नूंह: पिनगवां कस्बे में ओवरलोड वाहनों की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. दिन में ओवरलोड वाहनों की आवाजाही पर रोक है बावजूद इसके यहां दिन में भी ओवरलोड वाहन गुजरते है.
किसी भी वक्त हो सकता है बड़ा हादसा
स्थानीय लोगों ने बताया कि ओवरलोड वाहन के चालक सड़क किनारे ही कई घंटों के लिए वाहन खड़ा कर चले जाते है. जिसकी वजह से सड़क पर जाम लग जाता है. अगर हालात ऐसे ही रहे तो ओवरलोड वाहन और उनके द्वारा सड़क किनारे किया गया अतिक्रमण किसी बड़े हादसे को दावत दे सकता है.
जिले में है ट्रैफिक पुलिस की कमी
नूंह में ट्रैफिक पुलिस की संख्या कम है. जिस वजह से यहां ओवरलोड वाहनों की समस्या लगातार बढ़ रही है.