ETV Bharat / state

सरल पोर्टल पर सबसे तेज काम करने के मामले में नूंह आरटीए कार्यालय नंबर वन - आरटीए कार्यालय नूंह

आरटीए कार्यालय नूंह (Regional Transport Authority Nuh) को सरल पोर्टल पर सबसे तेज काम निपटाने के लिए 10 में से 9.7 अंक मिले हैं.

सरल पोर्टल पर सबसे तेज काम करने के मामले में नूंह आरटीए कार्यालय नंबर वन
सरल पोर्टल पर सबसे तेज काम करने के मामले में नूंह आरटीए कार्यालय नंबर वन
author img

By

Published : Oct 29, 2021, 3:19 PM IST

नूंह: आरटीए कार्यालय नूंह (Regional Transport Authority Nuh) को सरल पोर्टल पर सबसे तेज काम निपटाने के लिए 10 में से 9.7 अंक मिले हैं. जिसके साथ नूंह आरटीए कार्यालय ताजा जारी रैंकिंग में प्रदेश में पहले स्थान पर काबिज हो गया है. डीएसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि 22 सेवाएं सरल पोर्टल के अंदर उनके विभाग से संबंधित आती हैं.

इन सभी का काम तेजी से निपटा कर लोगों को राहत देने के साथ सरकार की उम्मीदों पर खरा उतरना है. आरटीए सचिव जितेंद्र कुमार ने बताया कि जिले में 1 जून 2021 से अब तक 1381 लाइसेंस का नवीनीकरण किया गया है. इसके अलावा 756 लोगों को नए ड्राइविंग लाइसेंस दिए गए हैं. 546 लोगों को लर्निंग लाइसेंस दिए गए हैं. जिले में हर महीने लगभग 300-350 लोगों के लाइसेंस आरटीए सचिव मेवात कार्यालय द्वारा बनाए जा रहे हैं.

सरल पोर्टल पर सबसे तेज काम करने के मामले में नूंह आरटीए कार्यालय नंबर वन

ये भी पढ़ें- हरियाणा में डिजिटल इंडिया की क्रांति, 15 नवंबर तक पूरी तरह से डिजिटल होगा रेवेन्यू रिकॉर्ड

नूंह: आरटीए कार्यालय नूंह (Regional Transport Authority Nuh) को सरल पोर्टल पर सबसे तेज काम निपटाने के लिए 10 में से 9.7 अंक मिले हैं. जिसके साथ नूंह आरटीए कार्यालय ताजा जारी रैंकिंग में प्रदेश में पहले स्थान पर काबिज हो गया है. डीएसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि 22 सेवाएं सरल पोर्टल के अंदर उनके विभाग से संबंधित आती हैं.

इन सभी का काम तेजी से निपटा कर लोगों को राहत देने के साथ सरकार की उम्मीदों पर खरा उतरना है. आरटीए सचिव जितेंद्र कुमार ने बताया कि जिले में 1 जून 2021 से अब तक 1381 लाइसेंस का नवीनीकरण किया गया है. इसके अलावा 756 लोगों को नए ड्राइविंग लाइसेंस दिए गए हैं. 546 लोगों को लर्निंग लाइसेंस दिए गए हैं. जिले में हर महीने लगभग 300-350 लोगों के लाइसेंस आरटीए सचिव मेवात कार्यालय द्वारा बनाए जा रहे हैं.

सरल पोर्टल पर सबसे तेज काम करने के मामले में नूंह आरटीए कार्यालय नंबर वन

ये भी पढ़ें- हरियाणा में डिजिटल इंडिया की क्रांति, 15 नवंबर तक पूरी तरह से डिजिटल होगा रेवेन्यू रिकॉर्ड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.