नूंह: नशे में टल्ली होकर सड़क पर धूम-घूम कर लोगों को परेशान करने वाले नशेड़ियों से निपटने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है. प्रदेश में बढ़ते नशे को लेकर पुलिस नशे और नशेड़ियों पर लगाम लगाने के लिए सतर्क नजर आ रही है. पिनगवां पुलिस ने देर रात नशे में झूमते हुए एक व्यक्ति को उस समय दबोच लिया जब वह नशे की हालत में सड़क पर आते जाते लोगों को परेशान कर रहा था.
शराब के नशे में लोगों को कर रहा था परेशान
जानकारी के मुताबिक दीपक पुत्र श्री निवासी नगीना शराब के नशे में पिनगवां कस्बे में लोगों से अनाप-शनाप बातें कर उनकी परेशानी बढ़ा रहा था. पुलिस को जैसे ही नशेड़ी की सूचना मिली, पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचकर उसे दबोच लिया.
इसे भी पढ़ें: नशे के मामले में सबसे आगे निकला सिरसा जिला, देखिए ये रिपोर्ट
मामले की जानकारी देते हुए जांच अधिकारी एसआई मलखान सिंह ने बताया कि दीपक अपने रिश्तेदार के यहां पिनगवां में आया हुआ था. उसी दौरान उसने नशे का सेवन किया और रास्ता चलते लोगों को परेशान कर रहा था. उन्होंने बताया कि सड़क पर आते-जाते किसी भी व्यक्ति को वह कुछ भी अनाप शनाप बोल रहा था. जैसे ही उसके इस हरकत की जानकारी पुलिस को लगी पुलिस मौके पर पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.