नूंह: नए साल के आने से पहले नूंह पुलिस ने साल 2019 में हुए अपराध के आंकड़ों का ब्योरा रखा. डीएसपी धर्मबीर सिंह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस की पीठ थपथपाते नजर आए.
नूंह पुलिस ने पेश किए 2019 के आपराधिक आंकड़े
पत्रकारों से बातचीत में डीएसपी धर्मबीर सिंह ने कहा कि लूट और डकैती जैसे मामलों में कमी आई है. साथ ही उनकी माने तो पुलिस ने जमीन के खिलाफ हुए अपराध में रिकवरी भी अच्छी खासी की. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस साल जिले में महिलाओं के खिलाफ अपराध भी कम दर्ज किए गए. वहीं जो मामले सामने आए भी उनमें भी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ज्यादातर आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़िए: पलवल: छात्र की बस और दीवार के बीच में आने से दर्दनाक मौत, ड्राइवर पर केस दर्ज
डीएसपी ने बताया कि साल 2018 में मानव विरुद्ध अपराध के915 केस दर्ज हुए थे, जिनमें से 886 केसों का निपटारा हो गया. इसी तरह साल 2019 में 1093 केस दर्ज हुए, जिनमें से 1069 केस वर्क आउट किए गए हैं. डीएसपी धर्मबीर सिंह ने बताया कि लोकसभा और विधानसभा के चुनाव इसी साल हुए. ये दोनों ही चुनाव छुटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्ण तरीके संपन्न कराए गए.
महिला अपराध में आई कमी
महिला विरुद्ध अपराध, बलात्कार, पॉक्सो एक्ट को सुलझाने में पुलिस ने पूरी तत्परता दिखाई. केसों को कम समय में सुलझाया गया. धर्मबीर सिंह ने कहा कि इस साल 8 मोस्ट वांटेड, 180 भगौड़े , 53 बेल जंपर, 17 आदतन अपराधी, 12 अपराध करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया गया है.
पुलिस ने थपथपाई पीठ
वहीं अवैध खनन, नशाखोरी के मुकदमे तो दर्ज हुए, लेकिन निपटान में भी नूंह पुलिस का प्रतिशत बहुत अच्छा रहा. धर्मबीर सिंह ने बताया कि सीएए और एनआरसी की वजह से जो विरोध हुए उसमें काफी संख्या में भीड़ जुटी, लेकिन पुलिस कानून व्यवस्था पूरी तरह कायम रखने में कामयाब रही.