ETV Bharat / state

Nuh News: मेवाती भाषा बोल रहे ट्रक ड्राइवर सतपाल को मेव मुस्लिम बता कर पीटा, FIR दर्ज

नूंह में हिंसा के बाद स्थिति सामान्य नजर नहीं आ रही है. नूंह के एक ट्रक चालक की गुड़गांव के पास नेशनल हाइवे पर पिटाई कर दी गई. ट्रक ड्राइवर का कहना है कि मेवाती बोलने पर उसे मेव मुस्लिम बताकर मारपीट की गई. अज्ञात बदमाशों द्वारा की गई पिटाई की वजह से पीड़ित को काफी गंभीर चोटें भी आई है.

Truck driver beaten up in Nuh
नूंह में ट्रक चालक की पिटाई
author img

By

Published : Aug 9, 2023, 4:33 PM IST

Updated : Aug 9, 2023, 4:49 PM IST

नूंह: हरियाणा के जिला नूंह में हिंसा का असर अभी भी साफतौर पर देखा जा सकता है. तावडू उपमंडल के गांव बेरी के एक ट्रक ड्राइवर को गुड़गांव के पास पंचगांव में दिल्ली जयपुर नेशनल हाईवे पर पीटने का मामला सामने आया है. पीड़ित ने बिलासपुर थाने में अज्ञात बदमाशों द्वारा पिटाई करने का मामला दर्ज करवाया है.

ये भी पढ़ें: Nuh Violence Update: हिंसा के बाद नूंह पहुंचा बीजेपी प्रतिनिधिमंडल, 11 अगस्त तक इंटरनेट सेवा बंद

गांव बेरी के रहने वाले ट्रक चालक सतपाल ने बताया कि वह गुजरात सूरत से अपनी गाड़ी में माल भरकर जमालपुर गुरुग्राम के लिए चला था. गत 6 अगस्त साढ़े 11 बजे के करीब बिलासपुर चौक पर पहुंचा, तो गाड़ी के साथ साइड में एक कार आ गई. उसमें बैठे दो युवकों ने उन्हें देखते ही गाली गलौज करनी शुरू कर दी. सतपाल ने जब उनका विरोध किया, तो बदमाशों ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया. पीड़ित सतपाल का आरोप है कि KMP फ्लाईओवर पचगांव चौक पर बदमाशों ने कार को ट्रक के आगे लगा दिया.

पीड़ित भागकर एक दुकान की तरफ चला गया. थोड़ी देर बाद कुछ बदमाश आए. जिनके हाथों में लाठी, डंडे, सरिया आदि थे. आते ही बदमाशों ने मारपीट शुरू कर दी. सतपाल का दावा है कि मेवाती भाषा बोलने पर और मेवाती मुस्लिम समझ कर बदमाशों ने उसकी पिटाई कर दी. मारपीट में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके दो दांत भी टूट गए और सिर तथा बाजुओं पर भी गहरी चोटें आई है.

पीड़ित का कहना है कि किसी तरह वह खुद को छुड़ाकर भागने लगा, तो इसी बीच पुलिस पीसीआर मौके पर पहुंच गई. बदमाश जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए. घायल को बिलासपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. सतपाल ने बताया कि अस्पताल में उपचार के दौरान भी फोन पर धमका कर समझौते का दबाव बनाया गया.

ये भी पढ़ें: Nuh Violence Update: हिंसा के बाद बुलडोजर एक्शन पर हाईकोर्ट की ब्रेक लगाने पर क्या बोले डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला?

बता दें कि 31 जुलाई को नूंह में सांप्रदायिक हिंसा के बाद से पलवल, फरीदाबाद, सोहना, गुरुग्राम, भिवाड़ी, पटौदी, रेवाड़ी सहित आसपास के स्थानों से धर्म आधारित हिंसा की कई खबरें सामने आ रही हैं.

नूंह: हरियाणा के जिला नूंह में हिंसा का असर अभी भी साफतौर पर देखा जा सकता है. तावडू उपमंडल के गांव बेरी के एक ट्रक ड्राइवर को गुड़गांव के पास पंचगांव में दिल्ली जयपुर नेशनल हाईवे पर पीटने का मामला सामने आया है. पीड़ित ने बिलासपुर थाने में अज्ञात बदमाशों द्वारा पिटाई करने का मामला दर्ज करवाया है.

ये भी पढ़ें: Nuh Violence Update: हिंसा के बाद नूंह पहुंचा बीजेपी प्रतिनिधिमंडल, 11 अगस्त तक इंटरनेट सेवा बंद

गांव बेरी के रहने वाले ट्रक चालक सतपाल ने बताया कि वह गुजरात सूरत से अपनी गाड़ी में माल भरकर जमालपुर गुरुग्राम के लिए चला था. गत 6 अगस्त साढ़े 11 बजे के करीब बिलासपुर चौक पर पहुंचा, तो गाड़ी के साथ साइड में एक कार आ गई. उसमें बैठे दो युवकों ने उन्हें देखते ही गाली गलौज करनी शुरू कर दी. सतपाल ने जब उनका विरोध किया, तो बदमाशों ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया. पीड़ित सतपाल का आरोप है कि KMP फ्लाईओवर पचगांव चौक पर बदमाशों ने कार को ट्रक के आगे लगा दिया.

पीड़ित भागकर एक दुकान की तरफ चला गया. थोड़ी देर बाद कुछ बदमाश आए. जिनके हाथों में लाठी, डंडे, सरिया आदि थे. आते ही बदमाशों ने मारपीट शुरू कर दी. सतपाल का दावा है कि मेवाती भाषा बोलने पर और मेवाती मुस्लिम समझ कर बदमाशों ने उसकी पिटाई कर दी. मारपीट में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके दो दांत भी टूट गए और सिर तथा बाजुओं पर भी गहरी चोटें आई है.

पीड़ित का कहना है कि किसी तरह वह खुद को छुड़ाकर भागने लगा, तो इसी बीच पुलिस पीसीआर मौके पर पहुंच गई. बदमाश जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए. घायल को बिलासपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. सतपाल ने बताया कि अस्पताल में उपचार के दौरान भी फोन पर धमका कर समझौते का दबाव बनाया गया.

ये भी पढ़ें: Nuh Violence Update: हिंसा के बाद बुलडोजर एक्शन पर हाईकोर्ट की ब्रेक लगाने पर क्या बोले डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला?

बता दें कि 31 जुलाई को नूंह में सांप्रदायिक हिंसा के बाद से पलवल, फरीदाबाद, सोहना, गुरुग्राम, भिवाड़ी, पटौदी, रेवाड़ी सहित आसपास के स्थानों से धर्म आधारित हिंसा की कई खबरें सामने आ रही हैं.

Last Updated : Aug 9, 2023, 4:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.