नूंह: जिले में भले ही बेहतर सड़के हों, लेकिन पुन्हाना उपमंडल के शिकरावा और बीसरू दो गांवों को जाने वाली मुख्य सड़कें पूरी तरह जर्जर हालत में है. सरकार के दो चेयरमैन और राज्यमंत्री पुन्हाना विधानसभा से ताल्लुक रखते हैं, लेकिन फिर भी सड़कों की हालत बिल्कुल खराब है.
व्यापारिक दृष्टि से पुन्हाना और हथीन के बाजारों से जुड़े होने के कारण यह मार्ग सबसे व्यस्त मार्ग है, लेकिन प्रशासन की अनदेखी के चलते पिछले एक साल से अधिक समय से मार्ग पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त है.
इस मार्ग का कांग्रेस कार्यकाल में निर्माण कराया गया था. जो अब पूरी तरह टूट चुका है. सड़क पर आए दिन हादसे हो रहे हैं. जिससे क्षेत्रवासी परेशान हैं.