नूंह: जिलें के पिनगंवा थाना क्षेत्र में वन विभाग ने हरे पेड़ों को काटकर पर्यावरण को नुकसान पहुंचा वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार आरोपी व्यक्ति ने कुछ महीनों पहले हरे पेड़ों को काटा था. जिसके लिए फरीदाबाद पर्यावरण कोर्ट से उसके पेश करने का आदेश जारी किया हुआ था. उसी के आधार पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गई है.
'पर्यावरण कोर्ट ने लगाया जुर्माना'
वहीं पुलिस का कहना है कि कम्मन उर्फ़ कमरुद्दीन ओथा निवासी ने जुलाई के महीने में वन विभाग के हरे पेड़ों को काट दिया था. जिसका मुकदमा पर्यावरण कोर्ट फरीदाबाद में चल रहा है. पर्यावरण कोर्ट ने आरोपी पर करीब 6500 जुर्माना लगाया हुआ था.
पुलिस का कहना है कि आरोपी कई महीनों से फरार चल रहा था. जिसके चलते कोर्ट ने आरोपी कमरुद्दीन को पीओ घोषित कर दिया, जिसके बाद आरोपी की लगातार तलाश जारी थी. गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:फरीदाबाद में अभी शांति! सोशल साइट्स पर उग्र प्रदर्शनों की खबरें निकली अफवाह