ETV Bharat / state

हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल, नूंह में रामलीला की हुई शुरुआत - नूंह में बृज कलाकार

हिंदू-मुस्लिम की मिसाल पेश करते हुए नूंह जिले में रामलीला की शुरुआत हो चुकी है. इनमें बृज के कलाकार रामलीला में अलग-अलग पात्र अदा कर मनोरंजन करेंगे.

ramleela organised in nuh
author img

By

Published : Sep 29, 2019, 9:06 AM IST

Updated : Sep 29, 2019, 4:38 PM IST

नूंह: जिले के कस्बा पिनगवां में मनाई जाने वाली रामलीला कौमी एकता की मिसाल है. यहां रामलीला में न सिर्फ हिन्दू बल्कि मुस्लिम समुदाय के भी लोग भी 10 दिनों तक राम भक्ति में लीन रहते हैं. रामलीला का ये वो मंचन है जो कौमी एकता की कहानी बयां रही है. लोगों की माने तो यहां पिछले करीब 3 सौ सालों से यहां रामलीला का आयोजन किया जा रहा है.

एकता की मिसाल
आपको बता दें कि नूंह जिला मुस्लिम बाहुल्य है. रामलीलाओं में दर्शक से लेकर वालेंटियर इत्यादि भूमिका मुस्लिम समाज के लोग निभाते आ रहे हैं, जो पूरे मुल्क के लोगों के लिए एकता की मिसाल पेश करते हैं. यहां हर साल आसपास के कई किलोमीटर दूर से लोग रामलीला देखने आते हैं.

नूंह में रामलीला की हुई शुरुआत, देखें वीडियो

बृज से नूंह आए कलाकार
रामलीला का मंचन करने नूंह में बृज से कलाकार आए हैं. जो करीब 10 दिन तक लोगों को रामलीला का मंचन कर दिखाएंगे. पिनगवां कस्बे में शनिवार को रामलीला के उद्घाटन अवसर पर श्री रामलीला कमेटी से जुड़े पदाधिकारियों के अलावा भारी भीड़ रामलीला को देखने के लिए जुटी.

ये भी पढ़ें: इनेलो छोड़कर गए दगाबाज और गद्दारों के लिए पार्टी में कोई जगह नहीं: ओपी चौटाला

सालों से मना रहे दशहरा
आपको बता दें कि नूंह में सभी धर्मों के लोग राम की इस लीला के लिए इंतजार करते हैं. पिछले कुछ सालों से यहां लोग इसी तरह से दशहरा मना रहे हैं, जों लोगों को भाईचारे का संदेश देती है. दशहरे वाले दिन यहां भव्य मेले का आयोजन किया जाता है. शाम के समय यहां रावण दहन भी किया जाता है.

नूंह: जिले के कस्बा पिनगवां में मनाई जाने वाली रामलीला कौमी एकता की मिसाल है. यहां रामलीला में न सिर्फ हिन्दू बल्कि मुस्लिम समुदाय के भी लोग भी 10 दिनों तक राम भक्ति में लीन रहते हैं. रामलीला का ये वो मंचन है जो कौमी एकता की कहानी बयां रही है. लोगों की माने तो यहां पिछले करीब 3 सौ सालों से यहां रामलीला का आयोजन किया जा रहा है.

एकता की मिसाल
आपको बता दें कि नूंह जिला मुस्लिम बाहुल्य है. रामलीलाओं में दर्शक से लेकर वालेंटियर इत्यादि भूमिका मुस्लिम समाज के लोग निभाते आ रहे हैं, जो पूरे मुल्क के लोगों के लिए एकता की मिसाल पेश करते हैं. यहां हर साल आसपास के कई किलोमीटर दूर से लोग रामलीला देखने आते हैं.

नूंह में रामलीला की हुई शुरुआत, देखें वीडियो

बृज से नूंह आए कलाकार
रामलीला का मंचन करने नूंह में बृज से कलाकार आए हैं. जो करीब 10 दिन तक लोगों को रामलीला का मंचन कर दिखाएंगे. पिनगवां कस्बे में शनिवार को रामलीला के उद्घाटन अवसर पर श्री रामलीला कमेटी से जुड़े पदाधिकारियों के अलावा भारी भीड़ रामलीला को देखने के लिए जुटी.

ये भी पढ़ें: इनेलो छोड़कर गए दगाबाज और गद्दारों के लिए पार्टी में कोई जगह नहीं: ओपी चौटाला

सालों से मना रहे दशहरा
आपको बता दें कि नूंह में सभी धर्मों के लोग राम की इस लीला के लिए इंतजार करते हैं. पिछले कुछ सालों से यहां लोग इसी तरह से दशहरा मना रहे हैं, जों लोगों को भाईचारे का संदेश देती है. दशहरे वाले दिन यहां भव्य मेले का आयोजन किया जाता है. शाम के समय यहां रावण दहन भी किया जाता है.

Intro:संवाददाता नूंह मेवातस्टोरी :- हिन्दू - मुस्लिम एकता की मिसाल रामलीलाओं की हुई शुरुआत नूह जिले के ऐतिहासिक कस्बा पिनगवां में शनिवार से रामलीलाओं की शुरुआत हो गई । रामलीला की शुरुआत भाजपा नेत्री व भाजपा टिकट की पुनहाना विधान सभा से प्रबल दावेदार मानी जा रही नोकक्षम चौधरी ने फीता काटकर की । नोकक्षम  ने पत्रकारों से बातचीत में कहा की रामलीलाओ से जीवन में बहुत कुछ सीखने को मिलता है । इनके पूरे होने पर बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक दशहरा पर्व मनाया जाता है । उन्होंने कहा की नूह जिले में हिंदू - मुस्लिम एकता भी देखने को मिलती है । रामलीला में भी हिंदू - मुस्लिम एकता की मिसाल दी जाती है । उन्होंने कहा की पार्टी हाईकमान से वे टिकट की मांग कर रही हैं तथा जनता से उनको भरपूर प्यार मिल रहा है । पार्टी हाईकमान का जो आदेश होगा , उन्हें सर्वमान्य होगा ।खास बात यह है कि इस बार होने वाली रामलीला में पिनगवां कस्बे के स्थानीय कलाकारों के अलावा अधिकतर कलाकार बृज से बुलाए गए हैं । इनमें बृज के कलाकार करीब 10 दिन तक लोगों का रामलीला में अलग-अलग पात्र अदा कर मनोरंजन करेंगे और उसके बाद दशहरा पर्व बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाएगा । पिनगवां कस्बे में शनिवार को रामलीला के उद्घाटन अवसर पर श्री रामलीला कमेटी से जुड़े पदाधिकारियों के अलावा भारी भीड़ रामलीला को देखने के लिए जुटी । आपको बता दें कि नूह जिला मुस्लिम बाहुल्य है। रामलीलाओं में दर्शक से लेकर वालेंटियर इत्यादि भूमिका मुस्लिम समाज के लोग निभाते आ रहे हैं, जो पूरे मुल्क के लोगों के लिए एकता की मिसाल पेश करते हैं।
बाइट:- नोकक्षम चौधरी भाजपा नेत्रीबाइट ;- शेखर सिंगला  रामलीला कमेठी मेंबर बाइट ;- मोनू सिंगला रामलीला कमेठी मेंबर। 
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवातBody:संवाददाता नूंह मेवातस्टोरी :- हिन्दू - मुस्लिम एकता की मिसाल रामलीलाओं की हुई शुरुआत नूह जिले के ऐतिहासिक कस्बा पिनगवां में शनिवार से रामलीलाओं की शुरुआत हो गई । रामलीला की शुरुआत भाजपा नेत्री व भाजपा टिकट की पुनहाना विधान सभा से प्रबल दावेदार मानी जा रही नोकक्षम चौधरी ने फीता काटकर की । नोकक्षम  ने पत्रकारों से बातचीत में कहा की रामलीलाओ से जीवन में बहुत कुछ सीखने को मिलता है । इनके पूरे होने पर बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक दशहरा पर्व मनाया जाता है । उन्होंने कहा की नूह जिले में हिंदू - मुस्लिम एकता भी देखने को मिलती है । रामलीला में भी हिंदू - मुस्लिम एकता की मिसाल दी जाती है । उन्होंने कहा की पार्टी हाईकमान से वे टिकट की मांग कर रही हैं तथा जनता से उनको भरपूर प्यार मिल रहा है । पार्टी हाईकमान का जो आदेश होगा , उन्हें सर्वमान्य होगा ।