जिले में पटेल वाटिका में ये सभा कोविड-19 के नियमों को ध्यान में रखते हुए आयोजित की गई थी.
ये भी पढ़ें- पलवल में गुलाब की खेती से महक रही जिंदगी, किसान बोले- लागत कम, मुनाफा ज्यादा