नूंह: जिला पुलिस ने मंगलवार को एक रोहिंग्या को गिरफ्तार (rohingya arrested in nuh) करने में सफलता हासिल की है. मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी सुधीर तनेजा ने बताया कि नूंह पुलिस ने बांग्लादेश से नाबालिग लड़कियों की तस्करी कर शारीरिक एवं यौन शोषण करने के आरोप (girls trafficking from Bangladesh) में एक रोहिंग्या को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. ये पूरी कार्रवाई प्रभारी अपराध जांच शाखा नूंह निरीक्षक नरेश कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर की गई.
आरोपी की पहचान मोहम्मद यूनुस पुत्र कुर्बान अली निवासी मंडामा (बर्मा) हालावाद, रोहिंग्या शरणार्थी कैंप शाहपुर, नंगली के रूप में हुई है. साथ ही पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को 1 दिन पुलिस रिमांड के बाद मंगलवार को अदालत में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
ये है मामला
बता दें कि 2 दिसंबर को राजवीर सिंह प्रभारी सुरक्षा शाखा नूंह को दिसंबर में दो नाबालिग बांग्लादेशी लड़कियों को अज्ञात व्यक्ति द्वारा मिजोरम-कोलकाता के रास्ते भारत में प्रवेश करवाने की सूचना मिली थी. इसकी एवज में दोनों से 25-25 हजार रुपये लिए गए थे. नूर कबीर इन दोनों नाबालिग लड़कियों को कोलकाता से दिल्ली तक रेल में लेकर आया था. उसके बाद दिल्ली से रोहतक मोहम्मद अयाज पुत्र फजल अहमद हालाबाद नूंह बस स्टैंड लेकर आया था और घासेड़ा गांव में 5 दिन तक किसी अज्ञात स्थान पर छुपा कर रखा था.
जानकारी के अनुसार बांग्लादेश की दोनों नाबालिग लड़कियां बर्मा की रहनी वाली बताई जा रही हैं जोकि बर्मा से बांग्लादेश पहुंची थी. कुछ दलालों के जरिये दोनों नाबालिग लड़कियां दिल्ली पहुंची और उसके बाद करीब डेढ़ माह पहले अक्टूबर 2021 नूंह (मेवात) लाई गईं. यहां दलालों द्वारा नाबालिग लड़कियों को नूंह खंड के गांव घासेड़ा और मालब गांव में एक मकान में रखा गया.
ये भी पढ़ें- Sonipat Crime News: सोनीपत में पत्नी की गला दबाकर हत्या कर पति हुआ फरार
दलालों ने नाबालिग लड़कियों को नूंह के शाहपुर नंगली गांव में बसे रोहिंग्या मुसलमानों के शिविर में रखा. यहां रहने के दौरान एक अन्य रोहिंग्या मुसलमान द्वारा नाबालिग लड़कियों की पहचान करते हुए रिश्तेदारी निकल आई और नाबालिग लड़कियों ने आपबीती बताई. इसके बाद रोहिंग्या मुसलमान ने सारे मामले व दलालों के बारे में सीआईडी को जानकारी देकर पूरे मामले के बारे में अवगत कराया. जिसपर पुलिस दोनों नाबालिग लड़कियों को अपने साथ ले गई. पुलिस मोहम्मद अयाज को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं अब सह आरोपी मोहम्मद यूनुस को भी पकड़ लिया गया.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP