नूंह: सीएए, एनआरसी और एनपीआर को लेकर देश भर में प्रदर्शन किया जा रहा है. इसको लेकर जिले में भी लोगों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों ने सरकार से सीएए को वापस लेने की मांग की. वहीं जिले की राजधानी कहे जाने वाले बडकली चौक पर पिछले करीब 18 दिनों से अनिश्चितकालीन धरना चल रहा है.
लोगों ने की सरकार के खिलाफ नारेबाजी
रविवार को बडकली चौक से कंकर खेड़ी गांव तक सैकड़ों युवाओं ने हाथों में काले झंडे लेकर नारेबाजी करते हुए पैदल मार्च किया. प्रदर्शन के दौरान जारों की संख्या में लोग जुलूस की शक्ल में पहुंचे और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कंकर खेड़ी गांव में मेवात इलाके के अलावा जामिया मिलिया दिल्ली की छात्राएं भी पहुंची.
संविधान तोड़ना चाहती है केंद्र सरकार: प्रदर्शनकारी
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यह काला कानून है. सरकार जबतक इसको वापस लेने का एलान नहीं करेगी तबतक इसी तरह अलग-अलग इलाकों में धरना प्रदर्शन होता रहेगा. उन्होंने कहा कि इस कानून संविधान के नियमों के खिलाफ है. इस कानून ने भारत के लोगों में दरार पैदा करने का काम किया है. वहीं पूर्व जिला पार्षद हाजी असगर ने कह कि सरकार इस कानून को वापस ले नहीं तो पूरे भारत में प्रदर्शन किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: सिरसा: सीएए के समर्थन में निकाली गई तिरंगा यात्रा, लोगों को किया गया जागरुक