नूंह: बुचाका गांव नूंह में गांव के ही शख्स ने एक परिवार को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिला दिया. जिससे 9 लोगों की हालत खराब हो गई. सभी को इलाज के लिए पुन्हाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया. बताया जा रहा है कि आरोपी ने चोरी की नीयत से परिवार के लोगों को नशीला पदार्थ मिलाकर कोल्ड ड्रिंक पिलाई थी. इस घटना में आरोपी की मां भी शामिल थी. उसी ने ही सभी परिजनों को कोल्ड ड्रिंक पिलाई थी.
हालांकि आरोपी चोरी करने में सफल नहीं हो पाया. खबर है कि कोल्ड ड्रिंक पीकर परिवार के सभी 9 सदस्य रात भर बेहोश रहे. सुबह जब पड़ोसियों ने उनको बेसुध हालत में देखा तो उनको इलाज के लिए पुन्हाना सामुदायिक केंद्र में भर्ती करवाया. जैसे ही गांव के लोगों को इस बात की जानकारी मिली तो पूरे गांव में हड़कंप मच गया. शिकायत मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले का जांच शुरू कर दी. गांव के लोगों ने आंसू नाम के शख्स पर शक जताया.
पुलिस ने जब आरोपी से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. आरोपी आंसू ने बताया कि उसने चोरी की नीयत से परिवार को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया था. आरोपी की मां और उसके दोस्तों ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था. ग्रामीणों के मुताबिक सुबह जब परिजनों को बेहोशी की हालत में पुन्हाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया तो यहां इलाज में लापरवाही की गई. फिलहाल परिवार के सभी सदस्य स्वास्थ्य हैं. पहुंचाया गया लेकिन वहां पर इलाज में लापरवाही बरती जा रही है । 9