ETV Bharat / state

SPECIAL REPORT: हादसों को दावत दे रही पुन्हाना की सड़कें, कोई नहीं दे रहा ध्यान - mewat news

नूंह जिले के पुन्हाना विधानसभा के मुख्य गांवों को जाने वाली सड़कों की हालत खराब है. सड़कों की हालत इतनी खराब है कि आये दिन यहां हादसे हो रहे हैं.

सड़कों की हालत जर्जर
author img

By

Published : Jun 16, 2019, 8:44 PM IST

नूंह: जिले में भले ही बेहतर सड़के हों, लेकिन पुन्हाना उपमंडल के शिकरावा और बीसरू दो गांवों को जाने वाली मुख्य सड़कें पूरी तरह जर्जर हालत में है. सरकार के दो चेयरमैन और राज्यमंत्री पुन्हाना विधानसभा से ताल्लुक रखते हैं, लेकिन फिर भी सड़कों की हालत बिल्कुल खराब है.

क्लिक कर देखें वीडियो

व्यापारिक दृष्टि से पुन्हाना और हथीन के बाजारों से जुड़े होने के कारण यह मार्ग सबसे व्यस्त मार्ग है, लेकिन प्रशासन की अनदेखी के चलते पिछले एक साल से अधिक समय से मार्ग पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त है.

इस मार्ग का कांग्रेस कार्यकाल में निर्माण कराया गया था. जो अब पूरी तरह टूट चुका है. सड़क पर आए दिन हादसे हो रहे हैं. जिससे क्षेत्रवासी परेशान हैं.

नूंह: जिले में भले ही बेहतर सड़के हों, लेकिन पुन्हाना उपमंडल के शिकरावा और बीसरू दो गांवों को जाने वाली मुख्य सड़कें पूरी तरह जर्जर हालत में है. सरकार के दो चेयरमैन और राज्यमंत्री पुन्हाना विधानसभा से ताल्लुक रखते हैं, लेकिन फिर भी सड़कों की हालत बिल्कुल खराब है.

क्लिक कर देखें वीडियो

व्यापारिक दृष्टि से पुन्हाना और हथीन के बाजारों से जुड़े होने के कारण यह मार्ग सबसे व्यस्त मार्ग है, लेकिन प्रशासन की अनदेखी के चलते पिछले एक साल से अधिक समय से मार्ग पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त है.

इस मार्ग का कांग्रेस कार्यकाल में निर्माण कराया गया था. जो अब पूरी तरह टूट चुका है. सड़क पर आए दिन हादसे हो रहे हैं. जिससे क्षेत्रवासी परेशान हैं.

