नूंह: रमजान का पाक और अव्वल महीना मंगलवार से शुरू हो चुका है. इस बार नूंह में रमजान के पवित्र महीने में बहुत कुछ बदला-बदला नजर आ रहा है. कोरोना महामारी के चलते की मस्जिदों से लेकर बाजारों में भीड़ नजर नहीं आ रही. हालांकि शाम को इफ्तारी के समय एवं सुबह सेहरी के समय थोड़ी चहल पहल देखने को मिलती है.
कोरोना काल को देखते हुए स्थानीय विधायक आफताब अहमद ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से चंडीगढ़ में मुलाकात कर नाइट कर्फ्यू के समय में बदलाव की मांग की थी. विधायक आफताब अहमद के छोटे भाई एवं पीसीसी (प्रदेश कांग्रेस कमेटी) सदस्य मेहताब अहमद ने कहा कि मुख्यमंत्री से 10:30 बजे से सुबह 4 बजे टाइम बदलने की मांग की थी.
मेहताब ने कहा कि सीएम मनोहर लाल ने उस मांग को पूरी तरह नहीं माना लेकिन रात को नाइट कर्फ्यू 10 से सुबह 5 बजे तक कर दिया. ताकि तरावीह की नमाज के साथ साथ सेहरी में रोजेदारों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो. मेहताब अहमद ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार जताते हुए कहा कि 1 घंटे में बदलाव का मुस्लिम समाज के लोगों को या नमाज पढ़ने में किसी प्रकार की कोई बाधा नहीं रहेगी.
रोजेदारों ने कहा कि लॉक डाउन के नियमों का पूरी तरह से पालन किया जाएगा. कुल मिलाकर इस महीने में मुस्लिम समाज के लोग बुराइयों को त्याग कर अच्छाइयों की तरफ तेजी से बढ़ते हैं और साल भर के 12 महीनो में यह महीना सबसे अव्वल माना जाता है. इसलिए कोई भी रोजेदार इस महीने में चूक नहीं कर करना चाहता. रोजेदार तरह-तरह के फल एवं लजीज व्यंजन रोजा इफ्तार के लिए खरीदते हैं. ज्यादा से ज्यादा खर्च भी मुस्लिम समाज के लोग इसी बरकत वाले महीने में ही करते हैं.