नूंह: जिला नूंह खंड के गांव मेवली में बच्चों को लेकर दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष हो गया. वारदात में गोली लगने से 25 वर्षीय युवक साबिर हुसैन पुत्र मजीद की मौत हो गई. वहीं झगड़े में कई लोग घायल हो गए. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और झगड़े को शांत कराया गया.
जानकारी के मुताबिक रविवार को क्षेत्र में हुए बरसात के बाद देर शाम को गांव मेवली में मजीद पुत्र हंसा पक्ष के बच्चे एक गली में बैठे हुए थे. इसी दौरान वहां से अय्युब पुत्र अब्दुल पक्ष के कुछ युवकों ने उन्हें अंधेरे में टॉर्च जलाकर देखा, इसी बात को लेकर शाम को उनके बीच मामूली विवाद हो गया. इसके बाद सोमवार को इसी मामले को लेकर दोनों पक्षों के बीच आमने सामने की लड़ाई शुरू हो गई. ये झड़प इतनी बढ़ गई कि गोलियां चलने लगी.
ये भी पढ़ें- कोरोना की तीसरी लहर बच्चों के लिए खतरनाक, डॉक्टर से जानिए कैसे करें बचाव
इस वारदात में मजीद नाम के शख्स के बेटे साबिर हुसैन की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई. साबिर हुसैन मेडिकल कॉलेज में नौकरी करता था. कुछ दिनों पूर्व ही उसकी शादी हुई थी. इसके अलावा मजीद पक्ष के ही इमरान पुत्र रज्जाक, अख्तर व रज्जाक पुत्र हंसा व अरमान पुत्र इमरान को भी कई छर्रे लगे और अन्य 12-13 लोग भी घायल हो गए. दूसरे पक्ष के अय्युब के बेटे इस्माइल के भी पैर में गोली लगी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए.
थाना प्रभारी ने साध ली चुप्पी
इस झड़प में दोनों पक्ष के कई लोग भी घायल हुए. इतनी बड़ी वारदात होने के बाद भी पत्रकारों के सामने बोलने बोलने को तैयार नहीं है, नूंह पुलिस थाना प्रभारी ने भी मामले में कुछ बोलने से मना कर दिया. उनका कहना है कि इस मामले में वो कुछ नहीं बोल सकते हैं.
ये भी पढ़ें- कोरोना काल में रक्तदान करने से नहीं घटती रोग प्रतिरोधक क्षमता, PGI डॉक्टर बोले- दो बातों का ध्यान रखना जरूरी