ETV Bharat / state

नूंह में 2019 में घटी अपराधों की संख्या, पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर थपथपाई अपनी पीठ - नूंह में महिला अपराध 2019

नूंह में लूट और डकैती जैसे मामलों में कमी आई है. इसके साथ ही इस साल जिले में महिलाओं के खिलाफ अपराध भी कम दर्ज किए गए.

nuh police presented 2019 criminal records
नूंह में 2019 में घटी अपराधों की संख्या
author img

By

Published : Dec 28, 2019, 7:35 PM IST

नूंह: नए साल के आने से पहले नूंह पुलिस ने साल 2019 में हुए अपराध के आंकड़ों का ब्योरा रखा. डीएसपी धर्मबीर सिंह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस की पीठ थपथपाते नजर आए.

नूंह पुलिस ने पेश किए 2019 के आपराधिक आंकड़े
पत्रकारों से बातचीत में डीएसपी धर्मबीर सिंह ने कहा कि लूट और डकैती जैसे मामलों में कमी आई है. साथ ही उनकी माने तो पुलिस ने जमीन के खिलाफ हुए अपराध में रिकवरी भी अच्छी खासी की. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस साल जिले में महिलाओं के खिलाफ अपराध भी कम दर्ज किए गए. वहीं जो मामले सामने आए भी उनमें भी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ज्यादातर आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

नूंह में कम हुआ अपराध !

ये भी पढ़िए: पलवल: छात्र की बस और दीवार के बीच में आने से दर्दनाक मौत, ड्राइवर पर केस दर्ज

डीएसपी ने बताया कि साल 2018 में मानव विरुद्ध अपराध के915 केस दर्ज हुए थे, जिनमें से 886 केसों का निपटारा हो गया. इसी तरह साल 2019 में 1093 केस दर्ज हुए, जिनमें से 1069 केस वर्क आउट किए गए हैं. डीएसपी धर्मबीर सिंह ने बताया कि लोकसभा और विधानसभा के चुनाव इसी साल हुए. ये दोनों ही चुनाव छुटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्ण तरीके संपन्न कराए गए.

महिला अपराध में आई कमी
महिला विरुद्ध अपराध, बलात्कार, पॉक्सो एक्ट को सुलझाने में पुलिस ने पूरी तत्परता दिखाई. केसों को कम समय में सुलझाया गया. धर्मबीर सिंह ने कहा कि इस साल 8 मोस्ट वांटेड, 180 भगौड़े , 53 बेल जंपर, 17 आदतन अपराधी, 12 अपराध करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया गया है.

पुलिस ने थपथपाई पीठ
वहीं अवैध खनन, नशाखोरी के मुकदमे तो दर्ज हुए, लेकिन निपटान में भी नूंह पुलिस का प्रतिशत बहुत अच्छा रहा. धर्मबीर सिंह ने बताया कि सीएए और एनआरसी की वजह से जो विरोध हुए उसमें काफी संख्या में भीड़ जुटी, लेकिन पुलिस कानून व्यवस्था पूरी तरह कायम रखने में कामयाब रही.

नूंह: नए साल के आने से पहले नूंह पुलिस ने साल 2019 में हुए अपराध के आंकड़ों का ब्योरा रखा. डीएसपी धर्मबीर सिंह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस की पीठ थपथपाते नजर आए.

नूंह पुलिस ने पेश किए 2019 के आपराधिक आंकड़े
पत्रकारों से बातचीत में डीएसपी धर्मबीर सिंह ने कहा कि लूट और डकैती जैसे मामलों में कमी आई है. साथ ही उनकी माने तो पुलिस ने जमीन के खिलाफ हुए अपराध में रिकवरी भी अच्छी खासी की. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस साल जिले में महिलाओं के खिलाफ अपराध भी कम दर्ज किए गए. वहीं जो मामले सामने आए भी उनमें भी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ज्यादातर आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

नूंह में कम हुआ अपराध !

