ETV Bharat / state

जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाने का नूंह के लोगों ने किया स्वागत, बोले- मोदी ने वादा निभाया - वायदा

सोमवार को भाजपा ने अपना चुनावी वादा पूरा करते हुए कश्मीर से धारा 370 को खत्म कर दिया है. इसी फैसले का नूंह की जनता ने भी स्वागत किया है.

धारा 370 (डिजाइन फोटो)
author img

By

Published : Aug 5, 2019, 7:21 PM IST

नूंह: भाजपा सरकार ने जैसे ही जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने का फैसला लिया. वैसे ही संसद से लेकर विधानसभा सत्र ही नहीं मुस्लिम बहुल जिला नूंह के लोगों ने भी सरकार के फैसले का स्वागत किया है. नूंह जिले के लोगों के मुताबिक लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाकर भाजपा ने जम्मू-कश्मीर के हालात को बेहतर बनाने की कोशिश की है.

धारा 370 हटाने से नूंह के लोग खुश

लोगों ने कहा कि भाजपा ने साल 2014 के चुनाव के दौरान लोगों से धारा 370 हटाने का वायदा किया था, जिसे उन्होंने निभा दिया है. लोगों ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में अमन-चैन होना चाहिए. साथ ही आतंकवादी गतिविधियों में शामिल लोगों को सबक सिखाया जाए.

नूंह: भाजपा सरकार ने जैसे ही जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने का फैसला लिया. वैसे ही संसद से लेकर विधानसभा सत्र ही नहीं मुस्लिम बहुल जिला नूंह के लोगों ने भी सरकार के फैसले का स्वागत किया है. नूंह जिले के लोगों के मुताबिक लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाकर भाजपा ने जम्मू-कश्मीर के हालात को बेहतर बनाने की कोशिश की है.

धारा 370 हटाने से नूंह के लोग खुश

लोगों ने कहा कि भाजपा ने साल 2014 के चुनाव के दौरान लोगों से धारा 370 हटाने का वायदा किया था, जिसे उन्होंने निभा दिया है. लोगों ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में अमन-चैन होना चाहिए. साथ ही आतंकवादी गतिविधियों में शामिल लोगों को सबक सिखाया जाए.

Intro: संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- जम्मू - कश्मीर में धारा 370 हटाने को लेकर जनता की प्रतिक्रिया
भाजपा सरकार ने जैसे ही जम्मू - कश्मीर से धारा 370 हटाने का का फैसला लेते हुए अमलीजामा पहनाया तो संसद से लेकर विधानसभा सत्र ही नहीं मुस्लिम बाहुल्य जिला नूंह के लोगों ने भी सरकार के फैसले का स्वागत किया है। लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाकर भाजपा ने जम्मू - कश्मीर के हालात को बेहतर बनाने की कोशिश की है। नूंह जिले के लोगों के मुताबिक भाजपा ने वर्ष 2014 के चुनाव के दौरान लोगों से धारा 370 हटाने का वायदा किया था , जिसे उन्होंने निभा दिया है। लोगों के मुताबिक अमन - चैन जम्मू - कश्मीर में बरकरार रहे , साथ ही आतंकवादी गतिविधियों में शामिल लोगों को सबक सिखाया जा सके , इसके लिए केंद्र सरकार का यह सराहनीय कदम है। नूंह जिले के लोग जम्मू - कश्मीर के हालात पर क्या प्रतिक्रिया दे रहे हैं आप खुद ही सुन लीजिये।
बाइट;- नदीम सलम्बा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच मीडिया इंचार्ज हरियाणा
बाइट;- नफीस अहमद ग्रामीण
बाइट;- ईसा ग्रामीण
बाइट;- पप्पू ग्रामीण
बाइट;- ग्रामीण
बाइट;- अजय शर्मा ग्रामीण
बाइट;- अजय पंडित ग्रामीण
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवातBody: संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- जम्मू - कश्मीर में धारा 370 हटाने को लेकर जनता की प्रतिक्रिया
भाजपा सरकार ने जैसे ही जम्मू - कश्मीर से धारा 370 हटाने का का फैसला लेते हुए अमलीजामा पहनाया तो संसद से लेकर विधानसभा सत्र ही नहीं मुस्लिम बाहुल्य जिला नूंह के लोगों ने भी सरकार के फैसले का स्वागत किया है। लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाकर भाजपा ने जम्मू - कश्मीर के हालात को बेहतर बनाने की कोशिश की है। नूंह जिले के लोगों के मुताबिक भाजपा ने वर्ष 2014 के चुनाव के दौरान लोगों से धारा 370 हटाने का वायदा किया था , जिसे उन्होंने निभा दिया है। लोगों के मुताबिक अमन - चैन जम्मू - कश्मीर में बरकरार रहे , साथ ही आतंकवादी गतिविधियों में शामिल लोगों को सबक सिखाया जा सके , इसके लिए केंद्र सरकार का यह सराहनीय कदम है। नूंह जिले के लोग जम्मू - कश्मीर के हालात पर क्या प्रतिक्रिया दे रहे हैं आप खुद ही सुन लीजिये।
बाइट;- नदीम सलम्बा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच मीडिया इंचार्ज हरियाणा
बाइट;- नफीस अहमद ग्रामीण
बाइट;- ईसा ग्रामीण
बाइट;- पप्पू ग्रामीण
बाइट;- ग्रामीण
बाइट;- अजय शर्मा ग्रामीण
बाइट;- अजय पंडित ग्रामीण
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवातConclusion: संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- जम्मू - कश्मीर में धारा 370 हटाने को लेकर जनता की प्रतिक्रिया
भाजपा सरकार ने जैसे ही जम्मू - कश्मीर से धारा 370 हटाने का का फैसला लेते हुए अमलीजामा पहनाया तो संसद से लेकर विधानसभा सत्र ही नहीं मुस्लिम बाहुल्य जिला नूंह के लोगों ने भी सरकार के फैसले का स्वागत किया है। लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाकर भाजपा ने जम्मू - कश्मीर के हालात को बेहतर बनाने की कोशिश की है। नूंह जिले के लोगों के मुताबिक भाजपा ने वर्ष 2014 के चुनाव के दौरान लोगों से धारा 370 हटाने का वायदा किया था , जिसे उन्होंने निभा दिया है। लोगों के मुताबिक अमन - चैन जम्मू - कश्मीर में बरकरार रहे , साथ ही आतंकवादी गतिविधियों में शामिल लोगों को सबक सिखाया जा सके , इसके लिए केंद्र सरकार का यह सराहनीय कदम है। नूंह जिले के लोग जम्मू - कश्मीर के हालात पर क्या प्रतिक्रिया दे रहे हैं आप खुद ही सुन लीजिये।
बाइट;- नदीम सलम्बा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच मीडिया इंचार्ज हरियाणा
बाइट;- नफीस अहमद ग्रामीण
बाइट;- ईसा ग्रामीण
बाइट;- पप्पू ग्रामीण
बाइट;- ग्रामीण
बाइट;- अजय शर्मा ग्रामीण
बाइट;- अजय पंडित ग्रामीण
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.