नूंह: पिनगवां पुलिस ने घर में घुसकर चोरी करने के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके कब्जे से 98 हजार रुपये नगद और 5 सोने की अंगूठी बरामद की हैं.
पुलिस प्रवक्ता कृष्ण कुमार से मिली जानकारी अनुसार 3-4 जुलाई की रात को सतपाल के मकान में घुसकर नामालूम आरोपी पांच सोने की अंगूठी, एक घड़ी, एक स्विफ्ट डिजायर कार की चाभी और 98 हजार रुपये नगद चोरी करके ले गए थे. जिस संबंध में पिनगवां थाना पुलिस ने नामालूम आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके मुकदमा की जांच एसआई खेमचंद को सौंपी थी.
एसआई खेमचंद ने गुप्तचर की सुचना पर हबीब, इमरान उर्फ चिन्ना और साजिद निवासी को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से चोरी किए गए 98 हजार रुपये नगद 5 सोने की अंगूठी बरामद करने में सफलता हासिल की है. फिलहाल आरोपियों से वारदात के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है. आरोपियों का कोरोना टेस्ट करवाने के बाद अदालत में पेश किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- दो घंटे में पूरा होगा चंडीगढ़ से गुरुग्राम तक का सफर, 20 हजार करोड़ की परियोजना लॉन्च