नूंह: स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर रन फॉर यूथ-यूथ फॉर नेशन कार्यक्रम के तहत आयोजित किया गया. शहीद भगत सिंह के पौत्र यादवेंद्र सिंह सिंधु ने मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाई.
इस मौके पर मेवात पुलिस कप्तान संगीता कालिया डीएसपी फिरोजपुर झिरका, डीएसपी नूंह अनिल कुमार यादव, डीएसपी तावडू धर्मवीर सिंह के अलावा गुरुग्राम सीआईडी इंचार्ज जितेंद्र अहलावत के अलावा एसडीएम नूंह प्रदीप अहलावत उपस्थित रहे.
रन फॉर यूथ यूथ फॉर मैराथन दौड़ को तीन श्रेणियों में विभाजित किया गया. जिसमे 3 किलोमीटर, 5 किलोमीटर और 10 किलोमीटर की दूरी निर्धारित की गई है. सभी प्रतिभागियों को वाईएमडी कॉलेज मुख्य द्वार से मुख्य अतिथि यादवेन्द्र सिंह संधू ने झंडी दिखाकर मैराथन को रवाना किया.
ये भी पढ़े-भिवानी: 'रन फॉर यूथ' मैराथन का आयोजन, कृषि मंत्री जेपी दलाल ने दिखाई हरी झंडी
'स्वामी विवेकानंद की याद में किया गया मैराथन का आयोजन'
शहीद ए आजम भगत सिंह के पौत्र यादविंदर सिंह ने कहा कि स्वामी विवेकानंद की याद में रन फॉर यूथ यूथ फॉर मैराथन का आयोजन किया गया है. जिसमें युवाओं को उनकी शक्ति का एहसास दिलाने के लिए, देश प्रेम की भावना जगाने के लिए और स्वामी विवेकानंद की जयंती को नमन करने के लिए ये आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि आज के समय में ये बहुत जरूरी है कि युवा हमारे देश की ताकत है.
'स्वामी विवेकानंद ने अपने विचारों के साथ अच्छी सोच दी थी'
यादवेंद्र सिंह सिद्धू ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जैसा युवा हमारे बीच में हुआ था जिसने पूरे विश्व में महारत हासिल की जब हमारा देश अंग्रेजों के हाथों गुलाम था. उस समय के युवाओं ने आज हमें इतनी कीमती चीज आजादी हमें दी है.
अपने प्राणों को न्यौछावर करके उसी तरह आज का युवा भी अपने पद से भ्रष्ट नहीं होना चाहिए. जिस प्रकार स्वामी विवेकानंद ने अपने विचारों के साथ अच्छी सोच दी थी, एक हिम्मत ताकत और एक लक्ष्य दिया था. उसी तरह इस युवा शक्ति को जो आज हमारी ताकत है ये कहीं हमारे ऊपर बोझा ना बन जाए. उसी के लिए इस मैराथन दौड़ आयोजन किया गया है.