ETV Bharat / state

चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए अधिकारी करें तैयारीः जिला निर्वाचन अधिकारी

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में चुनावों को सफलता पूर्वक करावने के लिए जिले के सभी विभागध्यक्ष की एक बैठक आयोजित की गई.

author img

By

Published : Feb 12, 2019, 3:03 AM IST

नूंहः जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त पकंज कुमार ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में चुनावों को सफलता पूर्वक करावने के लिए जिले के सभी विभागध्यक्ष की एक बैठक आयोजित की गई. उपायुक्त ने सभी को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने विभागों में एक नोडल अधिकारी की नियुक्ती करें और चुनाव के कार्य को गंभीरता पूर्वक लेकर समय पर सम्पन कराएं, जिससे चुनाव के दौरान विभिन्न कार्यो के लिए ड्यूटी लगाई जा सके. पंकज ने कहा कि सभी अधिकारी, कर्मचारी अपने-अपने वोट सुनिश्चत करने व चुनाव में वोट का प्रयोग के बारे में प्रेरित किया व नजदीकि लोगों को नए वोट बनवाने बारे में जागरुक करें व ईवीएम और वीवीपैट के बारे पूर्ण जानकारी प्राप्त कर लें, जिससे उस समय किसी भी प्रकार की असुविधा उत्पन न हो. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को टोल फ्री नम्बर 1950 के बारे में भी जानकारी दी.

नूंहः जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त पकंज कुमार ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में चुनावों को सफलता पूर्वक करावने के लिए जिले के सभी विभागध्यक्ष की एक बैठक आयोजित की गई. उपायुक्त ने सभी को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने विभागों में एक नोडल अधिकारी की नियुक्ती करें और चुनाव के कार्य को गंभीरता पूर्वक लेकर समय पर सम्पन कराएं, जिससे चुनाव के दौरान विभिन्न कार्यो के लिए ड्यूटी लगाई जा सके. पंकज ने कहा कि सभी अधिकारी, कर्मचारी अपने-अपने वोट सुनिश्चत करने व चुनाव में वोट का प्रयोग के बारे में प्रेरित किया व नजदीकि लोगों को नए वोट बनवाने बारे में जागरुक करें व ईवीएम और वीवीपैट के बारे पूर्ण जानकारी प्राप्त कर लें, जिससे उस समय किसी भी प्रकार की असुविधा उत्पन न हो. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को टोल फ्री नम्बर 1950 के बारे में भी जानकारी दी.

कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से सांसद राजकुमार सैनी ने लगभग 37 साल पहले अपने राजनीतिक दौर की शुरुआत की थी लगभग सभी पार्टियों में मंत्री एमएलए के पद पर रह चुके राजकुमार सैनी ने 2014 लोकसभा चुनाव में बीजेपी पार्टी से जीत दर्ज कर सांसद बने थे लोकसभा चुनाव में सांसद राजकुमार सैनी ने नवीन जिंदल को हराकर कुरुक्षेत्र लोकसभा के सांसद बने थे।
सन 1982 में राजकुमार सैनी ने अपने ही गांव बड़ी रिसोर में सरपंच बंद कर राजनीति में कदम रखा था उसके बाद 1983 में बीडीसी पंचायत समिति इन नारायणगढ़ अंबाला का पदभार संभाला 1986 में अंबाला ट्रक यूनियन उपाध्यक्ष रहे 1997 से लेकर 1999 में राजकुमार सैनी परिवहन मंत्री रहे सन 2000 में खेल व परिवहन मंत्री रहे सन 2012 में उपाध्यक्ष हरियाणा बीजेपी पार्टी में रहे 2014 में सदस्य उद्योग संबंधी स्थाई समिति सदस्य सलाहकार इस्पात खनन मंत्रालय भारत सरकार में रहे और इसी पार्टी में रहते हुए पार्टियों की नीतियों से नाखुश होकर एक बागी सांसद बनकर अपने पार्टी का गठन किया।

कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र की जनता की अगर माने तो सांसद राजकुमार सैनी अपने क्षेत्र के लिए ज्यादा कुछ किया नहीं जनता का कहना है कि अगर वह सांसद बीजेपी पार्टी से बने थे तो संसद अपनी पार्टी के साथ मिलकर शहर के विकास के बारे में सोचते पर राजकुमार सैनी ने पार्टी से बगावत कर विकास रफ्तार कुरुक्षेत्र में धीमी कर दी है राजकुमार सैनी से पूर्व सांसद नवीन जिंदल ने विकास कार्यों की क्षेत्र में झड़ी लगा दी थी और कुरुक्षेत्र को दुनिया के मानचित्र पर दर्शाने का काम किया था। कुछ जनता की राय इस प्रकार थी राजकुमार सैनी ने कुरुक्षेत्र से जींद रेलवे लाइन का विद्युतीकरण का मुद्दा शुरू से ही उठा रखा था जो की सन 2019 में जाकर पूरा हुआ। जाट आरक्षण के दौरान कुछ लोगों की राय राजकुमार सैनी को भाईचारा बिगाड़ कर दंगे भड़काने वाले सांसद के रूप में थी 

बाईट:-स्थाई लोग

 अगर राजकुमार सैनी की बात माने तो उन्होंने पार्टी से बगावत दलित और पिछड़े वर्ग की आवाज को बुलंद करने के लिए की थी और लोगों का बढ़ता सहयोग और लोकप्रियता को देख कर उन्हें नई पार्टी का गठन करना पड़ा।

बाईट:-राज कुमार सैनी

अगर सरकारी आंकड़ों की बात करें तो कुरुक्षेत्र में अब तक 20 करोड 79 लाख रुपए के विकास कार्य हो चुके हैं और कुछ विकास कार्य उनके कोटे से अभी होने बाकी है जो फिलहाल जारी है।

बाइट :-एडीसी अनीश यादव।

अन्य जानकारी।

राज कुमार सैनी
निर्वाचन क्षेत्र: कुरुक्षेत्र (हरियाणा)
पार्टी का नाम: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)
पिता का नाम- स्वर्गीय श्री बाबूराम सैनी
जन्म- 01/07/1953
वैवाहिक स्थिति: विवाहित
शिक्षात्मक योग्यता- ग्रेजुएट
पेशा - उद्योगपति

स्थाई पता-
#568, सेक्टर -3, हुडा
कुरुक्षेत्र , हरियाणा l

अन्य पता -
गांव : छोटी रसौर 
तहसील :नारायणगढ़ 
जिला: अंबाला
हरियाणा 

वर्तमान पता-
179-181, नार्थ एवेन्यू,
नई दिल्ली -110 001

संभाले गए पद-
1982- सरपंच, ग्राम पंचायत- बड़ी रसौर 
1983- सदस्य, पंचायत समिति (बीडीसी), पंचायत समिति :नारायणगढ़ (अंबाला)
1986-उपाध्यक्ष ट्रक यूनियन, (अंबाला)
1988-उपाध्यक्ष, ईंटें क्लिन एसोसिएशन, (अंबाला)
1994- सदस्य, जिला परिषद, अंबाला (हरियाणा)
1996- सदस्य, हरियाणा विधान सभा
1997-1999- राज्य मंत्री, प्रिंटिंग स्टेशनरी और परिवहन, हरियाणा सरकार.
2000-राज्य मंत्री, खेल और परिवहन,
2012-उपाध्यक्ष हरियाणा भाजपा
2012- प्रभारी- कुरुक्षेत्र जिला भाजपा 2014: 16 वीं लोकसभा के लिए निर्वाचित
2014- सदस्य, उद्योग संबंधी स्थायी समिति सदस्य, सलाहकार समिति, इस्पात और खान मंत्रालय भारत सरकार


संस्थापक- हरियाणा लोकतंत्र पार्टी
आजीवन सदस्य-
सैनी समाज संस्था - कपाल मोचन (यमुनानगर);
सैनी सर्किल सभा और भवन-अंबाला सैनी भवन-कुरुक्षेत्र
सदस्य- 
भारत विकास परिषद
सेवानिवृत्त नागरिकों एसोसिएशन-नारायणगढ़ 
हरियाणा पिछड़े वर्गों समन्वय समिति के तहत जन-जागरण अभियान यात्रा का आयोजन l




ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.