नूंह: राष्ट्रीय राजमार्ग 248ए पर नांगल मुबारकपुर गांव के पास ट्रैक्टर और बाइक की भिड़ंत (road accident in nuh) हो गई. जिससे बाइक पर सवार युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि बाइक सवार शख्स दिल्ली के ट्रॉमा सेंटर जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है. जानकारी के मुताबिक आकिल और सलमान दोनों मामा-भांजा गांव रिठठ बाइक पर सवार होकर खेत पर जा रहे थे, तभी सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी.
जिससे सलमान उम्र 18 साल की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई और आकिल को घायल अवस्था में उसे राजकीय शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज नल्हड़ भेज दिया. घायल की नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे दिल्ली ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने सलमान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा पहुंचा दिया. पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी चालक की तलाश तेज कर दी है.
ये भी पढ़ें- पानीपत में 14 साल के किशोर ने 6 साल की बच्ची के साथ की दरिंदगी
परिवार के लोगों का कहना है कि खूनी रोड ने उनके बेटे की जान ली है. उन्होंने कहा कि इस रोड पर वाहनों की संख्या अधिक है और रोड कम चौड़ा है. इलाके के लोग पिछले 20 साल से रोड को चौड़ीकरण की मांग कर रहे हैं. यहां तक की विधानसभा सत्र के दौरान क्षेत्र के विधायक मामन खान इंजीनियर ने विधानसभा के बाहर बैठकर इस रोड के चौड़ीकरण की मांग प्रमुखता से उठाई है, लेकिन सरकार इसे लेकर गंभीर नहीं है. इलाके के लोगों ने मांग की है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल व लोक निर्माण विभाग के मंत्री उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला इस मार्ग को जल्द से जल्द चौड़ा कराएं ताकि सड़क हादसों के शिकार हो रहे इलाके के लोग इन हादसों से बच सकें.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP