नूंह: नवनियुक्त पुलिस कप्तान नरेंद्र सिंह बिजारणिया ने पुलिस विभाग नूंह में बड़े पैमाने पर फेरबदल किए हैं. फेरबदल में जिले के तकरीबन आधा दर्जन थाने के एसएचओ के अलावा चौकी प्रभारियों से लेकर अपने विभाग के रीडर तक बदल दिए गए हैं.
इसके अलावा सीआईए, थाने और चौकियों में कर्मचारियों की अदला-बदली की गई है. 21 अधिकारियों और कर्मचारियों की बदली पहली सूची में की गई है. चार्ज संभालने के बाद ये एसपी की पहली तबादला सूची है. जिससे जिले की कानून- व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए इन तबादलों को देखा जा रहा है.
जानिए किन अधिकारियों के हुए ताबदलें
जानकारी के मुताबिक एसआईएस इंस्पेक्टर जयवीर को एसएचओ सदर तावडू , इंस्पेक्टर विशाल एसएचओ सदर तावडू को एसएचओ नगीना, इंस्पेक्टर अरविंद को तावडू से एसएचओ रोजका मेव, रतनलाल को पुलिस लाइन से पिनगवां एसएचओ , चंद्रभान को पिनगवां से फिरोजपुर झिरका एसएचओ लगाया गया है. हादी खान को नूंह चौकी से बिछोर एसएचओ लगाया गया है. सर्विस में पहली बार उन्हें नूह जिले में एसएचओ लगाया गया है.
ये भी पढ़िए: सीएम खट्टर की HVPN ने डूबते यस बैंक में 1,000 करोड़ रुपये जमा करवाए -सुरजेवाला
इसके अलावा भगवानदास एसपी रीडर की जगह अब सुनील कुमार एसपी रीडर का कामकाज संभालेंगे. इसके अलावा पुन्हाना-फिरोजपुर झिरका चौकी सहित कई चौकियों के इंचार्ज बदले गए हैं. एमटीओ-ओएचसी जैसे महत्वपूर्ण पदों पर भी तबादले किए गए हैं. पुलिस विभाग में बड़े स्तर पर किए गए तबादलों से विभाग में हलचल तेज हो गई है.