नूंह: तृतीय मेवात प्रो कबड्डी लीग के सुपर-8 में पहुंची आठ टीमों के बीच रविवार को नूंह के गांधी पार्क में मुकाबला हुआ. सुपर-8 में पहुंची आठ टीमें हसनपुर, बिस्सर, मालब, फिरोजपुर नमक, सराय, तावडू, राठीवास और घासेड़ा के बीच मुकाबला हुआ.
- पहला मुकाबला हसनपुर और घासेड़ा के बीच
- दूसरा मुकाबला बिस्सर और राठीवास के बीच
- तीसरा मुकाबला मालब और तावडू के बीच
- चौथा मुकाबला फिरोजपुर नमक और सराय के बीच
- पांचवां मुकाबला घासेड़ा और बिस्सर के बीच
- छठा मुकाबला मालब और सराय के बीच
- सातवां मुकाबला राठीवास और फिरोजपुर नमक की टीम के बीच
नूंह जिले में आयोजित तृतीय मेवात प्रो कबड्डी लीग एबीएस फाउंडेशन और एओवी एग्रो फूड फैक्ट्री की ओर से कराई जा रही है. 1 नवंबर से लीग का शुभांरभ हुआ है, जिसमें पहले दिन 16 टीमों ने भाग लिया. जिनमें सुपरहिट में 8 टीमें पहुंची. अब यह लीग हर रविवार को अलग-अलग ब्लॉकों में कराई जाएगी. लीग करीब एक माह दिसंबर के पहले सप्ताह तक चलेगी.
ये भी पढ़ें:-अब मंत्री-संत्री नहीं मुख्यमंत्री की रेस में कैप्टन अभिमन्यु? कार्यकर्ता संबोधन में दिए संकेत
एबीएस फाउंडेशन के पदाधिकारी नवीन लाठर कहा कि लीग के आयोजन पर जिले के खिलाड़ियों में खास उत्साह देखने को मिल रहा है. युवाओं ने बढ़चढ़कर कबड्डी लीग में भाग लिया. खिलाड़ी पूरे दमखम के साथ लीग में हिस्सा ले रहे हैं. टीमें अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. जीतने वाली टीम को इनाम दिया जाएगा. इसके साथ ही नई पीड़ी का ध्यान खेल की ओर जाएगा. इससे प्रदेश में बढ़ रहे नशे की ओर खिलाड़ियों का ध्यान नहीं जाएगा.
ये भी पढ़ें:-जानिए प्रदूषण के चलते हरियाणा में कहां-कहां 2 दिन तक स्कूल रहेंगे बंद ?