ये भी पढ़िए: पलवल: छात्र की बस और दीवार के बीच में आने से दर्दनाक मौत, ड्राइवर पर केस दर्ज

डीएसपी ने बताया कि साल 2018 में मानव विरुद्ध अपराध के915 केस दर्ज हुए थे, जिनमें से 886 केसों का निपटारा हो गया. इसी तरह साल 2019 में 1093 केस दर्ज हुए, जिनमें से 1069 केस वर्क आउट किए गए हैं. डीएसपी धर्मबीर सिंह ने बताया कि लोकसभा और विधानसभा के चुनाव इसी साल हुए. ये दोनों ही चुनाव छुटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्ण तरीके संपन्न कराए गए.

महिला अपराध में आई कमी
महिला विरुद्ध अपराध, बलात्कार, पॉक्सो एक्ट को सुलझाने में पुलिस ने पूरी तत्परता दिखाई. केसों को कम समय में सुलझाया गया. धर्मबीर सिंह ने कहा कि इस साल 8 मोस्ट वांटेड, 180 भगौड़े , 53 बेल जंपर, 17 आदतन अपराधी, 12 अपराध करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया गया है.

पुलिस ने थपथपाई पीठ
वहीं अवैध खनन, नशाखोरी के मुकदमे तो दर्ज हुए, लेकिन निपटान में भी नूंह पुलिस का प्रतिशत बहुत अच्छा रहा. धर्मबीर सिंह ने बताया कि सीएए और एनआरसी की वजह से जो विरोध हुए उसमें काफी संख्या में भीड़ जुटी, लेकिन पुलिस कानून व्यवस्था पूरी तरह कायम रखने में कामयाब रही.

