ETV Bharat / state

नूंह में तीसरी प्रो कबड्डी लीग, सुपर-8 में आठ टीमों ने दिखाया दम - news update mewat

नूंह में प्रो कबड्डी लीग का आयोजन किया गया. यह आयोजन पिछले कई सालों से आयोजित किया जा रहा है. इस बार यह तीसरा नूंह प्रो कबड्डी मुकाबला था.

nuh pro Kabaddi league
author img

By

Published : Nov 3, 2019, 10:50 PM IST

नूंह: तृतीय मेवात प्रो कबड्डी लीग के सुपर-8 में पहुंची आठ टीमों के बीच रविवार को नूंह के गांधी पार्क में मुकाबला हुआ. सुपर-8 में पहुंची आठ टीमें हसनपुर, बिस्सर, मालब, फिरोजपुर नमक, सराय, तावडू, राठीवास और घासेड़ा के बीच मुकाबला हुआ.

  • पहला मुकाबला हसनपुर और घासेड़ा के बीच
  • दूसरा मुकाबला बिस्सर और राठीवास के बीच
  • तीसरा मुकाबला मालब और तावडू के बीच
  • चौथा मुकाबला फिरोजपुर नमक और सराय के बीच
  • पांचवां मुकाबला घासेड़ा और बिस्सर के बीच
  • छठा मुकाबला मालब और सराय के बीच
  • सातवां मुकाबला राठीवास और फिरोजपुर नमक की टीम के बीच
    नूंह में तीसरी प्रो कबड्डी लीग, देखें वीडियो

नूंह जिले में आयोजित तृतीय मेवात प्रो कबड्डी लीग एबीएस फाउंडेशन और एओवी एग्रो फूड फैक्ट्री की ओर से कराई जा रही है. 1 नवंबर से लीग का शुभांरभ हुआ है, जिसमें पहले दिन 16 टीमों ने भाग लिया. जिनमें सुपरहिट में 8 टीमें पहुंची. अब यह लीग हर रविवार को अलग-अलग ब्लॉकों में कराई जाएगी. लीग करीब एक माह दिसंबर के पहले सप्ताह तक चलेगी.

ये भी पढ़ें:-अब मंत्री-संत्री नहीं मुख्यमंत्री की रेस में कैप्टन अभिमन्यु? कार्यकर्ता संबोधन में दिए संकेत

एबीएस फाउंडेशन के पदाधिकारी नवीन लाठर कहा कि लीग के आयोजन पर जिले के खिलाड़ियों में खास उत्साह देखने को मिल रहा है. युवाओं ने बढ़चढ़कर कबड्डी लीग में भाग लिया. खिलाड़ी पूरे दमखम के साथ लीग में हिस्सा ले रहे हैं. टीमें अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. जीतने वाली टीम को इनाम दिया जाएगा. इसके साथ ही नई पीड़ी का ध्यान खेल की ओर जाएगा. इससे प्रदेश में बढ़ रहे नशे की ओर खिलाड़ियों का ध्यान नहीं जाएगा.

ये भी पढ़ें:-जानिए प्रदूषण के चलते हरियाणा में कहां-कहां 2 दिन तक स्कूल रहेंगे बंद ?

नूंह: तृतीय मेवात प्रो कबड्डी लीग के सुपर-8 में पहुंची आठ टीमों के बीच रविवार को नूंह के गांधी पार्क में मुकाबला हुआ. सुपर-8 में पहुंची आठ टीमें हसनपुर, बिस्सर, मालब, फिरोजपुर नमक, सराय, तावडू, राठीवास और घासेड़ा के बीच मुकाबला हुआ.

  • पहला मुकाबला हसनपुर और घासेड़ा के बीच
  • दूसरा मुकाबला बिस्सर और राठीवास के बीच
  • तीसरा मुकाबला मालब और तावडू के बीच
  • चौथा मुकाबला फिरोजपुर नमक और सराय के बीच
  • पांचवां मुकाबला घासेड़ा और बिस्सर के बीच
  • छठा मुकाबला मालब और सराय के बीच
  • सातवां मुकाबला राठीवास और फिरोजपुर नमक की टीम के बीच
    नूंह में तीसरी प्रो कबड्डी लीग, देखें वीडियो

नूंह जिले में आयोजित तृतीय मेवात प्रो कबड्डी लीग एबीएस फाउंडेशन और एओवी एग्रो फूड फैक्ट्री की ओर से कराई जा रही है. 1 नवंबर से लीग का शुभांरभ हुआ है, जिसमें पहले दिन 16 टीमों ने भाग लिया. जिनमें सुपरहिट में 8 टीमें पहुंची. अब यह लीग हर रविवार को अलग-अलग ब्लॉकों में कराई जाएगी. लीग करीब एक माह दिसंबर के पहले सप्ताह तक चलेगी.

