नूंह: हरियाणा के नूंह जिले (Nuh district) के नगीना गांव में इस समय लोग नरक की जिंदगी बिता रहे हैं. गांव की गलियां गंदे नाले में तब्दील हो चुकी है. आलम है कि अब ये गंदा पानी घरों में भी घुसने लगा है. इतनी गंदगी की वजह से पूरे गांव में मच्छरों का आतंक भी है. लोगों को डेंगू का खतरा भी सताने लगा है, लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि उनकी ओर ना स्वास्थ्य विभाग ध्यान दे रहा है ना ही प्रशासन.
आपको बता दें कि नगीना गांव, सिविल अस्पताल से कुछ दूरी पर वार्ड नंबर-2 में आता है. ग्रामीणों का कहना है कि पहले गांव की नालियों व गलियों का पानी रामलीला मैदान में जाता था और वहीं पर समा जाता था, लेकिन इस बार रामलीला मैदान में मिट्टी भर दी गई है जिस वजह से गांव के पानी की निकासी नहीं हो पा रही है और सारा पानी गलियों में भर गया है.
ग्रामीणों को डर सता रहा है कि इस गंदगी की वजह से गांव में कोई बीमारी ना फैल जाए. वहीं लोग ग्राम पंचायत की व्यस्था पर भी सवाल उठा रहे हैं. स्थानीय निवासियों का कहना है कि ग्राम पंचायत ने उनके हित में कोई काम नहीं किया है. इतने लंबे वक्त से वो परेशानियां झेल रहे हैं, लेकिन कोई सुध लेने वाला नहीं है. यहां ज्यादातर लोग गरीब परिवारों से आते हैं, ऐसे में इलाज के अभाव में कुछ लोगों की जान जाने से इनकार नहीं किया जा सकता.