Intro:संवाददाता नूंह मेवात

स्टोरी ;-पुन्हाना शहर की मुख्य सड़कें जर्जर।

नूहं जिले में भले हीं बेहतर सड़के हो, लेकिन पुन्हाना उपमण्ड़ल के शिकरावा व बीसरू दो गांवो को जाने वाली मुख्य सड़के पूरी तरह जर्जर हालत में है। यूं तो सरकार के दो चैयरमैन व राज्यमंत्री पुन्हाना विधानसभा से ताल्लुक रखते है। प्रदेश के हज कमेटी चैयरमैन के पैतृक गांव बीसरू इसी मार्गपर है। दिनभर सरकार की उपलब्धियो को गिनाने का काम करने वाले पार्टी के कार्यकर्ता इन सड़को का बनवाने में शायद प्रयासरत नहीं है।आम नागरीक हीं नहीं चैयरमैन, राज्यमंत्री व जिले भर के प्रशासनिक अधिकारी इन मार्गो से गुजरते है। लेकिन सड़कों के मामले बेहतरीन रहने वाली इस सरकार की नजरे विधानसभा के इन दो मुख्य गांवों की जर्जर सड़कों की ओर नहीं है। जिससे इन दोनो गांवों के टूटे जर्जर मार्ग से गुजरने वाले दैनिक यात्रीगण पूरी तरह परेशान है और आए दिन इन मार्गो पर दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे है।
अकरम खान, असलम खान, इमामुुद्दीन चालक, तौसिफ बीसरू आदि का कहना है कि गांव बीसरू को जाने वाला मुख्य मार्ग कोट-हथीन वाया पलवल जिले को जाने वाला मुख्य मार्ग है। जिस पर दिन भर हजारों की संख्या में छोटे बडे वाहनों का आवागमन रहता है। यह गांव दर्जनों गांवों को पुन्हाना से हथीन उपमण्ड़ल को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग भी है। व्यापारिक दृष्टि से पुन्हाना व हथीन के बाजारों से जुड़े होने के कारण यह मार्ग व्यस्तम मार्ग है। लेकिन प्रशासन की अनदेखी के चलते पिछले एक साल से अधिक समय से उक्त मार्ग पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त है, यह मार्ग कांगे्रस कार्यकाल में सन् 2012 में निर्माण कराया गया था। जो अब पूरी तरह टूट चुका है। सड़क पर आए दिन हादसे घटित हो रहे है तो लोगों को टूटे मार्ग परेशानियां झेलनी पड़ रही है।
इसी तरह गांव शिकरावा मार्ग भी काफी समय से जर्जर हालत में है। यह मार्ग नूहं व पलवल जिले को पुन्हाना व मार्ग से लगने वाले दर्जनो गांवो को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है। पिछले काफी समय टूट जाने के कारण आम नागरीकों का पुन्हाना, नूहं व पलवल जिले से संपर्क टूटने लगे है। दिनभर इस मार्ग से आम नागरीकों के अलावा जिले भर के प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी, सत्ताधीन सरकार के पदाधिकारी भी गुजरते है, लेकिन प्रदेश भर में बेहतरीन सड़के देने वाली इस सरकार का ध्यान इन मार्गो की ओंर नहीं पहुंचाया गया, जिससे आम नागरीकों को परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है।
बाइट ;- तौसिफ बिसरू
बाइट ;- असलम खान
बाइट ;- इमामुद्दीन चालक
बाइट ;- अकरम ग्रामीण।
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात।
Body:संवाददाता नूंह मेवात

स्टोरी ;-पुन्हाना शहर की मुख्य सड़कें जर्जर।

नूहं जिले में भले हीं बेहतर सड़के हो, लेकिन पुन्हाना उपमण्ड़ल के शिकरावा व बीसरू दो गांवो को जाने वाली मुख्य सड़के पूरी तरह जर्जर हालत में है। यूं तो सरकार के दो चैयरमैन व राज्यमंत्री पुन्हाना विधानसभा से ताल्लुक रखते है। प्रदेश के हज कमेटी चैयरमैन के पैतृक गांव बीसरू इसी मार्गपर है। दिनभर सरकार की उपलब्धियो को गिनाने का काम करने वाले पार्टी के कार्यकर्ता इन सड़को का बनवाने में शायद प्रयासरत नहीं है।आम नागरीक हीं नहीं चैयरमैन, राज्यमंत्री व जिले भर के प्रशासनिक अधिकारी इन मार्गो से गुजरते है। लेकिन सड़कों के मामले बेहतरीन रहने वाली इस सरकार की नजरे विधानसभा के इन दो मुख्य गांवों की जर्जर सड़कों की ओर नहीं है। जिससे इन दोनो गांवों के टूटे जर्जर मार्ग से गुजरने वाले दैनिक यात्रीगण पूरी तरह परेशान है और आए दिन इन मार्गो पर दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे है।
अकरम खान, असलम खान, इमामुुद्दीन चालक, तौसिफ बीसरू आदि का कहना है कि गांव बीसरू को जाने वाला मुख्य मार्ग कोट-हथीन वाया पलवल जिले को जाने वाला मुख्य मार्ग है। जिस पर दिन भर हजारों की संख्या में छोटे बडे वाहनों का आवागमन रहता है। यह गांव दर्जनों गांवों को पुन्हाना से हथीन उपमण्ड़ल को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग भी है। व्यापारिक दृष्टि से पुन्हाना व हथीन के बाजारों से जुड़े होने के कारण यह मार्ग व्यस्तम मार्ग है। लेकिन प्रशासन की अनदेखी के चलते पिछले एक साल से अधिक समय से उक्त मार्ग पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त है, यह मार्ग कांगे्रस कार्यकाल में सन् 2012 में निर्माण कराया गया था। जो अब पूरी तरह टूट चुका है। सड़क पर आए दिन हादसे घटित हो रहे है तो लोगों को टूटे मार्ग परेशानियां झेलनी पड़ रही है।
इसी तरह गांव शिकरावा मार्ग भी काफी समय से जर्जर हालत में है। यह मार्ग नूहं व पलवल जिले को पुन्हाना व मार्ग से लगने वाले दर्जनो गांवो को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है। पिछले काफी समय टूट जाने के कारण आम नागरीकों का पुन्हाना, नूहं व पलवल जिले से संपर्क टूटने लगे है। दिनभर इस मार्ग से आम नागरीकों के अलावा जिले भर के प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी, सत्ताधीन सरकार के पदाधिकारी भी गुजरते है, लेकिन प्रदेश भर में बेहतरीन सड़के देने वाली इस सरकार का ध्यान इन मार्गो की ओंर नहीं पहुंचाया गया, जिससे आम नागरीकों को परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है।
बाइट ;- तौसिफ बिसरू
बाइट ;- असलम खान
बाइट ;- इमामुद्दीन चालक
बाइट ;- अकरम ग्रामीण।
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात।
Conclusion:संवाददाता नूंह मेवात

