नूंह: एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. उजीना रोड पर तेज रफ्तार थ्री व्हीलर ने दूसरी तरफ से आ रहे कंटेनर को जोरदार टक्कर मार दी. हादसा इतना जबरदस्त था कि थ्री व्हीलर में बैठे 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक हादसे में 12 लोग घायल हुए हैं. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद से ही कंटेनर चालक फरार है.
नूंह में पिछले 2 दिनों में सड़क हादसों में इजाफा हुआ है. जिनमें आधा दर्जन से ज्यादा लोगों की जान चली गई है. नूंह-अलवर मार्ग पर लगातार बढ़ते हादसों की वजह से लोगों ने इसे खूनी मार्ग का नाम दे दिया है. लोगों का आरोप है कि ट्रैफिक व्यवस्था ठीक नहीं होने की वजह से ये हादसे हो रहे हैं.