नूंह: सीआईए तावडू पुलिस को आधा दर्जन लूट व डकैती की योजना बनाने की वारदातों में काफी समय से फरार चल रहे पांच हजार रुपए के इनामी बदमाश को पकड़ने में कामयाबी मिली है.
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रिंसिपल मीडिया एडवाइजर बनें विनोद मेहता
सुधीर तनेजा डीएसपी ने बताया कि तावडू अपराध शाखा के प्रभारी सत्य प्रकाश ने शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली कि बावला निवासी मुशाहिद उर्फ मूसा निवासी बावला जिस पर पांच हजार रुपए का इनाम है और तावडू सदर थाने में मुकदमा नंबर 363 का आरोपी है वो अपने गांव में घर पर ही मौजूद है. यदि दबिश दी जाए तो आरोपी को काबू किया जा सकता है.
सूचना के मुताबिक पुलिस आरोपी के घर पर दबिश देने पहुंची जहां पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें- इस बीजेपी नेता ने पार्टी छोड़कर किया किसान आंदोलन का समर्थन, बोले- जब जागे-तब सवेरा
डीएसपी ने बताया कि तावडू सीआईए पुलिस के मुताबिक आरोपी बदमाश ने थाना शहर नूंह,थाना सदर गुरुग्राम, थाना डीएलएफ फेज 2 गुरुग्राम में लूट की वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है. वहीं आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है, जिसमें कई अन्य वारदातों का खुलासा होने की भी संभावना हैं. बदमाश को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया.