ETV Bharat / state

नूंहः 40 साल से चल रही पुन्हाना-चंडीगढ़ बस सेवा बंद, लोग नाराज़ - नूंह

यहां के लोगों का कहना है कि पहले पुन्हाना से जयपुर जाने वाली बस बंद की गई और अब यहां से चंडीगढ़ जाने वाली बसभी बंद कर दी गई है जो पिछले 40 साल से चल रही थी.

roadways
author img

By

Published : Aug 8, 2019, 11:55 AM IST

नूंहः पुन्हाना के लोग एक अलग तरीके की मांग कर रहे हैं. आपने कई बार सुना होगा कि कहीं लोग नए बस अड्डों की मांग कर रहे हैं तो कहीं नए रूटों पर बस चलाने की. लेकिन पुन्हाना के लोग कह रहे हैं कि उन्हें पुराने रूटों पर ही बसें दे दी जाएं.

क्लिक कर देखें वीडियो

40 साल से जो बस चंडीगढ़ जा रही थी वो भी बंद की
यहां के लोगों का कहना है कि पहले पुन्हाना से जयपुर जाने वाली बस बंद की गई और अब यहां से चंडीगढ़ जाने वाली बसभी बंद कर दी गई है जो पिछले 40 साल से चल रही थी.

लोगों को हो रही परेशानी
स्थानीय लोगों का कहना है कि चंडीगढ़ हमारी राजधानी है और वहीं पर हाईकोर्ट भी है इसलिए वहां से लोगों का काम लगा रहता है लेकिन रोडवेज विभाग ने वहां के लिए बस बंद कर दी है अब दिल्ली या गुरुग्राम से बस बदलकर चंडीगढ़ जाना पड़ता है जो काफी परेशानियों का सबब बन रहा है.

नूंहः पुन्हाना के लोग एक अलग तरीके की मांग कर रहे हैं. आपने कई बार सुना होगा कि कहीं लोग नए बस अड्डों की मांग कर रहे हैं तो कहीं नए रूटों पर बस चलाने की. लेकिन पुन्हाना के लोग कह रहे हैं कि उन्हें पुराने रूटों पर ही बसें दे दी जाएं.

क्लिक कर देखें वीडियो

40 साल से जो बस चंडीगढ़ जा रही थी वो भी बंद की
यहां के लोगों का कहना है कि पहले पुन्हाना से जयपुर जाने वाली बस बंद की गई और अब यहां से चंडीगढ़ जाने वाली बसभी बंद कर दी गई है जो पिछले 40 साल से चल रही थी.

लोगों को हो रही परेशानी
स्थानीय लोगों का कहना है कि चंडीगढ़ हमारी राजधानी है और वहीं पर हाईकोर्ट भी है इसलिए वहां से लोगों का काम लगा रहता है लेकिन रोडवेज विभाग ने वहां के लिए बस बंद कर दी है अब दिल्ली या गुरुग्राम से बस बदलकर चंडीगढ़ जाना पड़ता है जो काफी परेशानियों का सबब बन रहा है.

Intro:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- चालीस साल से चंडीगढ़ जाने वाली बस सेवा बंद , लोग नाराज
नूंह जिले के पुन्हाना क्षेत्र के लोगों को बेहतर परिवहन सेवा के उद्देश से बनाया गया बस अड्डा इन दिनों लोगों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर रहा है। विभाग के अधिकारियो की मनमानी के कारण बस अड्डे से लंबी दूरी की बसें ना चलने के कारण यात्री परेशान है। बस अड्डे में करीब दर्जन भर बसे है , लेकिन एक दो बसों को छोडकर सभी बसें लोकल रूट पर लगाई गई है। सुबह चार बजकर चालिस मिनट पर 40 वर्षों से चलने वाली चंडीगढ बस सेवा को भी दिल्ली तक कर दिया गया है। इसके बाद पुन्हाना से दिल्ली को जाने वाली कोई बस नहीं है। सूबे की राजधानी चंडीगढ़ हाईकोर्ट या सरकारी कामकाज से जाने वाले लोगों को पिछले चार माह से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों को गुड़गांव व दिल्ली जाने के लिये डगगामार वाहनों का सहारा लेना पडता है।
आपको बता दें की पुन्हाना बस अड्डे की शुरूआत में ही यहां से जयपुर के लिये बस सेवा शुरू की गई थी जिससे इलाके के लोगों को जयपुर जाने के लिये काफी बेहतर सुविधा मिली थी। करीब साल भर तक चलने के बाद यह बस बंद कर दी गई। बस को बंद करने के पीछे विभाग का कारण कुछ भी रहा हो , लेकिन बस बंद होने का खामियाजा यहां के यात्रियों को भुगतना पडा। ऐसी कई बसें हैं , जिन्हें विभाग द्वारा बंद कर यात्रियो के लिये परेशानी खडी कर दी है। सूत्रों के मुताबिक पुन्हाना बस अड्डे में मौजूदा समय में करीब 11 बसें है। अधिकतर बसों को लोकल रूट पर लगाया हुआ है। पुन्हाना से चंडीगढ बस सेवा के बाद दिल्ली के लिये सुबह 9 बजे तक कोई बस सेवा नहीं है। इसके अलावा सुबह पांच बजकर चालिस मिनट पर दिल्ली को जाने वाली बस को भी विभाग ने बंद कर दिया है। सुबह सात बजे के करीब पुन्हाना से वाया तावडू -पटौदी होते हुये कुलाना को जाने वाली बस भी पिछले सप्ताह भर से बंद है। रोडवेज विभाग यहां के लेागों के साथ पक्षपात पूर्ण रवैया अपना रहा है। बसें बंद कर लबीं दूरी तय करने वाले यात्रियो के लिये परेशानी खडी कर रहा है। उन्होंने बताया कि लंबी दूरी की बसें बंद होने के कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है। लोगों को बस सेवा बंद होने से समय व धन की बर्बादी हो रही है। पुन्हाना बस अड्डा का स्टाफ इस पर मुंह खोलने को राजी नहीं है , तो जीएम एनके गर्ग मोबाइल पर बातचीत में बस सेवा बंद होने की खबर से अनजान हैं। बहरहाल राजस्थान - यूपी राज्यों की सीमा से सटे पुन्हाना में लाखों रुपये की लागत से बस अड्डा तो बना हुआ है , लेकिन आगरा , फरीदाबाद , जयपुर इत्यादि शहरों के लिए यहां से बस की सुविधा नहीं है।
बाइट;- भूरू सरपंच पैमाखेड़ा ग्रामीण
बाइट;- दीपक यात्री
बाइट ;- गुरुदत्त समाजसेवी
बाइट ;- तोसीफ बिसरू।

संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात Body:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- चालीस साल से चंडीगढ़ जाने वाली बस सेवा बंद , लोग नाराज
नूंह जिले के पुन्हाना क्षेत्र के लोगों को बेहतर परिवहन सेवा के उद्देश से बनाया गया बस अड्डा इन दिनों लोगों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर रहा है। विभाग के अधिकारियो की मनमानी के कारण बस अड्डे से लंबी दूरी की बसें ना चलने के कारण यात्री परेशान है। बस अड्डे में करीब दर्जन भर बसे है , लेकिन एक दो बसों को छोडकर सभी बसें लोकल रूट पर लगाई गई है। सुबह चार बजकर चालिस मिनट पर 40 वर्षों से चलने वाली चंडीगढ बस सेवा को भी दिल्ली तक कर दिया गया है। इसके बाद पुन्हाना से दिल्ली को जाने वाली कोई बस नहीं है। सूबे की राजधानी चंडीगढ़ हाईकोर्ट या सरकारी कामकाज से जाने वाले लोगों को पिछले चार माह से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों को गुड़गांव व दिल्ली जाने के लिये डगगामार वाहनों का सहारा लेना पडता है।
आपको बता दें की पुन्हाना बस अड्डे की शुरूआत में ही यहां से जयपुर के लिये बस सेवा शुरू की गई थी जिससे इलाके के लोगों को जयपुर जाने के लिये काफी बेहतर सुविधा मिली थी। करीब साल भर तक चलने के बाद यह बस बंद कर दी गई। बस को बंद करने के पीछे विभाग का कारण कुछ भी रहा हो , लेकिन बस बंद होने का खामियाजा यहां के यात्रियों को भुगतना पडा। ऐसी कई बसें हैं , जिन्हें विभाग द्वारा बंद कर यात्रियो के लिये परेशानी खडी कर दी है। सूत्रों के मुताबिक पुन्हाना बस अड्डे में मौजूदा समय में करीब 11 बसें है। अधिकतर बसों को लोकल रूट पर लगाया हुआ है। पुन्हाना से चंडीगढ बस सेवा के बाद दिल्ली के लिये सुबह 9 बजे तक कोई बस सेवा नहीं है। इसके अलावा सुबह पांच बजकर चालिस मिनट पर दिल्ली को जाने वाली बस को भी विभाग ने बंद कर दिया है। सुबह सात बजे के करीब पुन्हाना से वाया तावडू -पटौदी होते हुये कुलाना को जाने वाली बस भी पिछले सप्ताह भर से बंद है। रोडवेज विभाग यहां के लेागों के साथ पक्षपात पूर्ण रवैया अपना रहा है। बसें बंद कर लबीं दूरी तय करने वाले यात्रियो के लिये परेशानी खडी कर रहा है। उन्होंने बताया कि लंबी दूरी की बसें बंद होने के कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है। लोगों को बस सेवा बंद होने से समय व धन की बर्बादी हो रही है। पुन्हाना बस अड्डा का स्टाफ इस पर मुंह खोलने को राजी नहीं है , तो जीएम एनके गर्ग मोबाइल पर बातचीत में बस सेवा बंद होने की खबर से अनजान हैं। बहरहाल राजस्थान - यूपी राज्यों की सीमा से सटे पुन्हाना में लाखों रुपये की लागत से बस अड्डा तो बना हुआ है , लेकिन आगरा , फरीदाबाद , जयपुर इत्यादि शहरों के लिए यहां से बस की सुविधा नहीं है।
बाइट;- भूरू सरपंच पैमाखेड़ा ग्रामीण
बाइट;- दीपक यात्री
बाइट ;- गुरुदत्त समाजसेवी
बाइट ;- तोसीफ बिसरू।

संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात Conclusion:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- चालीस साल से चंडीगढ़ जाने वाली बस सेवा बंद , लोग नाराज
नूंह जिले के पुन्हाना क्षेत्र के लोगों को बेहतर परिवहन सेवा के उद्देश से बनाया गया बस अड्डा इन दिनों लोगों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर रहा है। विभाग के अधिकारियो की मनमानी के कारण बस अड्डे से लंबी दूरी की बसें ना चलने के कारण यात्री परेशान है। बस अड्डे में करीब दर्जन भर बसे है , लेकिन एक दो बसों को छोडकर सभी बसें लोकल रूट पर लगाई गई है। सुबह चार बजकर चालिस मिनट पर 40 वर्षों से चलने वाली चंडीगढ बस सेवा को भी दिल्ली तक कर दिया गया है। इसके बाद पुन्हाना से दिल्ली को जाने वाली कोई बस नहीं है। सूबे की राजधानी चंडीगढ़ हाईकोर्ट या सरकारी कामकाज से जाने वाले लोगों को पिछले चार माह से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों को गुड़गांव व दिल्ली जाने के लिये डगगामार वाहनों का सहारा लेना पडता है।
आपको बता दें की पुन्हाना बस अड्डे की शुरूआत में ही यहां से जयपुर के लिये बस सेवा शुरू की गई थी जिससे इलाके के लोगों को जयपुर जाने के लिये काफी बेहतर सुविधा मिली थी। करीब साल भर तक चलने के बाद यह बस बंद कर दी गई। बस को बंद करने के पीछे विभाग का कारण कुछ भी रहा हो , लेकिन बस बंद होने का खामियाजा यहां के यात्रियों को भुगतना पडा। ऐसी कई बसें हैं , जिन्हें विभाग द्वारा बंद कर यात्रियो के लिये परेशानी खडी कर दी है। सूत्रों के मुताबिक पुन्हाना बस अड्डे में मौजूदा समय में करीब 11 बसें है। अधिकतर बसों को लोकल रूट पर लगाया हुआ है। पुन्हाना से चंडीगढ बस सेवा के बाद दिल्ली के लिये सुबह 9 बजे तक कोई बस सेवा नहीं है। इसके अलावा सुबह पांच बजकर चालिस मिनट पर दिल्ली को जाने वाली बस को भी विभाग ने बंद कर दिया है। सुबह सात बजे के करीब पुन्हाना से वाया तावडू -पटौदी होते हुये कुलाना को जाने वाली बस भी पिछले सप्ताह भर से बंद है। रोडवेज विभाग यहां के लेागों के साथ पक्षपात पूर्ण रवैया अपना रहा है। बसें बंद कर लबीं दूरी तय करने वाले यात्रियो के लिये परेशानी खडी कर रहा है। उन्होंने बताया कि लंबी दूरी की बसें बंद होने के कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है। लोगों को बस सेवा बंद होने से समय व धन की बर्बादी हो रही है। पुन्हाना बस अड्डा का स्टाफ इस पर मुंह खोलने को राजी नहीं है , तो जीएम एनके गर्ग मोबाइल पर बातचीत में बस सेवा बंद होने की खबर से अनजान हैं। बहरहाल राजस्थान - यूपी राज्यों की सीमा से सटे पुन्हाना में लाखों रुपये की लागत से बस अड्डा तो बना हुआ है , लेकिन आगरा , फरीदाबाद , जयपुर इत्यादि शहरों के लिए यहां से बस की सुविधा नहीं है।
बाइट;- भूरू सरपंच पैमाखेड़ा ग्रामीण
बाइट;- दीपक यात्री
बाइट ;- गुरुदत्त समाजसेवी
बाइट ;- तोसीफ बिसरू।

संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.