ETV Bharat / state

नूंह में कलेक्शन एजेंट की हत्या, बदमाश कैश व टैबलेट लूटकर फरार

नूंह में बदमाशों के हौसले बुलंद हो गए हैं. बदमाशों ने सरेआम एक प्राइवेट कंपनी के कलेक्शन एजेंट की हत्या (collection agent murder in nuh) कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने एजेंट के पास से नकदी और टैबलेट लूटकर फरार हो गए. मृतक की पहचान सिकंदर पुत्र महिपाल सिंह (30) गांव निम्बास थाना बुहाना जिला झुंझुनू के रूप में हुई है.

collection agent murder in nuh
नूंह में कलेक्शन एजेंट की हत्या
author img

By

Published : Feb 16, 2022, 5:18 PM IST

नूंह: गुरनावट गांव के निकट मंगलवार शाम बदमाशों ने एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट की तेजधार हथियार से गोद कर हत्या (collection agent murder in nuh) कर दी. घटना के बाद बदमाश एजेंट के एक लाख रुपये और अन्य सामान लूटकर फरार हो गए. पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

पुलिस के मुताबिक घटना के बाद बदमाश एजेंट के पास से कलेक्शन के एक लाख रुपये, टैबलेट व बायोमेट्रिक को लूटकर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने पर खोरी पुलिस चौकी प्रभारी घटना स्थल पर पहुंचे और खून में लथपथ युवक को तावडू सीएचसी में उपचार के लिए भर्ती कराया गया. जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान सिकंदर पुत्र महिपाल सिंह (30) गांव निम्बास थाना बुहाना जिला झुंझुनू के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें: नूंह में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई फायरिंग, विधायक के बेटे के खिलाफ मामला दर्ज

सिकंदर भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन लिमिटेड कंपनी धारूहेड़ा शाखा में कलेक्शन एजेंट के तौर पर कार्यरत था. गत 15 फरवरी को कंपनी का कलेक्शन करने वे गांव नानूका व मंडारका आया था. देर शाम अतीतका-सिलखो सड़क से वापस लौटते समय गांव गुरनावट के निकट कुछ अज्ञात युवकों ने बाइक से पीछा करते हुए उसे घेर लिया. बदमाशों के डर से एजेंट घटना स्थल के निकट एक दुकान में जा घुसा और महिला दुकानदार से मदद की गुहार लगाई, लेकिन महिला डर के कारण एजेंट की कोई मदद नहीं कर सकी और बदमाश दुकान के अंदर से एजेंट को खींचकर बाहर ले गए और उसके उपर तेजधार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.

घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजन तावडू पहुंचे और मृतक के चाचा राम सिंह पुत्र दर्शन सिंह के बयान पर पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया. पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने घटनास्थल का दौरा किया. घटना के बाद से आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है. एसपी ने कहा कि घटना की गहनता से जांच की जा रही है. इसके खुलासे लिए अपराध शाखा की तीन अलग-अलग टीमें गठित की है. जल्द ही सभी को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

नूंह: गुरनावट गांव के निकट मंगलवार शाम बदमाशों ने एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट की तेजधार हथियार से गोद कर हत्या (collection agent murder in nuh) कर दी. घटना के बाद बदमाश एजेंट के एक लाख रुपये और अन्य सामान लूटकर फरार हो गए. पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

पुलिस के मुताबिक घटना के बाद बदमाश एजेंट के पास से कलेक्शन के एक लाख रुपये, टैबलेट व बायोमेट्रिक को लूटकर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने पर खोरी पुलिस चौकी प्रभारी घटना स्थल पर पहुंचे और खून में लथपथ युवक को तावडू सीएचसी में उपचार के लिए भर्ती कराया गया. जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान सिकंदर पुत्र महिपाल सिंह (30) गांव निम्बास थाना बुहाना जिला झुंझुनू के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें: नूंह में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई फायरिंग, विधायक के बेटे के खिलाफ मामला दर्ज

सिकंदर भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन लिमिटेड कंपनी धारूहेड़ा शाखा में कलेक्शन एजेंट के तौर पर कार्यरत था. गत 15 फरवरी को कंपनी का कलेक्शन करने वे गांव नानूका व मंडारका आया था. देर शाम अतीतका-सिलखो सड़क से वापस लौटते समय गांव गुरनावट के निकट कुछ अज्ञात युवकों ने बाइक से पीछा करते हुए उसे घेर लिया. बदमाशों के डर से एजेंट घटना स्थल के निकट एक दुकान में जा घुसा और महिला दुकानदार से मदद की गुहार लगाई, लेकिन महिला डर के कारण एजेंट की कोई मदद नहीं कर सकी और बदमाश दुकान के अंदर से एजेंट को खींचकर बाहर ले गए और उसके उपर तेजधार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.

घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजन तावडू पहुंचे और मृतक के चाचा राम सिंह पुत्र दर्शन सिंह के बयान पर पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया. पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने घटनास्थल का दौरा किया. घटना के बाद से आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है. एसपी ने कहा कि घटना की गहनता से जांच की जा रही है. इसके खुलासे लिए अपराध शाखा की तीन अलग-अलग टीमें गठित की है. जल्द ही सभी को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.