Intro:संवाददाता नूह मेवात
स्टोरी ;- पुलिस विभाग ने रखे 2019 के आंकड़े
पुलिस विभाग ने वर्ष 2019 में अपराध के आंकड़ों में कमी आने के साथ - साथ केसों को सुलझाने में कामयाबी के आंकड़ें पत्रकारों के सम्मुख रखे। डीएसपी धर्मबीर सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि लूट , डकैती इत्यादि की वारदातों कमी दर्ज हुई। पुलिस मानती है कि सम्पति विरुद्ध अपराध में रिकवरी भी अच्छी खासी रही। उन्होंने कहा कि मानव एवं महिला विरुद्ध अपराधों में बढ़ोतरी तो हुई , लेकिन केसों का निपटान सौ फीसद रहा।
डीएसपी ने बताया कि मानव विरुद्ध अपराध के वर्ष 2018 में 915 केस दर्ज हुए , जिनमें से 886 केसों का निपटारा हो गया। इसी तरह 2019 में 1093 केस दर्ज हुए , जिनमें से 1069 केस वर्क आउट हुए। डीएसपी धर्मबीर सिंह ने बताया कि लोकसभा - विधानसभा के चुनाव इसी वर्ष हुए , जो छुटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्ण रहे। पुलिस के लिए नूह जिले में शांतिपूर्वक चुनाव सम्पन्न कराना किसी चुनौती से कम नहीं है। सीएए - एनआरसी को लेकर जो विरोध प्रदर्शन हुए उनमें उम्मीद से अधिक भीड़ जुटी , लेकिन कानून व्यवस्था पूरी तरह कायम रही। शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन नूह जिले में रहा। महिला विरुद्ध अपराध , बलात्कार , पॉक्सो एक्ट को सुलझाने में पुलिस ने पूरी तत्परता दिखाई। केसों को कम समय में सुलझाया। धर्मबीर सिंह ने कहा कि इस वर्ष आठ मोस्ट वांटेड 180 भगौड़े , 53 बेल जम्पर , 17 आदतन अपराधी , 12 अपराध करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। अवैध खनन , नशाखोरी के मुकदमे तो दर्ज हुए , लेकिन निपटान में भी नूह पुलिस का प्रतिशत बहुत अच्छा रहा। एसपी संगीता कालिया के मार्गदर्शन में नूह पुलिस 2020 में भी इलाके के लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने का हर सम्भव प्रयास करेगी। नया साल सबके जीवन में खुशहाली - तरक्की लेकर आये , यही कामना नूह पुलिस करती है। वैसे पुलिस के लिए तो कोई भी वर्ष चुनौती भरा होता है , लेकिन कानून व्यवस्था बनाये रखना , भयमुक्त माहौल आम नागरिक को देना खाकी का अहम फर्ज है। पुलिस , पब्लिक , पत्रकार सब मिलकर समाज की भलाई के लिए कार्य करेंगे तो नतीजे बेहतर होंगे। पुलिस विभाग ने नववर्ष के आगमन और वर्ष 2019 के अलविदा लेने पर पत्रकारों के साथ कड़ाके की ठंड में चाय की चुस्की लेते हुए पार्टी आयोजित की। पुलिस विभाग नूह द्वारा रखी गई , इस पार्टी में जिलेभर के पत्रकारों ने भाग लिया।
बाइट ;- धर्मबीर सिंह डीएसपी तावडू
संवाददाता कासिम खान नूह मेवात
Body:संवाददाता नूह मेवात
स्टोरी ;- पुलिस विभाग ने रखे 2019 के आंकड़े
पुलिस विभाग ने वर्ष 2019 में अपराध के आंकड़ों में कमी आने के साथ - साथ केसों को सुलझाने में कामयाबी के आंकड़ें पत्रकारों के सम्मुख रखे। डीएसपी धर्मबीर सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि लूट , डकैती इत्यादि की वारदातों कमी दर्ज हुई। पुलिस मानती है कि सम्पति विरुद्ध अपराध में रिकवरी भी अच्छी खासी रही। उन्होंने कहा कि मानव एवं महिला विरुद्ध अपराधों में बढ़ोतरी तो हुई , लेकिन केसों का निपटान सौ फीसद रहा।
डीएसपी ने बताया कि मानव विरुद्ध अपराध के वर्ष 2018 में 915 केस दर्ज हुए , जिनमें से 886 केसों का निपटारा हो गया। इसी तरह 2019 में 1093 केस दर्ज हुए , जिनमें से 1069 केस वर्क आउट हुए। डीएसपी धर्मबीर सिंह ने बताया कि लोकसभा - विधानसभा के चुनाव इसी वर्ष हुए , जो छुटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्ण रहे। पुलिस के लिए नूह जिले में शांतिपूर्वक चुनाव सम्पन्न कराना किसी चुनौती से कम नहीं है। सीएए - एनआरसी को लेकर जो विरोध प्रदर्शन हुए उनमें उम्मीद से अधिक भीड़ जुटी , लेकिन कानून व्यवस्था पूरी तरह कायम रही। शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन नूह जिले में रहा। महिला विरुद्ध अपराध , बलात्कार , पॉक्सो