नूंह: जिले का पिनगवां अपने भीड़भाड़ और जाम के लिए कई दशकों से बदनाम रहा है. अब इसको लेकर प्रशासन गंभीर नजर आ रही है. प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं करने के कारण कस्बे में अतिक्रमणकारियों का लगातार हौसला बुलंद हो रहा था. पिनगवां में पुलिस ने दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने का सख्त निर्देश जारी किया है. इस दौरान पुलिस भीड़भाड़ और अतिक्रमण वाले स्थानों पर जाकर सड़क से अवैध कब्जा हटवाया. अतिक्रमण हटने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली.
कई बार शिकायत करने के बाद भी नहीं होती थी सुनवाई
ग्राम पंचायत के लोगों ने बताया कि अतिक्रमण के चलते वाहन तो दूर पैदल चलना भी दूभर हो गया था. ग्राम पंचायत ने कई बार बैठक बुलाकर दुकानदारों से अवैध कब्जा हटाने की गुहार लगाई. लेकिन दुकानदारों के कान पर जूं तक नहीं रेंगी. लोगों ने बताया कि आखिरकार पिनगवां खाकी ने बाजारों में दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने के सख्त निर्देश दिए हैं.
इसे भी पढ़ें: टोहाना में अतिक्रमण हटाओ अभियान का हुआ जमकर विरोध, दुकानदारों ने काटा बवाल
खाकी देख दुकानदारों में मच गया हड़कंप
सड़क पर फैले सामान और इससे निफिक्र दुकानदारों ने जब अतिक्रमण हटाने के लिए आए पुलिस को देखा तो दुकानदारों की होश उड़ गई. पुलिस ने सभी रेहड़ी-पटरी, दुकानदारों और सड़क पर गाड़ी खड़ा किए लोगों को समझाते हुए कहा कि अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
इस संबंध में पिनगवां थाना प्रभारी चंद्रभान ने बताया कि अतिक्रमण किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. कुछ दिन पहले ही अतिक्रमण अभियान शहर में चलाया गया था जिससे लोगों को कुछ राहत मिली है.