ETV Bharat / state

जारी है भ्रष्टाचार के खिलाफ एक्शन, नूंह में पूर्व महिला सरपंच गिरफ्तार, राशि गबन करने के मामले में होगी पूछताछ

Nuh Scam Arrest : हरियाणा में भ्रष्टाचारियों के खिलाफ एक्शन जारी है. ऐसे ही एक मामले में नूंह की एक पूर्व महिला सरपंच को गिरफ्तार किया गया है.

Nuh Scam Arrest Ex Mahila Sarpanch Police Arrested Haryana News
पूर्व महिला सरपंच गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 3, 2023, 10:04 PM IST

नूंह : भ्रष्टाचार करने वालों के खिलाफ प्रशासन का एक्शन लगातार जारी है. ऐसा ही देखने को मिला हरियाणा के नूंह में जहां गबन की आरोपी पूर्व महिला सरपंच की गिरफ्तारी की गई है.

क्या है पूरा मामला ? : बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत रोजका मेव की हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ने करीब 20 एकड़ से ज्यादा ज़मीन का अधिग्रहण किया था. लेकिन पता चला कि ज़मीन की 24 करोड़ 27 लाख 90 हजार 726 रुपये की राशि तत्कालीन सरपंच और कई विभागों के अधिकारियों ने मिली भगत कर सारी रकम को कई बैंक खातों और अलग-अलग फर्म के खातों में ट्रांसफर कर दी. वहीं बड़ी मात्रा में राशि भी सरपंचों ने निकाल ली.

सीएम विंडो में शिकायत के बाद मामला दर्ज : पूरे मामले की शिकायत सीएम विंडो में की गई जिसके बाद तत्कालीन सरपंच रमजान, महिला सरपंच खातूनी बेगम और वर्तमान सरपंच दीन मोहम्मद समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया. आपको बता दें कि पांच नवंबर 2023 को मामला दर्ज होने के बाद सभी आरोपी लापता हो गए थे, जिन्हें दबोचने के लिए पुलिस की टीमें लगातार हर जगह दबिश दे रही थी. इस बीच सुराग के जरिए पुलिस को गबन के मामले में पूर्व महिला सरपंच ख़ातूनी को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली. आरोपी महिला सरपंच को गिरफ्तारी के बाद अदालत में पेश किया गया जहां पुलिस ने कोर्ट से उसकी पांच दिन की रिमांड मांगी. आपको बता दें कि भ्रष्टाचार के इस मामले में अब तक पांच गिरफ्तारियां हो चुकी है, जिनमें से एक की जमानत भी हो गई है. बताया जा रहा है कि पुलिस रिमांड के दौरान पता लगाएगी कि किस-किस ने करोड़ों रुपए की रकम डकारी है

ये भी पढ़ें : भ्रष्टाचारियों को सीएम मनोहर लाल की सीधी चेतावनी, राज्य में भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं

नूंह : भ्रष्टाचार करने वालों के खिलाफ प्रशासन का एक्शन लगातार जारी है. ऐसा ही देखने को मिला हरियाणा के नूंह में जहां गबन की आरोपी पूर्व महिला सरपंच की गिरफ्तारी की गई है.

क्या है पूरा मामला ? : बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत रोजका मेव की हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ने करीब 20 एकड़ से ज्यादा ज़मीन का अधिग्रहण किया था. लेकिन पता चला कि ज़मीन की 24 करोड़ 27 लाख 90 हजार 726 रुपये की राशि तत्कालीन सरपंच और कई विभागों के अधिकारियों ने मिली भगत कर सारी रकम को कई बैंक खातों और अलग-अलग फर्म के खातों में ट्रांसफर कर दी. वहीं बड़ी मात्रा में राशि भी सरपंचों ने निकाल ली.

सीएम विंडो में शिकायत के बाद मामला दर्ज : पूरे मामले की शिकायत सीएम विंडो में की गई जिसके बाद तत्कालीन सरपंच रमजान, महिला सरपंच खातूनी बेगम और वर्तमान सरपंच दीन मोहम्मद समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया. आपको बता दें कि पांच नवंबर 2023 को मामला दर्ज होने के बाद सभी आरोपी लापता हो गए थे, जिन्हें दबोचने के लिए पुलिस की टीमें लगातार हर जगह दबिश दे रही थी. इस बीच सुराग के जरिए पुलिस को गबन के मामले में पूर्व महिला सरपंच ख़ातूनी को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली. आरोपी महिला सरपंच को गिरफ्तारी के बाद अदालत में पेश किया गया जहां पुलिस ने कोर्ट से उसकी पांच दिन की रिमांड मांगी. आपको बता दें कि भ्रष्टाचार के इस मामले में अब तक पांच गिरफ्तारियां हो चुकी है, जिनमें से एक की जमानत भी हो गई है. बताया जा रहा है कि पुलिस रिमांड के दौरान पता लगाएगी कि किस-किस ने करोड़ों रुपए की रकम डकारी है

ये भी पढ़ें : भ्रष्टाचारियों को सीएम मनोहर लाल की सीधी चेतावनी, राज्य में भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.