ETV Bharat / state

नूंह पुलिस ने पकड़ा अवैध हथियारों का जखीरा, राजस्थान से हो रहा था सप्लाई - नूंह जिले की ताजा खबर

राजस्थान सीमा से लगते हरियाणा के नूंह जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने बड़ी संख्या में अवैध हथियारों (illegal Weapons found in Nuh) के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी राजस्थान के रहने वाले हैं जो अवैध हथियारों का धंधा करते हैं.

illegal Weapons found in Nuh
illegal Weapons found in Nuh
author img

By

Published : Jul 5, 2022, 4:04 PM IST

नूंह: सीआईए तावडू टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. तावडू इंचार्ज के नेतृत्व में गठित टीम ने अवैध हथियारों को बेचने का काम करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार (illegal Weapons found in Nuh) किया है. पकड़े गए आरोपियों से 3 अवैध देशी कट्टे, 4 पिस्टल, 3 मैंगजीन और एक मोटरसाईकिल बरामद की गई है. दोनों आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है.

पुलिस ने पहले एक आरोपी बिलाल को गिरफ्तार किया था. उसके पास से पुलिस को तीन देसी कट्टे बरामद हुए थे. बिलाल से पूछताछ और निशानदेही पर दूसरे आरोपी शकील और दो अन्य को भी पुलिस ने धर दबोचा. शकील के पास से एक पिस्टल, दो बंदूक, 50 जिंदा कारतूस बरामद हुई. कुल मिलाकर अब तक पकड़े गए आरोपियों की संख्या चार हो चुकी है. पुलिस अभी भी इन चारों आरोपियों को रिमांड पर लेकर गहनता से छानबीन कर रही है. पुलिस ये जानने की कोशिश कर रही है कि जो हथियारों का जखीरा बरामद हुआ है उसका नेटवर्क कहां तक फैला है.

जानकारी के मुताबिक सीआईए तावडू टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि राजस्थान के भरतपुर जिले के रहने वाले गुरविंदर और मंजीत अवैध हथियार बेचने का काम करते हैं. जो हथियार लेकर अपाचे मोटरसाईकिल पर राजस्थान से फिरोजपुर झिरका में सप्लाई करने के लिये आने वाले हैं. इस सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी की और गांव घाटा शमसाबाद में ईसार पेट्रोल पम्प के पास नाकाबंदी करके दोनों को मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया.

illegal Weapons found in Nuh
गिरोह से कुल 13 हथियार बरामद किए गए हैं.

पुलिस टीम पकड़े गए आरोपी गुरविंदर और मंजीत से इस बात का पता लगाने में जुट गई है कि वे कहां से हथियार खरीदते थे और कहां-कहां इसकी सप्लाई करते थे. पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क को खंगालने की तैयारी में लगी है. दोनों हथियार सप्लायरों को अदालत में पेश करके रिमांड पर लेने की तैयारी चल रही है. ताकि उनके असली ठिकानों तक पहुंचा जा सके और इस गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों को भी दबोचा जा सके.

नूंह पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला (Nuh SP varun singla) ने कहा कि दोनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी ताकि हथियारों के सप्लाई के इस पूरे नेटवर्क को खंगाला जा सके. वरुण सिंगला ने बताया कि इस गिरोह से कुल 13 हथियार बरामद किए गए हैं. जिनमें पांच देसी तमंचा, 6 पिस्टल, दो बंदूक शामिल हैं. इसके अलावा 7 मैगजीन, 50 जिंदा कारतूस और एक हथियार बनाने की मशीन भी मिली है. राजस्थान के सहसन गांव में हथियारों का यह जखीरा हथियार बनाने की मशीन सहित बरामद हुआ है. अब तक चार आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं.

नूंह: सीआईए तावडू टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. तावडू इंचार्ज के नेतृत्व में गठित टीम ने अवैध हथियारों को बेचने का काम करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार (illegal Weapons found in Nuh) किया है. पकड़े गए आरोपियों से 3 अवैध देशी कट्टे, 4 पिस्टल, 3 मैंगजीन और एक मोटरसाईकिल बरामद की गई है. दोनों आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है.

पुलिस ने पहले एक आरोपी बिलाल को गिरफ्तार किया था. उसके पास से पुलिस को तीन देसी कट्टे बरामद हुए थे. बिलाल से पूछताछ और निशानदेही पर दूसरे आरोपी शकील और दो अन्य को भी पुलिस ने धर दबोचा. शकील के पास से एक पिस्टल, दो बंदूक, 50 जिंदा कारतूस बरामद हुई. कुल मिलाकर अब तक पकड़े गए आरोपियों की संख्या चार हो चुकी है. पुलिस अभी भी इन चारों आरोपियों को रिमांड पर लेकर गहनता से छानबीन कर रही है. पुलिस ये जानने की कोशिश कर रही है कि जो हथियारों का जखीरा बरामद हुआ है उसका नेटवर्क कहां तक फैला है.

जानकारी के मुताबिक सीआईए तावडू टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि राजस्थान के भरतपुर जिले के रहने वाले गुरविंदर और मंजीत अवैध हथियार बेचने का काम करते हैं. जो हथियार लेकर अपाचे मोटरसाईकिल पर राजस्थान से फिरोजपुर झिरका में सप्लाई करने के लिये आने वाले हैं. इस सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी की और गांव घाटा शमसाबाद में ईसार पेट्रोल पम्प के पास नाकाबंदी करके दोनों को मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया.

illegal Weapons found in Nuh
गिरोह से कुल 13 हथियार बरामद किए गए हैं.

पुलिस टीम पकड़े गए आरोपी गुरविंदर और मंजीत से इस बात का पता लगाने में जुट गई है कि वे कहां से हथियार खरीदते थे और कहां-कहां इसकी सप्लाई करते थे. पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क को खंगालने की तैयारी में लगी है. दोनों हथियार सप्लायरों को अदालत में पेश करके रिमांड पर लेने की तैयारी चल रही है. ताकि उनके असली ठिकानों तक पहुंचा जा सके और इस गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों को भी दबोचा जा सके.

नूंह पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला (Nuh SP varun singla) ने कहा कि दोनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी ताकि हथियारों के सप्लाई के इस पूरे नेटवर्क को खंगाला जा सके. वरुण सिंगला ने बताया कि इस गिरोह से कुल 13 हथियार बरामद किए गए हैं. जिनमें पांच देसी तमंचा, 6 पिस्टल, दो बंदूक शामिल हैं. इसके अलावा 7 मैगजीन, 50 जिंदा कारतूस और एक हथियार बनाने की मशीन भी मिली है. राजस्थान के सहसन गांव में हथियारों का यह जखीरा हथियार बनाने की मशीन सहित बरामद हुआ है. अब तक चार आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.