स्टोरी ;-पुन्हाना शहर की मुख्य सड़कें जर्जर।

नूहं जिले में भले हीं बेहतर सड़के हो, लेकिन पुन्हाना उपमण्ड़ल के शिकरावा व बीसरू दो गांवो को जाने वाली मुख्य सड़के पूरी तरह जर्जर हालत में है। यूं तो सरकार के दो चैयरमैन व राज्यमंत्री पुन्हाना विधानसभा से ताल्लुक रखते है। प्रदेश के हज कमेटी चैयरमैन के पैतृक गांव बीसरू इसी मार्गपर है। दिनभर सरकार की उपलब्धियो को गिनाने का काम करने वाले पार्टी के कार्यकर्ता इन सड़को का बनवाने में शायद प्रयासरत नहीं है।आम नागरीक हीं नहीं चैयरमैन, राज्यमंत्री व जिले भर के प्रशासनिक अधिकारी इन मार्गो से गुजरते है। लेकिन सड़कों के मामले बेहतरीन रहने वाली इस सरकार की नजरे विधानसभा के इन दो मुख्य गांवों की जर्जर सड़कों की ओर नहीं है। जिससे इन दोनो गांवों के टूटे जर्जर मार्ग से गुजरने वाले दैनिक यात्रीगण पूरी तरह परेशान है और आए दिन इन मार्गो पर दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे है।
अकरम खान, असलम खान, इमामुुद्दीन चालक, तौसिफ बीसरू आदि का कहना है कि गांव बीसरू को जाने वाला मुख्य मार्ग कोट-हथीन वाया पलवल जिले को जाने वाला मुख्य मार्ग है। जिस पर दिन भर हजारों की संख्या में छोटे बडे वाहनों का आवागमन रहता है। यह गांव दर्जनों गांवों को पुन्हाना से हथीन उपमण्ड़ल को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग भी है। व्यापारिक दृष्टि से पुन्हाना व हथीन के बाजारों से जुड़े होने के कारण यह मार्ग व्यस्तम मार्ग है। लेकिन प्रशासन की अनदेखी के चलते पिछले एक साल से अधिक समय से उक्त मार्ग पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त है, यह मार्ग कांगे्रस कार्यकाल में सन् 2012 में निर्माण कराया गया था। जो अब पूरी तरह टूट चुका है। सड़क पर आए दिन हादसे घटित हो रहे है तो लोगों को टूटे मार्ग परेशानियां झेलनी पड़ रही है।
इसी तरह गांव शिकरावा मार्ग भी काफी समय से जर्जर हालत में है। यह मार्ग नूहं व पलवल जिले को पुन्हाना व मार्ग से लगने वाले दर्जनो गांवो को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है। पिछले काफी समय टूट जाने के कारण आम नागरीकों का पुन्हाना, नूहं व पलवल जिले से संपर्क टूटने लगे है। दिनभर इस मार्ग से आम नागरीकों के अलावा जिले भर के प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी, सत्ताधीन सरकार के पदाधिकारी भी गुजरते है, लेकिन प्रदेश भर में बेहतरीन सड़के देने वाली इस सरकार का ध्यान इन मार्गो की ओंर नहीं पहुंचाया गया, जिससे आम नागरीकों को परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है।
बाइट ;- तौसिफ बिसरू
बाइट ;- असलम खान
बाइट ;- इमामुद्दीन चालक
बाइट ;- अकरम ग्रामीण।
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.