ये भी पढ़ें:-अब मंत्री-संत्री नहीं मुख्यमंत्री की रेस में कैप्टन अभिमन्यु? कार्यकर्ता संबोधन में दिए संकेत

एबीएस फाउंडेशन के पदाधिकारी नवीन लाठर कहा कि लीग के आयोजन पर जिले के खिलाड़ियों में खास उत्साह देखने को मिल रहा है. युवाओं ने बढ़चढ़कर कबड्डी लीग में भाग लिया. खिलाड़ी पूरे दमखम के साथ लीग में हिस्सा ले रहे हैं. टीमें अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. जीतने वाली टीम को इनाम दिया जाएगा. इसके साथ ही नई पीड़ी का ध्यान खेल की ओर जाएगा. इससे प्रदेश में बढ़ रहे नशे की ओर खिलाड़ियों का ध्यान नहीं जाएगा.

ये भी पढ़ें:-जानिए प्रदूषण के चलते हरियाणा में कहां-कहां 2 दिन तक स्कूल रहेंगे बंद ?

Intro:संवाददाता नूंह मेवात। 
स्टोरी ;- तृतीय मेवात प्रो कबड्डी लीग में सुपरहिट में पहुंची आठ टीमों के बीच हुआ मुकाबला
 तृतीय मेवात प्रो कबड्डी लीग के सुपरहिट में पहुंची आठ टीमों के बीच रविवार को नूंह के गांधी पार्क में मुकाबला हुआ। सुपरहिट में पहुंची आठ टीमें हसनपुर, बिस्सर, मालब, फिरोजपुर नमक, सराय, तावडू, राठीवास व घासेड़ा के बीच मुकाबला हुआ। इनमें पहला मुकाबला हसनपुर व घासेड़ा के बीच हुआ। दूसरा मुकाबला बिस्सर और राठीवास के बीच हुआ। तीसरा मुकाबला मालब व तावडू के बीच हुआ। चौथा मुकाबला फिरोजपुर नमक व सराय के बीच हुआ। पांचवां मुकाबला घासेड़ा व बिस्सर के बीच हुआ। छठा मुकाबला मालब व सराय के बीच हुआ। वहीं सातवां मुकाबला राठीवास और फिरोजपुर नमक की टीम के बीच हुआ। नूंह जिले में आयोजित तृतीय मेवात प्रो कबड्डी लीग एबीएस फाउंडेशन और एओवी एग्रो फूड फैक्ट्री की ओर से कराई जा रही है। 1 नवंबर से लीग का शुभांरभ हुआ। जिसमें पहले दिन 16 टीमों ने भाग लिया। जिनमें सुपरहिट में 8 टीमें पहुंची। अब यह लीग हर रविवार को अलग-अलग ब्लॉकों में कराई जाएगी। लीग करीब एक माह दिसंबर के पहले सप्ताह तक चलेगी। इस मौके पर प्रो कबड्डी लीग कमेटी के पदाधिकारी मास्टर अशरफ, मास्टर सफी मोहम्मद, मास्टर हामिद हुसैन, मास्टर सूबेदार, मास्टर वसीम इम्तियाज, हाजी खान मोहम्मद, हाजी नूरदीन, मामराज, वेदराम, आबिद हुसैन दानीबास सहित एबीएस फाउंडेशन के पदाधिकारी नवीन लाठर मौजूद रहे। नवीन लाठर ने कहा कि लीग के आयोजन पर जिले के खिलाड़ियों में खास उत्साह देखने को मिल रहा है। युवाओं ने बढ़चढ़कर कबड्डी लीग में भाग लिया।  
 बाइट :- नवीन लाठर बाइट :- असलम खान संवाददाता  कासिम खान नूंह मेवात  Body:संवाददाता नूंह मेवात। 
स्टोरी ;- तृतीय मेवात प्रो कबड्डी लीग में सुपरहिट में पहुंची आठ टीमों के बीच हुआ मुकाबला
