नूंह: गुरुग्राम और मध्य प्रदेश पुलिस के 75 हजार रुपये के इनामी बदमाश को पुलिस ने साथी सहित मुठभेड़ के बाद अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया है. एसटीएफ और फिरोजपुर झिरका पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर दोनों को दबोचने में सफलता की है. दोनों बदमाशों से पुलिस गहनता से पूछताछ करने में जुटी हुई है.
पीआरओ पुलिस अधीक्षक नूंह से प्राप्त जानकारी के अनुसार गत 25 जून को गुप्तचर की सूचना पर उप निरीक्षक बनवारीलाल थाना फिरोजपुर झिरका के नेतृत्व में गठित टीम ने मुठभेड़ के बाद गुरुग्राम से 25 हजार रुपये और नीमच मध्य प्रदेश से 50 हजार रु के घोषित इनामी बदमाश इमरान को अवैध हथियार के साथ पकड़ा है. इसके अलावा इमरान के साथी बदमाश नसीम खान उर्फ नस्सी को गिरफ्तार करने में भी सफलता हासिल की है.
मुठभेड़ के दौरान इनामी बदमाश इमरान के बाएं पैर में गोली लगी. जिसको इलाज के लिए सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा में भर्ती कराया गया है. इनामी बदमाश इमरान के कब्जे से पुलिस ने अवैध हथियार देशी तमंचा बरामद किया है. जिसके संबंध में थाना फिरोजपुर झिरका पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- फतेहाबाद पुलिस ने दो नशा तस्करों को किया काबू, 32 हजार नशे की गोलियां बरामद
दोनों अपराधियों को अखलिमपुर तिगरा-अखनाका रोड से काबू किया. घायल अपराधी ने अपना नाम इमरान पुत्र हुसैनदीन निवासी देवला और दूसरे अपराधी ने अपना नाम नसीम खान उर्फ नस्सी पुत्र अब्दुल निवासी देवला बताया. दोनों अपराधियों का कोरोना टेस्ट कराकर कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है.