ETV Bharat / state

नूंह में सड़क पर खड़े ट्रक में घुसी कार, कार सवार 2 लोगों की मौत, कोहरे के कारण हुआ हादसा - नूंह सड़क हादसे में दो की मौत

नूंह में कोहरे का सितम देखने को मिला है. जब मंगलवार सुबह कार सड़क पर खड़े ट्रक में जा घुसी, दुर्घटना (accident in nuh) इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दो अन्य घायल हो गए.

road accident in nuh
road accident in nuh : नूंह में सड़क पर खड़े ट्रक में घुसी कार, कार सवार 2 लोगों की मौत, कोहरे के कारण हुआ हादसा
author img

By

Published : Dec 27, 2022, 3:53 PM IST

Updated : Dec 27, 2022, 4:13 PM IST

road accident in nuh
भीषण सड़क हादसे में कार सवार दो व्यक्तियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

नूंह: जिले के तावडू उपमंडल सीमा से गुजर रहे कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेस वे पर मंगलवार सुबह घने कोहरे के कारण एक कार सड़क पर खड़े ट्रक (truck and car collision in nuh) से जा टकराई, ट्रक में गैस सिलेंडर भरे हुए थे. इस भीषण सड़क हादसे (road accident in nuh) में कार सवार दो व्यक्तियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस के अनुसार कार सवार चार लोग मानेसर की ओर जा रहे थे. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

तावडू पुलिस के अनुसार मंगलवार सुबह कार में सवार 4 लोग मानेसर की ओर जा रहे थे. इस दौरान सुबह करीब 6 बजे उपमंडल के गांव कलवाड़ी सीमा के पास कार सड़क किनारे खड़े गैस सिलेंडर से भरे ट्रक से जा टकराई. ट्रक के इंडिकेटर ऑन नहीं थे, कोहरा होने की वजह से कार चालक ट्रक को नहीं देख सका और हादसा हो गया.

road accident in nuh
दुर्घटना में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.

पढ़ें: रेवाड़ी में चोरों के हौसले बुलंद, पांच दुकानों के तोड़े ताले, CCTV में कैद

दुर्घटना इतनी भीषण थी कि इसमें कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. कार सवार सभी लोग पंजाब के लुधियाना के रहने वाले बताए जा रहे हैं. दुर्घटना के बाद सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतारे लग गई, जिससे जाम की स्थिति बन गई. पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक में फंसी कार को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला.

पढ़ें: फरीदाबाद में पकड़ा गया फर्जी डॉक्टर, बाल रोग विशेषज्ञ बनकर इलाज कर रहा था आरोपी

road accident in nuh
भीषण सड़क हादसे में कार सवार दो व्यक्तियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

नूंह: जिले के तावडू उपमंडल सीमा से गुजर रहे कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेस वे पर मंगलवार सुबह घने कोहरे के कारण एक कार सड़क पर खड़े ट्रक (truck and car collision in nuh) से जा टकराई, ट्रक में गैस सिलेंडर भरे हुए थे. इस भीषण सड़क हादसे (road accident in nuh) में कार सवार दो व्यक्तियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस के अनुसार कार सवार चार लोग मानेसर की ओर जा रहे थे. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

तावडू पुलिस के अनुसार मंगलवार सुबह कार में सवार 4 लोग मानेसर की ओर जा रहे थे. इस दौरान सुबह करीब 6 बजे उपमंडल के गांव कलवाड़ी सीमा के पास कार सड़क किनारे खड़े गैस सिलेंडर से भरे ट्रक से जा टकराई. ट्रक के इंडिकेटर ऑन नहीं थे, कोहरा होने की वजह से कार चालक ट्रक को नहीं देख सका और हादसा हो गया.

road accident in nuh
दुर्घटना में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.

पढ़ें: रेवाड़ी में चोरों के हौसले बुलंद, पांच दुकानों के तोड़े ताले, CCTV में कैद

दुर्घटना इतनी भीषण थी कि इसमें कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. कार सवार सभी लोग पंजाब के लुधियाना के रहने वाले बताए जा रहे हैं. दुर्घटना के बाद सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतारे लग गई, जिससे जाम की स्थिति बन गई. पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक में फंसी कार को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला.

पढ़ें: फरीदाबाद में पकड़ा गया फर्जी डॉक्टर, बाल रोग विशेषज्ञ बनकर इलाज कर रहा था आरोपी

Last Updated : Dec 27, 2022, 4:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.