ETV Bharat / state

महज शक में युवक ने ली अपने दोस्त की जान, पूछताछ में किये चौकाने वाले खुलासे - nuh news

पत्नी से अवैध संबंध के शक में पति ने दोस्सुत की हत्या कर दी. वारदात को सोची समझी साजिश के तहत आरोपी ने अंजाम दिया, लेकिन पुलिस की पूछताछ के आगे ज्यादा देर तक अपना आरोप छुपा नहीं पाया. ऐसे प्लान कर आरोपी ने दिया वारदात को अंजाम

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : Mar 31, 2019, 3:15 PM IST

नूंहः कहते है शक ऐसी बीमारी है जिसका कोई इलाज नहीं है और ये बीमारी अकसर कई घर उजाड़ देती है और कई बार लोगों की जान भी ले लेती है. ऐसा ही एक मामला नूंह से सामने आया है जहां एक पति से पत्नी के अवैध संबंधों के शक में एक युवक की जान ले ली.

यूं दिया वारदात को अंजाम
नूंह के वार्ड तीन स्थित नट कालोनी में 22 मार्च को मर्डर का मामला सामने आया था. मृतक सुनील यूपी के हमीरपुर जिले के दरियापुर गांव का रहने वाला है जो बीते कई दिनों से नूंह में मजदूरी करता था. जिसे नट कॉलोनी में किराये के मकान में मृत पाया गया.

सुने एसएचओ बिजेंद्र कुमार का बयान

नूंहः कहते है शक ऐसी बीमारी है जिसका कोई इलाज नहीं है और ये बीमारी अकसर कई घर उजाड़ देती है और कई बार लोगों की जान भी ले लेती है. ऐसा ही एक मामला नूंह से सामने आया है जहां एक पति से पत्नी के अवैध संबंधों के शक में एक युवक की जान ले ली.

यूं दिया वारदात को अंजाम
नूंह के वार्ड तीन स्थित नट कालोनी में 22 मार्च को मर्डर का मामला सामने आया था. मृतक सुनील यूपी के हमीरपुर जिले के दरियापुर गांव का रहने वाला है जो बीते कई दिनों से नूंह में मजदूरी करता था. जिसे नट कॉलोनी में किराये के मकान में मृत पाया गया.

सुने एसएचओ बिजेंद्र कुमार का बयान

Intro:संवाददाता नूंह मेवात।

स्टोरी ;- सुनील की हत्या के आरोपी को पुलिस ने दबोचा

पत्नी से अवैध संबंध के शक में पति छोटन ने सुनील की हत्या की थी। छोटन को शक था कि उसकी पत्नी व सुनील के बीच अवैध संबंध है। जिसके चलते छोटन ने सुनील को शराब पिलाई। सुनील के सो जाने के बाद छोटन ने रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी। शनिवार को पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी छोटन ने सुनील की हत्या का खुलासा किया। आरोपी छोटन को पुलिस ने फिरोजपुर झिरका से गिरफ्तार किया। रविवार आरोपी छोटन को कोर्ट में पेश किया जाएगा। बता दें, कि नूंह के वार्ड तीन स्थित नट कालोनी में 22 मार्च को मर्डर का मामला सामने आया था। मृतक सुनील यूपी के हमीरपुर जिले के दरियापुर गांव का रहने वाला है जो बीते कई दिनों से नूंह में मजदूरी करता था। जिसे नट कालोनी में किराये के मकान में मृत पाया गया। वार्ड तीन निवासी शहीदा के मकान में 14 मार्च को हमीरपुर जिले के जलोकर गांव के रहने वाले छोटन व उसकी पत्नी कंचन किराए पर आए। मकान मालिक शहीदा को कंचन ने बताया कि उसका भाई सुनील (मुंह बोला) के अलावा मकान में किसी और किसी का आना-जाना नहीं होगा। सुनील 21 मार्च की शाम छोटन के किराये के मकान में गया। रात को सुनील और छोटन ने शराब पी। सुबह जल्दी छोटन कमरे से बाहर चला गया। कंचन जब नींद से जगी तो सुनील को मृत देखा। रोने की आवाज सुन मकान मालिक कमरे की ओर गए तो सुनील के गले में रस्सी से कसे निशान देखे। पुलिस सूचना पाकर मौके पर पहुंंची और शव कब्जे में लिया।
एसएचओ नूंह बिजेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी छोटन को गिरफ्तार कर लिया। पत्नी से अवैध संबंध के शक में छोटन ने सुनील की रस्सी से गला दबाकर हत्या की थी। आरोपी को रविवार कोर्ट में पेश किया जाएगा।

बाइट ;- एसएचओ नूंह बिजेंद्र कुमार

संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात।
Body:संवाददाता नूंह मेवात।

