ETV Bharat / state

20 सितंबर से नूंह में शुरू होगा पल्स पोलियो अभियान - 20 सितंबर से नूंह में पल्स पोलियो अभियान शुरू

नूंह में 20 सितंबर से पल्स पोलियो अभियान की शुरूआत की जाएगी. ये जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त विक्रम ने दी. उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि सभी लोग ये सुनिश्चित करें कि कोई भी बच्चा पोलियो रोधी खुराक पीने से वंचित ना रहे.

pulse polio campaign will start from 20 September in nuh
20 सितंबर से नूंह में शुरू होगा पल्स पोलियो अभियान
author img

By

Published : Sep 16, 2020, 8:06 PM IST

नूंह: अतिरिक्त उपायुक्त ने बुधवार को लघु सचिवालय में तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान को प्रभावी रूप से चलाने के लिए अधिकारियों की बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिले में 20 सितंबर से पल्स पोलियों अभियान शुरू किया जाएगा.

अतिरिक्त उपायुक्त विक्रम ने कहा कि पल्स पोलियो अभियान के तहत जिले में 0 से 5 वर्ष तक की आयु के लगभग 3 लाख बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. वहीं पोलियो नोडल अधिकारी डॉक्टर बसंत दुबे ने बताया कि बच्चों को पल्स पोलियो दवा पिलाकर देश के भविष्य को सुरक्षित रखा जा सकता है.

उन्होंने अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ ही आमजन का आह्वान किया है कि सभी ये सुनिश्चित करें कि इस अभियान में कोई भी बच्चा पोलियो रोधी बुखार पीने से वंचित ना रहे.

नोडल अधिकारी बसंत दुबे ने अभियान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत 20 सितंबर को विभाग की टीमों द्वारा निर्धारित पोलियो बूथों पर और 21 व 22 सितंबर को घर-घर जाकर 0 से 5 वर्ष तक की आयु के बच्चों को पोलियो की दो बूंद पिलाई जाएगी. उन्होंने बताया कि भारत में 2011 से अब तक कोई भी पल्स पोलियो अभियान का पोलियो केस नहीं आया है. स्वास्थ्य विभाग में पोलियो अभियान में लोगों से सहयोग की अपील की है.

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद: कंपनी की छत से गिरकर मजदूर की मौत, CCTV में कैद घटना

नूंह: अतिरिक्त उपायुक्त ने बुधवार को लघु सचिवालय में तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान को प्रभावी रूप से चलाने के लिए अधिकारियों की बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिले में 20 सितंबर से पल्स पोलियों अभियान शुरू किया जाएगा.

अतिरिक्त उपायुक्त विक्रम ने कहा कि पल्स पोलियो अभियान के तहत जिले में 0 से 5 वर्ष तक की आयु के लगभग 3 लाख बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. वहीं पोलियो नोडल अधिकारी डॉक्टर बसंत दुबे ने बताया कि बच्चों को पल्स पोलियो दवा पिलाकर देश के भविष्य को सुरक्षित रखा जा सकता है.

उन्होंने अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ ही आमजन का आह्वान किया है कि सभी ये सुनिश्चित करें कि इस अभियान में कोई भी बच्चा पोलियो रोधी बुखार पीने से वंचित ना रहे.

नोडल अधिकारी बसंत दुबे ने अभियान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत 20 सितंबर को विभाग की टीमों द्वारा निर्धारित पोलियो बूथों पर और 21 व 22 सितंबर को घर-घर जाकर 0 से 5 वर्ष तक की आयु के बच्चों को पोलियो की दो बूंद पिलाई जाएगी. उन्होंने बताया कि भारत में 2011 से अब तक कोई भी पल्स पोलियो अभियान का पोलियो केस नहीं आया है. स्वास्थ्य विभाग में पोलियो अभियान में लोगों से सहयोग की अपील की है.

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद: कंपनी की छत से गिरकर मजदूर की मौत, CCTV में कैद घटना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.