नूंह: ओएलएक्स पर सस्ती गाड़ियों का विज्ञापन डालकर लूटपाट करने वाले गिरोह से पुलिस ने सख्ती से निपटने की तैयारी कर ली है. नवनियुक्त एसपी नरेंद्र सिंह बिजारनियां ने जिले के सभी थाना प्रबंधकों को दिशा निर्देश दिए हैं कि सार्वजनिक स्थानों व एक राज्य से दूसरे राज्य की सीमा को जोड़ने वाले स्थानों पर ओएलएक्स अपराध को लेकर जागरूक करने के लिए बोर्ड लगाए जाएं.
नूंह एसपी के आदेश पर सभी थाना प्रबंधकों ने अमल करना करना दिया है . राजस्थान से हरियाणा सीमा में प्रवेश करते ही सुनहेड़ा बॉर्डर पर आपको इन दिनों ओएलएक्स ठगी के मामले में लोगों को जागरूक करता हुआ एक बोर्ड दिखाई पड़ेगा.
इसके अलावा जिले के बहुत सारे सार्वजनिक स्थानों पर ऐसे बोर्ड लगाए गए हैं. वहीं राजस्थान पुलिस ने भी लोगों को जागरूक करने के लिए पहले ही जगह-जगह बोर्ड लगवाए हुए हैं, लेकिन बावजूद इसके ओएलएक्स पर ठगी के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे थे.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन: कई दिनों से नहीं जले इन घरों में चूल्हे, भूखे पेट सोने को मजबूर हैं गरीब
वहीं, हरियाणा पुलिस ने दूरदराज राज्यों की गाड़ी का नंबर देखकर उसमें बैठे लोगों से पूछताछ करनी भी शुरू कर दी है. ताकि दूरदराज इलाकों से आने वाले लोग ठगी का शिकार होने से बच सकें.
आपको बता दें कि ओएलएक्स पर विज्ञापन डाल कर लोगों को लूटने के सबसे ज्यादा मामले हरियाणा के नूंह जिले और राजस्थान के भरतपुर जिले से आए हैं. कुछ वारदात राजस्थान के अलवर जिले में भी हैं.