स्टोरी ;- सुनील की हत्या के आरोपी को पुलिस ने दबोचा

पत्नी से अवैध संबंध के शक में पति छोटन ने सुनील की हत्या की थी। छोटन को शक था कि उसकी पत्नी व सुनील के बीच अवैध संबंध है। जिसके चलते छोटन ने सुनील को शराब पिलाई। सुनील के सो जाने के बाद छोटन ने रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी। शनिवार को पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी छोटन ने सुनील की हत्या का खुलासा किया। आरोपी छोटन को पुलिस ने फिरोजपुर झिरका से गिरफ्तार किया। रविवार आरोपी छोटन को कोर्ट में पेश किया जाएगा। बता दें, कि नूंह के वार्ड तीन स्थित नट कालोनी में 22 मार्च को मर्डर का मामला सामने आया था। मृतक सुनील यूपी के हमीरपुर जिले के दरियापुर गांव का रहने वाला है जो बीते कई दिनों से नूंह में मजदूरी करता था। जिसे नट कालोनी में किराये के मकान में मृत पाया गया। वार्ड तीन निवासी शहीदा के मकान में 14 मार्च को हमीरपुर जिले के जलोकर गांव के रहने वाले छोटन व उसकी पत्नी कंचन किराए पर आए। मकान मालिक शहीदा को कंचन ने बताया कि उसका भाई सुनील (मुंह बोला) के अलावा मकान में किसी और किसी का आना-जाना नहीं होगा। सुनील 21 मार्च की शाम छोटन के किराये के मकान में गया। रात को सुनील और छोटन ने शराब पी। सुबह जल्दी छोटन कमरे से बाहर चला गया। कंचन जब नींद से जगी तो सुनील को मृत देखा। रोने की आवाज सुन मकान मालिक कमरे की ओर गए तो सुनील के गले में रस्सी से कसे निशान देखे। पुलिस सूचना पाकर मौके पर पहुंंची और शव कब्जे में लिया।
एसएचओ नूंह बिजेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी छोटन को गिरफ्तार कर लिया। पत्नी से अवैध संबंध के शक में छोटन ने सुनील की रस्सी से गला दबाकर हत्या की थी। आरोपी को रविवार कोर्ट में पेश किया जाएगा।

बाइट ;- एसएचओ नूंह बिजेंद्र कुमार

संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात।
Conclusion:संवाददाता नूंह मेवात।

स्टोरी ;- सुनील की हत्या के आरोपी को पुलिस ने दबोचा

पत्नी से अवैध संबंध के शक में पति छोटन ने सुनील की हत्या की थी। छोटन को शक था कि उसकी पत्नी व सुनील के बीच अवैध संबंध है। जिसके चलते छोटन ने सुनील को शराब पिलाई। सुनील के सो जाने के बाद छोटन ने रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी। शनिवार को पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी छोटन ने सुनील की हत्या का खुलासा किया। आरोपी छोटन को पुलिस ने फिरोजपुर झिरका से गिरफ्तार किया। रविवार आरोपी छोटन को कोर्ट में पेश किया जाएगा। बता दें, कि नूंह के वार्ड तीन स्थित नट कालोनी में 22 मार्च को मर्डर का मामला सामने आया था। मृतक सुनील यूपी के हमीरपुर जिले के दरियापुर गांव का रहने वाला है जो बीते कई दिनों से नूंह में मजदूरी करता था। जिसे नट कालोनी में किराये के मकान में मृत पाया गया। वार्ड तीन निवासी शहीदा के मकान में 14 मार्च को हमीरपुर जिले के जलोकर गांव के रहने वाले छोटन व उसकी पत्नी कंचन किराए पर आए। मकान मालिक शहीदा को कंचन ने बताया कि उसका भाई सुनील (मुंह बोला) के अलावा मकान में किसी और किसी का आना-जाना नहीं होगा। सुनील 21 मार्च की शाम छोटन के किराये के मकान में गया। रात को सुनील और छोटन ने शराब पी। सुबह जल्दी छोटन कमरे से बाहर चला गया। कंचन जब नींद से जगी तो सुनील को मृत देखा। रोने की आवाज सुन मकान मालिक कमरे की ओर गए तो सुनील के गले में रस्सी से कसे निशान देखे। पुलिस सूचना पाकर मौके पर पहुंंची और शव कब्जे में लिया।
एसएचओ नूंह बिजेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी छोटन को गिरफ्तार कर लिया। पत्नी से अवैध संबंध के शक में छोटन ने सुनील की रस्सी से गला दबाकर हत्या की थी। आरोपी को रविवार कोर्ट में पेश किया जाएगा।

बाइट ;- एसएचओ नूंह बिजेंद्र कुमार

संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.