नूंह: गुरुग्राम-अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग-248ए पर मंढ़ी गांव के पास शनिवार को (nuh road accident) एक ट्रक ने बाइक सवार दो सगे भाइयों को टक्कर मार दी. इस सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मांडीखेड़ा अस्पताल भिजवा दिया और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी. मिली जानकारी के अनुसार अरशद पुत्र उस्मान उम्र 36, गांव रेवासन निवासी और उसका भाई मोटरसाइकिल पर सवार होकर नगीना शहर किसी काम से जा रहे थे.
जैसे ही वह मंढी गांव के पास पहुंचे तो उन्होंने किसी काम के लिए अपनी बाइक को सड़क किनारे रोक लिया. कुछ समय बाद पीछे से एक अज्ञात ट्रक चालक ने उन्हें टक्कर मार दी. जिसमें अरशद की टायर के नीचे आने से दर्दनाक मौत हो गई जबकि उसका भाई घायल हो गया. वहीं ट्रक चालक मौके से ट्रक को लेकर फरार हो गया. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा भिजवा दिया.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में दो बहनों पर किया एसिड अटैक, एक की हालत गंभीर
जांच अधिकारी सुरेश ने बताया कि फिलहाल पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर, ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है. वहीं मृतक के परिजनों ने बताया कि नूंह एनएच-248ए पर हर दिन सड़क हादसों में लोग जान गंवा रहे हैं. लोगों ने मांग की है कि इस रोड को जल्द से जल्द फोरलेन किया जाए.