एक्ट को सुलझाने में पुलिस ने पूरी तत्परता दिखाई। केसों को कम समय में सुलझाया। धर्मबीर सिंह ने कहा कि इस वर्ष आठ मोस्ट वांटेड 180 भगौड़े , 53 बेल जम्पर , 17 आदतन अपराधी , 12 अपराध करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। अवैध खनन , नशाखोरी के मुकदमे तो दर्ज हुए , लेकिन निपटान में भी नूह पुलिस का प्रतिशत बहुत अच्छा रहा। एसपी संगीता कालिया के मार्गदर्शन में नूह पुलिस 2020 में भी इलाके के लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने का हर सम्भव प्रयास करेगी। नया साल सबके जीवन में खुशहाली - तरक्की लेकर आये , यही कामना नूह पुलिस करती है। वैसे पुलिस के लिए तो कोई भी वर्ष चुनौती भरा होता है , लेकिन कानून व्यवस्था बनाये रखना , भयमुक्त माहौल आम नागरिक को देना खाकी का अहम फर्ज है। पुलिस , पब्लिक , पत्रकार सब मिलकर समाज की भलाई के लिए कार्य करेंगे तो नतीजे बेहतर होंगे। पुलिस विभाग ने नववर्ष के आगमन और वर्ष 2019 के अलविदा लेने पर पत्रकारों के साथ कड़ाके की ठंड में चाय की चुस्की लेते हुए पार्टी आयोजित की। पुलिस विभाग नूह द्वारा रखी गई , इस पार्टी में जिलेभर के पत्रकारों ने भाग लिया।
बाइट ;- धर्मबीर सिंह डीएसपी तावडू
संवाददाता कासिम खान नूह मेवात
Conclusion:संवाददाता नूह मेवात
स्टोरी ;- पुलिस विभाग ने रखे 2019 के आंकड़े
पुलिस विभाग ने वर्ष 2019 में अपराध के आंकड़ों में कमी आने के साथ - साथ केसों को सुलझाने में कामयाबी के आंकड़ें पत्रकारों के सम्मुख रखे। डीएसपी धर्मबीर सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि लूट , डकैती इत्यादि की वारदातों कमी दर्ज हुई। पुलिस मानती है कि सम्पति विरुद्ध अपराध में रिकवरी भी अच्छी खासी रही। उन्होंने कहा कि मानव एवं महिला विरुद्ध अपराधों में बढ़ोतरी तो हुई , लेकिन केसों का निपटान सौ फीसद रहा।
डीएसपी ने बताया कि मानव विरुद्ध अपराध के वर्ष 2018 में 915 केस दर्ज हुए , जिनमें से 886 केसों का निपटारा हो गया। इसी तरह 2019 में 1093 केस दर्ज हुए , जिनमें से 1069 केस वर्क आउट हुए। डीएसपी धर्मबीर सिंह ने बताया कि लोकसभा - विधानसभा के चुनाव इसी वर्ष हुए , जो छुटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्ण रहे। पुलिस के लिए नूह जिले में शांतिपूर्वक चुनाव सम्पन्न कराना किसी चुनौती से कम नहीं है। सीएए - एनआरसी को लेकर जो विरोध प्रदर्शन हुए उनमें उम्मीद से अधिक भीड़ जुटी , लेकिन कानून व्यवस्था पूरी तरह कायम रही। शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन नूह जिले में रहा। महिला विरुद्ध अपराध , बलात्कार , पॉक्सो एक्ट को सुलझाने में पुलिस ने पूरी तत्परता दिखाई। केसों को कम समय में सुलझाया। धर्मबीर सिंह ने कहा कि इस वर्ष आठ मोस्ट वांटेड 180 भगौड़े , 53 बेल जम्पर , 17 आदतन अपराधी , 12 अपराध करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। अवैध खनन , नशाखोरी के मुकदमे तो दर्ज हुए , लेकिन निपटान में भी नूह पुलिस का प्रतिशत बहुत अच्छा रहा। एसपी संगीता कालिया के मार्गदर्शन में नूह पुलिस 2020 में भी इलाके के लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने का हर सम्भव प्रयास करेगी। नया साल सबके जीवन में खुशहाली - तरक्की लेकर आये , यही कामना नूह पुलिस करती है। वैसे पुलिस के लिए तो कोई भी वर्ष चुनौती भरा होता है , लेकिन कानून व्यवस्था बनाये रखना , भयमुक्त माहौल आम नागरिक को देना खाकी का अहम फर्ज है। पुलिस , पब्लिक , पत्रकार सब मिलकर समाज की भलाई के लिए कार्य करेंगे तो नतीजे बेहतर होंगे। पुलिस विभाग ने नववर्ष के आगमन और वर्ष 2019 के अलविदा लेने पर पत्रकारों के साथ कड़ाके की ठंड में चाय की चुस्की लेते हुए पार्टी आयोजित की। पुलिस विभाग नूह द्वारा रखी गई , इस पार्टी में जिलेभर के पत्रकारों ने भाग लिया।
बाइट ;- धर्मबीर सिंह डीएसपी तावडू
संवाददाता कासिम खान नूह मेवात
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.