नूंह: जिले के गांव शमशाबाद खुर्द मग्गुबास में पुरानी रंजिश के चलते एक व्यक्ति की हत्या करने और एक व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल कर अधमरा करने का मामला सामने आया है. हमले में फते मोहम्मद (50) नाम के व्यक्ति की मौत हुई है. वहीं एक अन्य जुहरुद्दीन (60) नामक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसका इलाज किया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह 5 बजे फजर की नमाज पढ़ने के बाद फते मोहम्मद और जुहरुद्दीन अपने घर की तरफ लौट रहे थे. उसी दौरान बंदूक, लाठी डंडा, फरसा इत्यादि हथियारों से लैस डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों ने उन पर हमला कर दिया. इसके अलावा बचाव करने आए लोगों पर भी हमलावरों ने फायर कर दिया.
पीड़ित परिवार के लोगों का कहना है कि बीते रमजान महीने में पानी को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ था. जिसमें दोनों पक्षों की शिकायत पर बिछोर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था. पुलिस ने समय रहते पहले मुकदमे में ठोस कार्रवाई की होती तो शायद इतना बड़ा झगड़ा नहीं होता. झगड़ा करने का आरोप पड़ोसियों पर है, जो वारदात के बाद से फरार बताए जा रहे हैं.
एसएचओ भागवत ने कहा कि मृतक के शव को कब्जे में ले लिया है और शिकायत मिलते ही मुकदमा दर्ज कर पोस्टमार्टम कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ दिल्ली में करेंगे अमित शाह से मुलाकात