 तृतीय मेवात प्रो कबड्डी लीग के सुपरहिट में पहुंची आठ टीमों के बीच रविवार को नूंह के गांधी पार्क में मुकाबला हुआ। सुपरहिट में पहुंची आठ टीमें हसनपुर, बिस्सर, मालब, फिरोजपुर नमक, सराय, तावडू, राठीवास व घासेड़ा के बीच मुकाबला हुआ। इनमें पहला मुकाबला हसनपुर व घासेड़ा के बीच हुआ। दूसरा मुकाबला बिस्सर और राठीवास के बीच हुआ। तीसरा मुकाबला मालब व तावडू के बीच हुआ। चौथा मुकाबला फिरोजपुर नमक व सराय के बीच हुआ। पांचवां मुकाबला घासेड़ा व बिस्सर के बीच हुआ। छठा मुकाबला मालब व सराय के बीच हुआ। वहीं सातवां मुकाबला राठीवास और फिरोजपुर नमक की टीम के बीच हुआ। नूंह जिले में आयोजित तृतीय मेवात प्रो कबड्डी लीग एबीएस फाउंडेशन और एओवी एग्रो फूड फैक्ट्री की ओर से कराई जा रही है। 1 नवंबर से लीग का शुभांरभ हुआ। जिसमें पहले दिन 16 टीमों ने भाग लिया। जिनमें सुपरहिट में 8 टीमें पहुंची। अब यह लीग हर रविवार को अलग-अलग ब्लॉकों में कराई जाएगी। लीग करीब एक माह दिसंबर के पहले सप्ताह तक चलेगी। इस मौके पर प्रो कबड्डी लीग कमेटी के पदाधिकारी मास्टर अशरफ, मास्टर सफी मोहम्मद, मास्टर हामिद हुसैन, मास्टर सूबेदार, मास्टर वसीम इम्तियाज, हाजी खान मोहम्मद, हाजी नूरदीन, मामराज, वेदराम, आबिद हुसैन दानीबास सहित एबीएस फाउंडेशन के पदाधिकारी नवीन लाठर मौजूद रहे। नवीन लाठर ने कहा कि लीग के आयोजन पर जिले के खिलाड़ियों में खास उत्साह देखने को मिल रहा है। युवाओं ने बढ़चढ़कर कबड्डी लीग में भाग लिया।  
 बाइट :- नवीन लाठर बाइट :- असलम खान संवाददाता  कासिम खान नूंह मेवात  Conclusion:संवाददाता नूंह मेवात। 
स्टोरी ;- तृतीय मेवात प्रो कबड्डी लीग में सुपरहिट में पहुंची आठ टीमों के बीच हुआ मुकाबला
 तृतीय मेवात प्रो कबड्डी लीग के सुपरहिट में पहुंची आठ टीमों के बीच रविवार को नूंह के गांधी पार्क में मुकाबला हुआ। सुपरहिट में पहुंची आठ टीमें हसनपुर, बिस्सर, मालब, फिरोजपुर नमक, सराय, तावडू, राठीवास व घासेड़ा के बीच मुकाबला हुआ। इनमें पहला मुकाबला हसनपुर व घासेड़ा के बीच हुआ। दूसरा मुकाबला बिस्सर और राठीवास के बीच हुआ। तीसरा मुकाबला मालब व तावडू के बीच हुआ। चौथा मुकाबला फिरोजपुर नमक व सराय के बीच हुआ। पांचवां मुकाबला घासेड़ा व बिस्सर के बीच हुआ। छठा मुकाबला मालब व सराय के बीच हुआ। वहीं सातवां मुकाबला राठीवास और फिरोजपुर नमक की टीम के बीच हुआ। नूंह जिले में आयोजित तृतीय मेवात प्रो कबड्डी लीग एबीएस फाउंडेशन और एओवी एग्रो फूड फैक्ट्री की ओर से कराई जा रही है। 1 नवंबर से लीग का शुभांरभ हुआ। जिसमें पहले दिन 16 टीमों ने भाग लिया। जिनमें सुपरहिट में 8 टीमें पहुंची। अब यह लीग हर रविवार को अलग-अलग ब्लॉकों में कराई जाएगी। लीग करीब एक माह दिसंबर के पहले सप्ताह तक चलेगी। इस मौके पर प्रो कबड्डी लीग कमेटी के पदाधिकारी मास्टर अशरफ, मास्टर सफी मोहम्मद, मास्टर हामिद हुसैन, मास्टर सूबेदार, मास्टर वसीम इम्तियाज, हाजी खान मोहम्मद, हाजी नूरदीन, मामराज, वेदराम, आबिद हुसैन दानीबास सहित एबीएस फाउंडेशन के पदाधिकारी नवीन लाठर मौजूद रहे। नवीन लाठर ने कहा कि लीग के आयोजन पर जिले के खिलाड़ियों में खास उत्साह देखने को मिल रहा है। युवाओं ने बढ़चढ़कर कबड्डी लीग में भाग लिया।  
 बाइट :- नवीन लाठर बाइट :- असलम खान संवाददाता  कासिम खान नूंह मेवात  
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.