ETV Bharat / state

नूंह में खेले गए प्रो कबड्डी सीजन 4 के मुकाबले, 27 दिसंबर को फाइनल - प्रो कबड्डी सीजन-4 फाइनल 27 दिसंबर

सीजन चार कबड्डी लीग की शुरुआत में खंड के बीवां गांव से 2 दिसम्बर को हुई. इसका समापन इसी स्थान पर 27 दिसंबर को होगा. आयोजकों की तरफ से इंटरनेशनल मैच की तरह नेट पर कराए गए हैं.

Pro Kabaddi season 4 Nuh
Pro Kabaddi season 4 Nuh
author img

By

Published : Dec 13, 2020, 10:05 PM IST

नूंह: प्रो कबड्डी सीजन 4 के मुकाबले रविवार को पुन्हाना की जमीन पर हुए. मैच का आयोजन एबीएस फाउंडेशन एवं एओवी एग्रो फूड लिमिटेड द्वारा हर साल की भांति इस बार भी कराया गया. पुन्हाना पंचायत समिति चेयरमैन इरसाद हुसैन द्वारा कार्यक्रम के इंतजाम की जिम्मेदारी संभाली गई.

सुपर आठ टीमों में रविवार को लुहिंगाकंला, तावडू, सराय, इंडरी, सालाहेड़ी, फिरोजपुर नमक, घासेड़ा, मेवात राइडर की टीमों के बीच खेले गए. लीग का मैच हर रविवार को अलग-अलग खंड में किया जाता है.

नूंह में खेले गए प्रो कबड्डी सीजन 4 के मुकाबले

27 दिसंबर से खेला जाएगा फाइनल मैच

सीजन चार कबड्डी लीग की शुरुआत में खंड के बीवां गांव से 2 दिसम्बर को हुई तथा समापन इसी स्थान पर 27 दिसंबर को होगा. आयोजकों की तरफ से किसी इंटरनेशनल मैच की तरह नेट पर कराए गए हैं. सभी टीमों के खिलाड़ियों को ट्रैक सूट भी वितरित किए गए. कबड्डी के शौकीन लोगों ने दिनभर अलग-अलग टीमों के बीच हुए मैच में लुफ्त उठाया.

दर्शकों की बड़ी भीड़ आयोजन में देखने को मिली. इलाके के मौजिज लोगों ने भी कार्यक्रम में शामिल होकर शोभा बढ़ाई. मुख्य अतिथि नौक्षम चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि इस तरह के आयोजन होने चाहिए. छुपी हुई प्रतिभा उजागर हो होती है.

ये भी पढ़ें- पानीपत के विशाल राठी का सेना में लेफ्टिनेंट पद पर चयन, भारत-चीन बॉर्डर पर हुई पोस्टिंग

भाजपा नेत्री ने कहा कि जल्द ही प्रदेश के खेल मंत्री संदीप सिंह को नूंह जिले के दौरे पर बुलाया जाएगा. उसने मांग की जाएगी कि पुन्हाना क्षेत्र के खिलाड़ियों को अच्छा स्टेडियम का तोहफा दिलाने की हर संभव कोशिश की जाएगी. प्रो कबड्डी सीजन 4 में कोच की भूमिका अंतरराष्ट्रीय कोच वेदराम डीपीई ने निभाई, शिक्षा विभाग में कार्यरत शारीरिक शिक्षकों ने भी आयोजन को सफल बनाने के लिए जी तोड़ मेहनत की.

नूंह: प्रो कबड्डी सीजन 4 के मुकाबले रविवार को पुन्हाना की जमीन पर हुए. मैच का आयोजन एबीएस फाउंडेशन एवं एओवी एग्रो फूड लिमिटेड द्वारा हर साल की भांति इस बार भी कराया गया. पुन्हाना पंचायत समिति चेयरमैन इरसाद हुसैन द्वारा कार्यक्रम के इंतजाम की जिम्मेदारी संभाली गई.

सुपर आठ टीमों में रविवार को लुहिंगाकंला, तावडू, सराय, इंडरी, सालाहेड़ी, फिरोजपुर नमक, घासेड़ा, मेवात राइडर की टीमों के बीच खेले गए. लीग का मैच हर रविवार को अलग-अलग खंड में किया जाता है.

नूंह में खेले गए प्रो कबड्डी सीजन 4 के मुकाबले

27 दिसंबर से खेला जाएगा फाइनल मैच

सीजन चार कबड्डी लीग की शुरुआत में खंड के बीवां गांव से 2 दिसम्बर को हुई तथा समापन इसी स्थान पर 27 दिसंबर को होगा. आयोजकों की तरफ से किसी इंटरनेशनल मैच की तरह नेट पर कराए गए हैं. सभी टीमों के खिलाड़ियों को ट्रैक सूट भी वितरित किए गए. कबड्डी के शौकीन लोगों ने दिनभर अलग-अलग टीमों के बीच हुए मैच में लुफ्त उठाया.

दर्शकों की बड़ी भीड़ आयोजन में देखने को मिली. इलाके के मौजिज लोगों ने भी कार्यक्रम में शामिल होकर शोभा बढ़ाई. मुख्य अतिथि नौक्षम चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि इस तरह के आयोजन होने चाहिए. छुपी हुई प्रतिभा उजागर हो होती है.

ये भी पढ़ें- पानीपत के विशाल राठी का सेना में लेफ्टिनेंट पद पर चयन, भारत-चीन बॉर्डर पर हुई पोस्टिंग

भाजपा नेत्री ने कहा कि जल्द ही प्रदेश के खेल मंत्री संदीप सिंह को नूंह जिले के दौरे पर बुलाया जाएगा. उसने मांग की जाएगी कि पुन्हाना क्षेत्र के खिलाड़ियों को अच्छा स्टेडियम का तोहफा दिलाने की हर संभव कोशिश की जाएगी. प्रो कबड्डी सीजन 4 में कोच की भूमिका अंतरराष्ट्रीय कोच वेदराम डीपीई ने निभाई, शिक्षा विभाग में कार्यरत शारीरिक शिक्षकों ने भी आयोजन को सफल बनाने के लिए जी तोड़ मेहनत की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.