खास बात यह है कि इस बार होने वाली रामलीला में पिनगवां कस्बे के स्थानीय कलाकारों के अलावा अधिकतर कलाकार बृज से बुलाए गए हैं । इनमें बृज के कलाकार करीब 10 दिन तक लोगों का रामलीला में अलग-अलग पात्र अदा कर मनोरंजन करेंगे और उसके बाद दशहरा पर्व बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाएगा । पिनगवां कस्बे में शनिवार को रामलीला के उद्घाटन अवसर पर श्री रामलीला कमेटी से जुड़े पदाधिकारियों के अलावा भारी भीड़ रामलीला को देखने के लिए जुटी । आपको बता दें कि नूह जिला मुस्लिम बाहुल्य है। रामलीलाओं में दर्शक से लेकर वालेंटियर इत्यादि भूमिका मुस्लिम समाज के लोग निभाते आ रहे हैं, जो पूरे मुल्क के लोगों के लिए एकता की मिसाल पेश करते हैं।
बाइट:- नोकक्षम चौधरी भाजपा नेत्रीबाइट ;- शेखर सिंगला  रामलीला कमेठी मेंबर बाइट ;- मोनू सिंगला रामलीला कमेठी मेंबर। 
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवातConclusion:संवाददाता नूंह मेवातस्टोरी :- हिन्दू - मुस्लिम एकता की मिसाल रामलीलाओं की हुई शुरुआत नूह जिले के ऐतिहासिक कस्बा पिनगवां में शनिवार से रामलीलाओं की शुरुआत हो गई । रामलीला की शुरुआत भाजपा नेत्री व भाजपा टिकट की पुनहाना विधान सभा से प्रबल दावेदार मानी जा रही नोकक्षम चौधरी ने फीता काटकर की । नोकक्षम  ने पत्रकारों से बातचीत में कहा की रामलीलाओ से जीवन में बहुत कुछ सीखने को मिलता है । इनके पूरे होने पर बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक दशहरा पर्व मनाया जाता है । उन्होंने कहा की नूह जिले में हिंदू - मुस्लिम एकता भी देखने को मिलती है । रामलीला में भी हिंदू - मुस्लिम एकता की मिसाल दी जाती है । उन्होंने कहा की पार्टी हाईकमान से वे टिकट की मांग कर रही हैं तथा जनता से उनको भरपूर प्यार मिल रहा है । पार्टी हाईकमान का जो आदेश होगा , उन्हें सर्वमान्य होगा ।खास बात यह है कि इस बार होने वाली रामलीला में पिनगवां कस्बे के स्थानीय कलाकारों के अलावा अधिकतर कलाकार बृज से बुलाए गए हैं । इनमें बृज के कलाकार करीब 10 दिन तक लोगों का रामलीला में अलग-अलग पात्र अदा कर मनोरंजन करेंगे और उसके बाद दशहरा पर्व बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाएगा । पिनगवां कस्बे में शनिवार को रामलीला के उद्घाटन अवसर पर श्री रामलीला कमेटी से जुड़े पदाधिकारियों के अलावा भारी भीड़ रामलीला को देखने के लिए जुटी । आपको बता दें कि नूह जिला मुस्लिम बाहुल्य है। रामलीलाओं में दर्शक से लेकर वालेंटियर इत्यादि भूमिका मुस्लिम समाज के लोग निभाते आ रहे हैं, जो पूरे मुल्क के लोगों के लिए एकता की मिसाल पेश करते हैं।
बाइट:- नोकक्षम चौधरी भाजपा नेत्रीबाइट ;- शेखर सिंगला  रामलीला कमेठी मेंबर बाइट ;- मोनू सिंगला रामलीला कमेठी मेंबर। 
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात
Last Updated : Sep 29, 2019, 4:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.