ETV Bharat / state

नूंह में सड़क हादसे में 30 वर्षीय व्यक्ति की मौत, ईको कार ने मारी टक्कर - Person died in a road accident in Nuh

नूंह के पुन्हाना में एक व्यक्ति की सड़क हादसे (Road Accident in Nuh) में मौत हो गई. व्यक्ति सवारी गाड़ी के इंतजार में खड़ा था तभी ईको कार ने टक्कर मार दी.

Road Accident in Nuh
नूंह में सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत
author img

By

Published : Mar 28, 2023, 8:39 AM IST

नूंह: पुन्हाना-जुरहेडा रोड खेड़ा पुल पर सवारी गाड़ी के इंतजार में खड़े 30 वर्षीय व्यक्ति को ईको कार ने टक्कर मार दी. कार की चपेट में आने से मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अल आफिया माड़ीखेड़ा अस्पताल पहुंचाया गया. पुनहाना पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया.

जानकारी के मुताबिक सोमवार देर शाम पुन्हाना जुरहेडा खेड़ा गांव के पुल पर जेमत गांव का रहने वाला रूकमुद्दीन सवारी गाड़ी के इंतजार में खड़ा था. उसी समय तेज रफ्तार में आई एक ईको गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद रूकमुद्दीन गिर गया और गाड़ी उसे करीब 100 फीट तक खसीटती ले गई जिससे वो बुरी तरह कुचल गया. उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- नूंह में ग्रीवेंस कमेटी की बैठक: पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने इस विभाग के अधिकारी को सस्पेंड करने के निर्देश दिए

हादसे के बाद इको चालक ने भागने की कोशिश की लेकिन ग्रामीणों की मदद से इको गाड़ी सहित चालक को धर दबोचा गया. हादसे को देख आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई और मृतक के परिजनों को सूचना दी गई. सूचना मिलने पर जेमत गांव से मृतक रुकमुद्दीन के परिजन और बिछोर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा पहुंचाया गया.

कुछ देर बाद चालक को छोड़ दिया गया लेकिन पुलिस ने इको गाड़ी को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक रूकमुद्दीन मेहनत मजदूरी कर अपना व अपने बच्चों का गुजारा कर रहा था. मृतक के चार बच्चे हैं. परिजनों ने सरकार से आर्थिक मुआवजे की मांग की है ताकि बच्चों का पालन-पोषण हो सके.

ये भी पढ़ें- नूंह में सड़क हादसा, 11 महीने के बच्चे की मौत, तीन लोग घायल

नूंह: पुन्हाना-जुरहेडा रोड खेड़ा पुल पर सवारी गाड़ी के इंतजार में खड़े 30 वर्षीय व्यक्ति को ईको कार ने टक्कर मार दी. कार की चपेट में आने से मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अल आफिया माड़ीखेड़ा अस्पताल पहुंचाया गया. पुनहाना पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया.

जानकारी के मुताबिक सोमवार देर शाम पुन्हाना जुरहेडा खेड़ा गांव के पुल पर जेमत गांव का रहने वाला रूकमुद्दीन सवारी गाड़ी के इंतजार में खड़ा था. उसी समय तेज रफ्तार में आई एक ईको गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद रूकमुद्दीन गिर गया और गाड़ी उसे करीब 100 फीट तक खसीटती ले गई जिससे वो बुरी तरह कुचल गया. उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- नूंह में ग्रीवेंस कमेटी की बैठक: पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने इस विभाग के अधिकारी को सस्पेंड करने के निर्देश दिए

हादसे के बाद इको चालक ने भागने की कोशिश की लेकिन ग्रामीणों की मदद से इको गाड़ी सहित चालक को धर दबोचा गया. हादसे को देख आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई और मृतक के परिजनों को सूचना दी गई. सूचना मिलने पर जेमत गांव से मृतक रुकमुद्दीन के परिजन और बिछोर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा पहुंचाया गया.

कुछ देर बाद चालक को छोड़ दिया गया लेकिन पुलिस ने इको गाड़ी को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक रूकमुद्दीन मेहनत मजदूरी कर अपना व अपने बच्चों का गुजारा कर रहा था. मृतक के चार बच्चे हैं. परिजनों ने सरकार से आर्थिक मुआवजे की मांग की है ताकि बच्चों का पालन-पोषण हो सके.

ये भी पढ़ें- नूंह में सड़क हादसा, 11 महीने के बच्चे की मौत, तीन लोग घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.