ETV Bharat / state

Nuh Crime News: नूंह में 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश गिरफ्तार, कई जिलों में चोरी और हत्या के मामले दर्ज - नूंह एडिशनल एसपी उषा कुंडू

नूंह पुलिस ने चोरी और लूट के मामलों में वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम था. आरोपी पर कई जिलों में हत्या और चोरी के मामले दर्ज हैं.

nuh police arrested prize crook
nuh police arrested prize crook
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 22, 2023, 3:31 PM IST

Updated : Aug 22, 2023, 3:36 PM IST

नूंह पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. नूंह की एडिशनल एसपी उषा कुंडू ने बताया कि अपराध शाखा नूंह के निरीक्षक अमित कुमार की टीम नूंह हिंसा के आरोपियों की धरपकड़ के लिए अड़बर गांव के बस अड्डे पर मौजूद थी. उस समय उन्हें गुप्त सूचना मिली कि वसीम उर्फ बोलर अवैध हथियार लेकर हथीन रोड पर सुड़ाका जाने के लिए सवारी की तलाश में खड़ा है.

ये भी पढ़ें- नूंह में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ADGP ने अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए जरूरी दिशा निर्देश

सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी ने अपनी पहचान वसीम उर्फ बोलर के रूप में बताई. वसीम के मुताबिक वो शिकारपुर गांव नूंह का रहने वाला है. पुलिस ने जब ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने युवक की तलाशी ली तो उसके पास से एक अवैध देसी कट्टा और 1 जिंदा कारतूस बरामद हुआ. पुलिस ने आरोपी वसीम के खिलाफ थाना सदर नूंह में मुकदमा दर्ज किया है.

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि साल 2015 में उसने थाना शहर पलवल में अपहरण की एक वारदात को अंजाम दिया. इसके अलावा साल 2017 में थाना सदर तावडू में हत्या की एक वारदात को अंजाम देना कबूल किया है. एडिशनल एसपी उषा कुंडू के मुताबिक आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम था. नूंह की एडिशनल एसपी उषा कुंडू ने बताया कि आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर कई आपराधिक वारदातों को कबूला है.

ये भी पढ़ें- 8 साल की बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या करने वाले दोषी को उम्र कैद की सजा, 75 हजार रुपए का जुर्माना

एएसपी के मुताबिक पूछताछ में पता चला है कि आरोपी ने दिल्ली एनसीआर एरिया में करीब 100 मोबाइल और एलईडी सामान की दुकानों से चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है. आरोपी पर नूंह, पलवल और दूसरे जिलों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा, रिमांड के दौरान आरोपी से सख्ती से पूछताछ की जाएगी ताकि इसके साथियों को भी गिरफ्तार किया जा सके.

नूंह पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. नूंह की एडिशनल एसपी उषा कुंडू ने बताया कि अपराध शाखा नूंह के निरीक्षक अमित कुमार की टीम नूंह हिंसा के आरोपियों की धरपकड़ के लिए अड़बर गांव के बस अड्डे पर मौजूद थी. उस समय उन्हें गुप्त सूचना मिली कि वसीम उर्फ बोलर अवैध हथियार लेकर हथीन रोड पर सुड़ाका जाने के लिए सवारी की तलाश में खड़ा है.

ये भी पढ़ें- नूंह में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ADGP ने अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए जरूरी दिशा निर्देश

सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी ने अपनी पहचान वसीम उर्फ बोलर के रूप में बताई. वसीम के मुताबिक वो शिकारपुर गांव नूंह का रहने वाला है. पुलिस ने जब ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने युवक की तलाशी ली तो उसके पास से एक अवैध देसी कट्टा और 1 जिंदा कारतूस बरामद हुआ. पुलिस ने आरोपी वसीम के खिलाफ थाना सदर नूंह में मुकदमा दर्ज किया है.

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि साल 2015 में उसने थाना शहर पलवल में अपहरण की एक वारदात को अंजाम दिया. इसके अलावा साल 2017 में थाना सदर तावडू में हत्या की एक वारदात को अंजाम देना कबूल किया है. एडिशनल एसपी उषा कुंडू के मुताबिक आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम था. नूंह की एडिशनल एसपी उषा कुंडू ने बताया कि आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर कई आपराधिक वारदातों को कबूला है.

ये भी पढ़ें- 8 साल की बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या करने वाले दोषी को उम्र कैद की सजा, 75 हजार रुपए का जुर्माना

एएसपी के मुताबिक पूछताछ में पता चला है कि आरोपी ने दिल्ली एनसीआर एरिया में करीब 100 मोबाइल और एलईडी सामान की दुकानों से चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है. आरोपी पर नूंह, पलवल और दूसरे जिलों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा, रिमांड के दौरान आरोपी से सख्ती से पूछताछ की जाएगी ताकि इसके साथियों को भी गिरफ्तार किया जा सके.

Last Updated : Aug 22, 2023, 3:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.