नूंह: गर्मी बढ़ने के साथ ही अचानक नींबू के भाव में काफी उछाल आ गया है. दो सप्ताह पहले तक 140-150 रुपये प्रति किलो में बिकने वाले नींबू का रेट 300 रुपये के पार पहुंच गया है. गर्मी का मौसम और रमजान का महीना शुरू होने से नींबू की खपत अधिक बढ़ (lemon price hiked in nuh) गई है. बीते सालों की तुलना में इस साल नींबू के दाम में 10 गुणा बढ़ोतरी देखी जा रही है.
नींबू के आसमान छूते दामों ने रोजेदारों की टेंशन बढ़ा दी है. ज्यादातर रोजेदार इफ्तार में नींबू का शरबत इस्तेमाल करना पसंद करते हैं. जिससे गला तर होने के साथ ही शरीर में पानी की कमी भी दूर जाती है, लेकिन दाम बढ़ने से नींबू रोजेदार की पहुंच से दूर होता दिख रहा है. रमजान व नवरात्र इस बार एक ही साथ है. हिंदू-मुसलमान उपवास के दौरान ही नहीं बल्कि सब्जी व सलाद में भी नींबू का इस्तेमाल करते हैं.
नींबू के बढ़े दाम से आम लोग परेशान- रमजान की वजह से नूंह जिले में नींबू की खपत बढ़ गई है. शहर के लोगों का कहना है कि इतनी महंगाई कभी नहीं देखी. प्यास बुझाने के लिए एक नींबू 15 रुपए में खरीदना पड़ रहा है. सरकार को जल्द से जल्द महंगाई को कंट्रोल करना चाहिए, वरना गरीब का जीना दूभर हो जाएगा. लेकिन इस बार नींबू के दाम बढ़ने के पीछे गर्मी के अलावा भी कई दूसरे कारण हैं. सबसे बड़ा कारण पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा माना जा रहा है. इससे ट्रांसपोर्ट का खर्च बढ़ने के कारण सब्जियों की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.
एक साथ ज्यादा पानी पीने से बचें- डॉ. मनोज गोयल का कहना है कि नींबू में खनिज लवण काफी मात्रा में पाए जाते हैं. विटामिन सी सबसे ज्यादा नींबू में पाई जाती है. करीब 15 घंटे तक भूखे रहने से शरीर में पानी की कमी हो जाती है. नींबू शरीर को डिहाइड्रेशन से बचाता है. उन्होंने कहा कि कुदरत ने खनिज लवण नींबू में बहुत ज्यादा डाले हैं, जो शरीर के लिए बेहद ही लाभकारी हैं. ऐसे में रोजेदार इफ्तार के समय एक साथ ज्यादा मात्रा में ठंडा पानी न पिये, मटके का पानी इस्तेमाल करें. एक साथ ज्यादा पानी पीने से तबीयत खराब हो सकती है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP